Subscribe for notification
ट्रेंड्स

खुली जीप में अभिवाद, राजस्थानी पगड़ी और बोली से मोदी ने लोगों को रिझाया

संवाददाताः संतोष कुमाार दुबे

जयपुरः हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को अचम्भित कर दिया। पीएम मोदी राजस्थान में बीजेपी सरकार के शासन का एक वर्ष पूरा होने के मौके पर जयपुर के नजदीक ददिया में आयोजित समारोह में अलग अंदाज में शामिल होने पहुंचे। आम तौर पर सुरक्षा के मद्देनजर मंच के पीछे बनाये जाने वाल वीआईपी मार्ग से मंच पर पहुंचने वाले पीएम मोदी यहां दर्शकों के बीच से गुजरते हुए मंच पर पहुंचे।

पीएम मोदी ददिया में आयोजित समारोह में दर्शकों के बैठने के लिए बनाएं गए पंडाल से होते हुए मंच पर पहुंचे और वह भी खुली जीप में। पीएम मोदी खुली जीप पर सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए, जब मंच की ओर बढ़ रहे, तो दर्शकों की खुशी और उनका उत्साह देखते ही बन रहा था।  पूरा पंडाल मोदी-मोदी के नारों और जय श्रीराम नाद से गूंज रहा था। इस दौरान लोग पीएम मोदी की एक झकल पाने के लिए उतावले नजर आए। क्या आम और क्या खास सभी अपनी सीट से खड़ा होकर पीएम मोदी को निरेखने लगे।

इस दौरान पीएम मोदी के साथ जीप पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूदे। पीएम मोदी ने इस समारोह के लिए राजस्थानी भेष-भूषा का चयन किया था। उन्होंने माथे पर राजस्थानी सफा बांध रखी थी। इसके साथ ही उन्होंने सफेद कुर्ता-पायजामा और जॉकेट पहन रखे था। पीएम मोदी को देख कर ऐसा लग रहा था, जैसे वह पूरी तरह से राजस्थानी रंग में रंग जाने के इरादे से आए थे।

इस समारोह में राजस्था और मध्य प्रदेश के बीच सिंचाई और पेय जल की सममस्या को दूर करने के लिए पार्वती कालीसिंध और चंबल एककीकृत ईआरसीपी परियोजना को लेकर समझौता ज्ञापन (एमओयू) को अंतिम रूप दिया जाना था। इस वजह से मंच पर चार कलश स्थापित किये गये थे। इनमें से तीन कलशों में पार्वती, कालीसिंध और चंबल नदी का जल भरा हुआ था, जबकि चौथा कलश राम सेतु संंकल्प कलश खाली था, जिसे पीएम मोदी ने दोनों राज्यों के बीच जल परियोजना का सफल समझौता होने के प्रतीक के तौर पर भरा। पीएम मोदी ने सबसे पहले चंबल नदी का जल राम सेतु संकल्प कलश में भरा, इसके बाद कावीसिंध और फिर पार्वती नदी का जल राम सेतु संकल्प कलश में डाला।

इस समारोह में दोनों राज्यों के मंत्री और काफी जन प्रतिनिधि में भी शामिल हुए थे। इस वजह से यहां जम महाकाल और जय गोविंद देव के जयकारे भी गूंजे। समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। आला अधिकारियों के साथ ही चार हजार से अधिक पुुलिसकर्मी पंडाल के ईर्द-गिर्द तैनात थे। वहीं एसपीजी के जवानों ने मंच के समीप की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रखा। एक अनुमान के अनुसार एक लाख से ज्यादा लोग अपने प्रिये नेता को सुनने और उनकी एक झलक पाने के लिए यहां पहुंचे थे।

पीएम मोदी ने यहां पर राजस्थानी बोले पर लोगों को नमस्कार कर अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि सभी ने महारो राम-राम। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान राजस्थान की पूुर्व सीए वसुंंधरा राजे सिंधिया, भैरो सिंह शेखावत और जसवंत सिंह का भी उल्लेख किया। आपको बता दें कि इस दौरान वसुंधरा राजे सिंधिया मंच पर भी मौजूद थींं।

General Desk

Recent Posts

रविवार से शुरू होगा हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम, इजरायल कैबिनेट ने दी मंजूरी, पहले फेज में 33 बंधकों को रिहा करेगा हमास

यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…

6 hours ago

महाकुंभ में यूपी के हर जिले पर बरस रही हैं ‘लक्ष्मी’, हर छोटे-बड़े कारीगरों को मिला काम, 10 हजार करोड़ रुपये के ज्यादा का आर्डर

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था और धार्मिक संस्कृतिक का मेला लगा हुआ है। 13 जवरी से शुरू हुआ…

7 hours ago

केजरीवाल सरकार ने विश्वविद्यालय विशेष बस सेवा बंद की, कभी भी छात्रों को सुविधाएं देने पर नहीं किया विचारः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…

18 hours ago

बीजेपी का संकल्प पत्रः पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर, होली-दिवाली में एक-एक सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…

18 hours ago

पूरी तरह कामयाब नहीं हुई SpaceX के स्टारशिप की 7वीं टेस्टिंग, बूस्टर लॉन्चपैड पर वापस आयास लेकिन स्पेसशिप में ऑक्सीजन लीक, आसमान में हुआ ब्लास्ट

विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…

1 day ago

बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज जारी करेगी संकल्प पत्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…

1 day ago