स्पोर्ट्स डेस्कः एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट का दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 128 रन पर 05 विकेट गंवा दिए। ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी नॉटआउट लौटे। टीम अब भी 29 रन से पीछे हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट लिये।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को 86/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और पहली पारी में 337 रन बनाए। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारत पर 157 रन की बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने 64 और ट्रैविस हेड ने 140 रन बनाये। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट लिए।
पिंक बॉल से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच का रोमांच चरम पर है। मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 180 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने खेल के पहले दिन 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन का स्कोर खड़ा किया था। वहीं खेल के दूसरे दिन के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने नाथन मैकस्वीनी का विकेट गंवा दिया, लेकिन इसके बाद ट्रेविस ने हेड ने दमदार शतक लगाकर मेजबान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दूसरे दिन के खेल में एक बार फिर से टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई है। ऐसे में ऐसे आइए जानते हैं खेल के दूसरे दिन का पूरा हाल।
भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन का सबसे बड़ा हाइलाइट्स ट्रेविस हेड का शतक रहा था। ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तूफानी अंदाज में 140 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 141 गेंद का सामना किया, जिसमें उनका स्ट्राइक लगभग 100 के करीब रहा। अपनी इस पारी में ट्रेविस हेड ने 17 चौके और 4 छक्के भी लगाए।
टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने अपने नाम चार विकेट हासिल किए। सिराज ने टीम इंडिया के लिए पारी में सबसे ज्यादा 24.3 ओवर की गेंदबाजी की। हालांकि, इस दौरान वह काफी महंगे साबित रहे और 98 रन खर्च कर दिए।
टीम इंडिया के लिए पारी में जसप्रीत बुमराह ने भी अपनी गेंदबाजी में खूब कहर बराया। ऑस्ट्रेलिया को उसके पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने ही पहला झटका दिया था। बुमराह ने खेल के दूसरे दिन टीम इंडिया के लिए 23 ओवर में 61 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए।
खेल के दूसरे दिन टीम इंडिया के लिए उस समय चिंता बढ़ गई जब जसप्रीत बुमराह ग्रोइन में दर्द से कराह गए। इसके कारण मेडिकल टीम को मैदान पर आना पड़ गया। हालांकि, कुछ देर बाद ही बुमराह एक बार फिर से गेंदबाजी के लिए तैयार हो गए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के लिए केएल राहुल का बल्ला नहीं चल पाया। हालांकि, राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर अच्छी कोशिश की थी, लेकिन दुर्भाग्य से वह पैट कमिंस की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।
टीम इंडिया के लिए धमाकेदार फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल एडिलेड टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले यशस्वी खेल के दूसरे दिन सिर्फ 24 रनों पारी की खेलकर पवेलियन का रास्ता नाप लिया।
लगातार गिरते हुए विकेट के बीच शुभमन गिल एक उम्मीद की तरह सामने आए थे। ऐसा लगा कि वह एक छोर से टीम इंडिया की पारी को संभालने का काम करेंगे, लेकिन मिचेल स्टार्क की शानदार गेंद पर गिल 28 रन बनाकर बोल्ड हो गए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के लिए धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर से फ्लॉप रहे। विराट कोहली टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में 21 गेंद में सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…
विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…
दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने गुरुवार को आठवें…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद के चुनावी हलफनामे को लेकर उन पर…