संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह आलोक कुमार ने शनिवार को कहा कि सेवा ही वो कार्य है, जिससे समाज में असमानता की खाई को कम किया जा सकता है। सेवा भारती की ओर से यहां आयोजित सेवा सम्मान 2024 समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये इक ईश्वरीय कार्य है जिसमें समाज के हर वर्ग को जुड़ना चाहिए। सेवा भारती को अगले वर्ष चार गुना ज्यादा लोगों को सेवा सम्मान देना चाहिए, ताकि सेवाभावियों का उत्साह कई गुणा बढ़ जाए।
डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित सेवा सम्मान समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि, आरएसएस के सह सरकार्यवाह आलोक कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। वहीं, जय भारत मारुति लिमिटेड (JBM) के सीएमडी सुरेन्द्र आर्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
आलोक कुमार ने कहा कि भारत में मानवता की सेवा करने वाले बंधु इस मंच से एक साथ इस कुंभ में मिले हैं इसके लिए सभी को साधुवाद । संघ के शताब्दी वर्ष में अगले वर्ष आप इस कार्य को और बड़े स्तर पर पहुंचना चाहिए और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होना चाहिए, जिससे सेवा से जुड़ने वाले महानुभावों को ऊर्जा एवं दिशा मिले।विभिन्न क्षेत्रों में सेवा के होने वाले कार्यों को जोड़ने के इस कार्य में सेवा भारती को अग्रणी रूप से कार्यरत रहना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि पुराणों में कहा गया है कि परोपकार करना पुण्य है और दूसरों को परेशान करना पाप है। उन्होंने कहा कि जो लोग किसी चीज से वंचित हैं, उसे प्राप्त करवाना पुण्य का काम है। सेवा भारती का मानना है कि व्यक्तिगत स्तर पर सेवा की जानी चाहिए और इसमें समरसता का भाव होना चाहिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह जी ने कहा कि सेवाभारती समाज में उपेक्षित एवं वंचित वर्गों के उत्थान के जिस कार्य में लगी है उससे नि:संदेह भारत को पुन: विश्वगुरू बनने और समावेशी भारत बनाने में सहयोग प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि सरकारों के साथ राष्ट्र के जागृत लोगों को भी समाज के समावेशी विकास में कार्य करना पड़ेगा। एकात्म मानवतावाद एवं अंत्योत्य के जिन विचारों के साथ सेवा भारती के कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं वो निसंदेह सराहनीय है। उन्होंने सभी सम्मान प्राप्त विभूतियों को बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि सेवा भारती द्वारा सेवा सम्मान के माध्यम से ऐसे महानुभावों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया जाता है जो समाज सेवा को अपने जीवन का ध्येय बना चुके है। इस वर्ष 10 श्रेणियों में 25 लोगों को सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।
जिन विभूतियों को सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया, उनमें बद्री भगत झण्डेवाला टेम्पल सोसाइटी एवं स्व. श्री सुभाष गुप्ता (मरणोपरांत) को सेवा रत्न से सम्मानित किया गया। श्री यशपाल गुप्ता, श्री वेद कुमार वढ़ेरा, श्री तुषार गुप्ता, सरदार श्री हरमनजीत सिंह, श्री अजय गुप्ता, पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड, श्री सत्यभूषण जैन, डॉ. संजय सचदेवा, भाऊराव देवरस सेवा न्यास, श्री साहिल मेंदीरत्ता, श्रीमती सान्या मेंदीरत्ता, श्री संजय दत्ता, श्रीमती सीमा गुप्ता, श्री सौरभ गर्ग, जादूगर सम्राट शंकर, श्री बजरंग लाल अग्रवाल, श्री गोपाल वर्मा, श्री राकेश गुप्ता, श्री संजीव मोंघा, श्री सुभाष चंदर अग्रवाल, श्रीमती अंजू जैन, श्रीमती अलका बैगानी तथा सरदार श्री नरेन्द्र सिंह चहल को सेवा भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया।
सेवा भारती समाज में विभिन्न सेवा प्रकल्पों का संचालन करने वाली संस्था हैं। सेवा भारती 1979 से समाज सेवा में कार्यरत है। सेवा भारती द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, स्वरोजगार, महिला स्वावलंबन, कुष्ट निवारण, अनाथ बच्चों की देखभाल और बालवाड़ी सहित अनेक सेवा कार्य किए जा रहे है। सेवा भारती देश भर में 1 लाख 80 हजार सेवा कार्यों के माध्यम से समाज में विभिन्न स्तर पर सेवा प्रदान करती है।
यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था और धार्मिक संस्कृतिक का मेला लगा हुआ है। 13 जवरी से शुरू हुआ…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…
विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…