संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः AAP ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी। आम आदमी पार्टी की चौथी लिस्ट में 38 नाम हैं। सूची के अनुसार प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे, जबकि मौजूदा CM आतिशी को कालकाजी से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश, सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती से चुनाव लड़ेंगे।
आपको बता दें कि आप ने सभी 70 सीटों पर कैंडिडेट घोषित कर दिया है। पार्टी की ओर से जारी पहली लिस्ट में 11, दूसरी लिस्ट में 20, तीसरी लिस्ट में एक कैंडीडेट का नाम था।
इससे पहले आप आदमी पार्टी ने 13 दिसंबर को तीसरी लिस्ट जारी की थी। इसमें सिर्फ एक कैंडीडेट का नाम था। आप ने तरुण यादव को नजफगढ़ से उम्मीदवार बनाया है। नजफगढ़ सीट पर पहले दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत काबिज थे, जिन्होंने पिछले महीने आप से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया था।
आप ने 09 दिसंबर को 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में जारी की थी और 17 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए थे तथा तीन प्रत्याशियों की सीट बदली गई थी। पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे। पहले वे पटपड़गंज से चुनाव लड़ते थे। AAP ने UPSC टीचर अवध ओझा को पटपड़गंज से उतारा है। ओझा ने 02 दिसंबर को ही पार्टी जॉइन की थी।
चर्चित चेहरे में AAP ने तिमारपुर से मौजूदा विधायक दिलीप पांडेय का टिकट काट दिया। उनकी जगह बीजेपी से AAP में शामिल हुए सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को उम्मीदवार बनाया गया है।
वहीं, AAP ने 21 नवंबर को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। लिस्ट में 11 नाम हैं। इनमें से छह नेता ऐसे हैं, जो BJP या कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए हैं। ब्रह्म सिंह तंवर, बीबी त्यागी और अनिल झा ने हाल ही में BJP छोड़ी थी। वहीं जुबैर चौधरी, वीर सिंह धींगान और सुमेश शौकीन कांग्रेस से आप में आए हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। इलेक्शन कमीशन मौजूदा सदन के पांच साल के कार्यकाल के खत्म होने की तारीख से पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराता है।
यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था और धार्मिक संस्कृतिक का मेला लगा हुआ है। 13 जवरी से शुरू हुआ…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…
विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…