Subscribe for notification
ट्रेंड्स

शोमैन की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी: राज कपूर देरी से आए, तो रविंद्र जैन ने बना दी धुन, मैं देर करता नहीं, देर हो जाती हैं

मुबईः आज 14 दिसंबर है और दिन एक ऐसे अभिनेता का जन्मदिन है, जिसे भारतीय सिनेमा के शोमैन कहा जाता है। राज कपूर ऐसी शख्सियत थे, जिनके बारे में बहुत सारे किस्से मशहूर हैं। शोमैन की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर आज हम आपको कुछ ऐसे ही किस्सों से रूबरू करवाने जा रहे हैं।

गायक-संगीतकार सतीश देहरा के मुताबिक अक्सर राज साहब किसी भी कार्यक्रम में देर से ही पहुंचते थे। जब कार्यक्रम के आयोजक देर से आने का कारण पूछते थे, तो राज साहब कहते थे कि मैं देर करता नहीं, देर हो जाती है। राज साहब की इसी बात पर रवींद्र जैन ने फिल्म ‘हिना’ का एक गीत तैयार कर दिया

आपको बता दें कि फिल्म ‘हिना’ राज कपूर साहब डायरेक्ट करने वाले थे, लेकिन उनकी मृत्यु के बाद इस फिल्म को उनके बड़े बेटे रणधीर कपूर ने डायरेक्ट की थी। इस फिल्म के कई गाने राज कपूर साहब पहले ही फाइनल कर चुके थे। उसी में से एक गीत है, ‘मैं देर करता नहीं देर हो जाती है’ भी है। गायक-संगीतकार सतीश देहरा कहते हैं- इस गीत को सुरेश वाडकर और लता मंगेशकर जी के साथ मुझे भी गाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था।

सतीश देहरा बताते हैं कि राज कपूर साहब के बाद वैसा किसी का नाम जेहन में नहीं आएगा, युगों -युगों तक ऐसा इंसान नहीं आएगा। उनके बारे में दादू (रवींद्र जैन) कहा करते थे कि राज साहब संगीत के बड़े ज्ञाता थे। वे हर गाने गुनगुनाते थे। उनके घर पर म्यूजिक के टीचर आते थे। उनसे संगीत के रागों के बारे में चर्चा करते थे।

जब राज साहब ने ‘राम तेरी गंगा मैली’ की घोषणा की तो फिल्म के शीर्षक को लेकर बहुत असमंजस में थे। उनको लगा कि गंगा को मैली कैसे बता सकते हैं। उनके मन में सवाल यह था कि क्या लोग इस शीर्षक को स्वीकार करेंगे? तब रवींद्र जैन ने मुखड़ा बनाया कि ‘राम तेरी गंगा मैली हो गई पापियों के पाप धोते धोते’। यह मुखड़ा सुनते ही राज साहब गदगद हो गए। उन्हें लगा कि अब इस फिल्म के साथ सही न्याय कर पाऊंगा।

राज कपूर साहब को ‘राम तेरी गंगा मैली’ बनाने की प्रेरणा रवींद्र जैन के गाए गीत ‘एक राधा एक मीरा’ से मिली थी। सतीश देहरा बताते हैं- दिल्ली के एक कार्यक्रम में रवींद्र जैन ने एक गीत ‘एक राधा एक मीरा’ गाया था। उस कार्यक्रम में राज कपूर साहब भी मौजूद थे। गीत सुनने के बाद राज साहब ने दिव्या जी (रविंद जैन की पत्नी) से पूछा था कि किस फिल्म का गीत है। उन्होंने कहा था कि यह किसी फिल्म का गीत नहीं बल्कि उनका खुद का सॉन्ग है। उसी गाने से प्रभावित होकर राज साहब ने ‘राम तेरी गंगा मैली’ की कहानी लिखी थी।

‘राम तेरी गंगा मैली’ के समय ही रवींद्र जैन रामानंद सागर के रामायण के लिए गीत रिकॉर्ड कर चुके थे। सतीश देहरा बताते हैं- दादू ने कहा था कि एक बार उन्होंने राज साहब को रामानंद सागर साहब के ‘रामायण’ का गीत सुना दिया था। राज साहब बहुत खुश और चिंतित भी हुए। उन्हें लगा कि रामायण के लिए इतना अच्छा गीत बना दिए तो उनकी फिल्म के लिए रोमांटिक गीत कैसे बना पाएंगे?

राज साहब दादू को कश्मीर लेकर गए। दादू को लगा कि राज साहब वहां म्यूजिक की सीटींग करेंगे, लेकिन एक हफ्ते तक म्यूजिक सीटींग की बात तक नहीं हुई। तब दादू ने राज साहब म्यूजिक सीटींग करने की बात याद दिलाई। राज साहब बोले कि म्यूजिक तो मुंबई में ही करेंगे। यहां इसलिए लेकर आया था कि ताकि रामायण दिमाग से निकल जाए और रोमांटिक गाने बना सकें।

General Desk

Recent Posts

केजरीवाल सरकार ने विश्वविद्यालय विशेष बस सेवा बंद की, कभी भी छात्रों को सुविधाएं देने पर नहीं किया विचारः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…

9 hours ago

बीजेपी का संकल्प पत्रः पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर, होली-दिवाली में एक-एक सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…

9 hours ago

पूरी तरह कामयाब नहीं हुई SpaceX के स्टारशिप की 7वीं टेस्टिंग, बूस्टर लॉन्चपैड पर वापस आयास लेकिन स्पेसशिप में ऑक्सीजन लीक, आसमान में हुआ ब्लास्ट

विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…

20 hours ago

बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज जारी करेगी संकल्प पत्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…

20 hours ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, केंद्र सरकार ने 8वां वेतन आयोग बनाने की मंजूरी दी, 2026 से लागू होगा

दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने गुरुवार को आठवें…

1 day ago

चुनावी हलफनामा और वेतन को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करें केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद के चुनावी हलफनामे को लेकर उन पर…

1 day ago