Subscribe for notification
ट्रेंड्स

रिपोर्ट की भूमिका निभाते दिखे राहुल गांधी, मोदी-अडानी का मुखौटा लगाए सांसदों को लिया इंटरव्यू, पूछा…आपकी पार्टनरशिप कब से चल रही हैं, सांसद बोले…सालों से

दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को संसद परिसर में अलग रंग में नजर आए। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी यहां रिपोर्टर की भूमिका निभाते हुए दिखे। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडाणी का मुखौटा लगाये विपक्ष के दो सांसदों से बातचीत की और मोदी-अडाणी के संबंध, अमित शाह की भूमिका और संसद न चलने को लेकर आठ सवाल पूछे।

कांग्रेस ने इस बातचीत का 1.19 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने गौतम अडाणी का और NCP शरद पवार के सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल ने प्रधानमंत्री मोदी का मुखौटा पहले हुए दिखाई दे रहे हैं।

अब आइए आपको बताते हैं राहुल के सवाल और मुखौटा पहने सांसदों का जवाबः ​​​​​​

राहुल गांधी: हाथ में मोबाइल लेकर रिकॉर्ड करते हुए पूछते हैं… आज कल क्या हो रहा है भाई?

अडाणी का मुखौटा पहने सांसद: मोदी का मुखौटा पहने सांसद की पीठ थपथपाते हुए… आजकल मैं जो भी बोलता हूं, ये करता है।

राहुल गांधी: आप क्या करते हो? आप क्या चाहते हो?

अडाणी का मुखौटा पहने सांसद: कुछ भी चाहता हूं। एयरपोर्ट चाहिए…कुछ भी चाहिए

राहुल गांधी: अगला आप क्या लेने की कोशिश कर रहे हो?

अडाणी का मुखौटा पहने सांसद: मोदी का मुखौटा पहने सांसद की पीठ थपथपाते हुए…हमारी मीटिंग आज शाम को है। ये भाई है अपना।

इस पर राहुल और वहां मौजूद सांसद जोर से हंसे…

बगल में खड़े एक अन्य सांसद ने कहा कि भैया, ये पार्लियामेंट को छोड़ देना…इस पर अडाणी का मुखौटा पहने सांसद ने कहा- वो देखते हैं।

राहुल गांधी: आप अपने रिश्ते के बारे में बताइए?

मुखौटा पहने सांसद: हम दोनों सब मिलकर करेंगे।

राहुल गांधी: आपकी कबसे पार्टनरशिप चल रही है?

मुखौटा लगाए सांसद: मोदी का मुखौटा लगाए सांसद का हाथ पकड़े हुए बोले- सालों साल से।

राहुल गांधी: फ्यूचर कैसा है?

अडाणी का मुखौटा लगाए सांसद: मैं इंडिया हूं।

राहुल गांधी: ये पार्लियामेंट क्यों नहीं चलने दे रहे?

अडाणी का मुखौटा लगाए सांसद : अमित भाई से पूछना पड़ेगा। मैं जो भी बोलता हूं, ये (मोदी का मुखौटा लगाए सांसद का कंधा ठोकते हुए) करते हैं।

राहुल गांधी: ये आजकल (मोदी का मुखौटा लगाए सांसद की ओर देखकर) कम बोलते हैं।

अडाणी का मुखौटा लगाए सांसद: ये आजकल थोड़ा टेंशन में हैं।

इसके बाद एक बार फिर से राहुल समेत सभी सांसद जोर से हंसते हैं और संसद की ओर चले जाते हैं।

उधर, बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि आज वरिष्ठ नेता संसद में मुखौटा पहनकर खड़े होते हैं और प्रधानमंत्री के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं… वे देश के लोकतंत्र का सम्मान करना नहीं जानते… हताश, निराश, थके हुए, अस्तित्वहीन नेताओं का समूह कांग्रेस बन गया है और इनसे जुड़ी विपक्षी पार्टियां भी धीरे-धीरे अलग हो रही हैं। इनको देश के उद्योगपति नहीं चाहिए, इन्हें विदेश के उद्योगपति चाहिए। इन्हें जॉर्ज सोरोस चाहिए जो भारत में अस्थिरता पैदा करें।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सदन के बाहर जॉर्ज सोरोस रिपोर्ट पर कहा कि सोरोस का मामला संसद में उठ चुका है। इसे और भी लोग उठाना चाहते हैं। अभी संसद चल रही है, इसलिए मैं इसका डिटेल सदन के बाहर नहीं कहूंगा। हम चाहते हैं कि पार्लियामेंट अच्छी तरह चले। जो रिपोर्ट पब्लिक डोमेन में आई है, इसमें जो तथ्य हैं, वो सबके सामने हैं। इसमें गंभीर आरोप हैं।

रिजिजू ने कहा कि मैं किसी नेता का नाम नहीं लेना चाहता। जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन से जुड़ी हुई कई और ताकतें हैं, जो भारत के खिलाफ काम कर रही हैं। भारत के सांसद हों या आम नागरिक हों, सबको देश के लिए काम करना और देश के खिलाफ काम करने वालों के खिलाफ लड़ना है। इसमें कोई पाठ पढ़ाने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। मेरी बस इतनी ही अपील है कि हम एकजुट रहें, देश विरोधी ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ें।

इस पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि सरकार आपकी है, जांच करवा लीजिए। जिस रिपोर्ट को एक दिन कोट आपने (सरकार ने) कोट किया था, इसके लिए उसने (सोरोस) कहा कि कहां से इसे कोट कर दिया गया। कॉन्सपिरेसी की कहीं बात ही नहीं है। एक उद्योगपति को बचाने में ये लोग पूरे देश का बेड़ा गर्क कर रहे हैं।

वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर मर्यादा को तोड़ रही है। ये लोग जॉर्ज सोरोस के इशारे पर चल रहे हैं, ये लिंक भी सामने आ गया। लोकसभा में कांग्रेस को 99 सीटें जरूर मिलीं, पर अब जनता हर जगह उन्हें रिजेक्ट कर रही है। कांग्रेस जिस भी पार्टी के साथ गठबंधन कर रही है, उसे डुबो रही है।

बीजेपी ने सोमवार को संसद में कांग्रेस की फंडिंग को लेकर हंगामा किया। दरअसल, भाजपा ने रविवार को आरोप लगाया था कि सोनिया गांधी ऐसे संगठन से जुड़ी हैं, जो कश्मीर को भारत से अलग करने की वकालत करता है। इस संगठन को जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन की तरफ से फंडिंग मिलती है। इस संगठन का नाम फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पेसिफिक (FDL-AP) है। सोनिया इसकी सह-अध्यक्ष (CO) हैं।

बीजेपी का कहना है राहुल गांधी कई बार खोजी पत्रकारों के संगठन OCCRP की रिपोर्ट का हवाला देकर केंद्र सरकार पर हमला करते हैं। इस संगठन को भी जॉर्ज सोरोस से फंडिंग मिलती है। कांग्रेस इनके साथ मिलकर भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने और मोदी सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।

 

Shobha Ojha

Recent Posts

केजरीवाल सरकार ने विश्वविद्यालय विशेष बस सेवा बंद की, कभी भी छात्रों को सुविधाएं देने पर नहीं किया विचारः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…

6 hours ago

बीजेपी का संकल्प पत्रः पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर, होली-दिवाली में एक-एक सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…

6 hours ago

पूरी तरह कामयाब नहीं हुई SpaceX के स्टारशिप की 7वीं टेस्टिंग, बूस्टर लॉन्चपैड पर वापस आयास लेकिन स्पेसशिप में ऑक्सीजन लीक, आसमान में हुआ ब्लास्ट

विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…

17 hours ago

बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज जारी करेगी संकल्प पत्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…

17 hours ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, केंद्र सरकार ने 8वां वेतन आयोग बनाने की मंजूरी दी, 2026 से लागू होगा

दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने गुरुवार को आठवें…

1 day ago

चुनावी हलफनामा और वेतन को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करें केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद के चुनावी हलफनामे को लेकर उन पर…

1 day ago