Subscribe for notification
ट्रेंड्स

देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के अगले सीएम, कल शाम साढ़े पांच बजे लेंगे शपथ

मुंबईः महाराष्ट्र में नये मुख्यमंत्री और सरकार गठन का इंतजार खत्म हो गया है। महायुति नेताओं ने बुधवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। महायुति में शामिल बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार ने राजभवन में राज्यपाल को विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा। इस दौरान राज्य के लिए पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी भी मौजूद रहे। देवेंद्र फडणवीस पांच दिसंबर को महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे।

राज्यपाल से मुलाकात के बाद फडणवीस ने कहा कि हमने राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समर्थन पत्र सौंपा। हमारे गठबंधन सहयोगी शिवसेना और एनसीपी ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि मुझे महायुति के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाए। राज्यपाल ने सभी अनुरोध स्वीकार कर लिए हैं और हमें कल शाम 5.30 बजे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि मैं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम का समर्थन किया है। एनसीपी नेता अजित पवार ने भी मेरे नाम की सिफारिश की। सीएम, डिप्टी सीएम सिर्फ तकनीकी पद हैं। पिछले ढाई साल में हमने साथ मिलकर काम किया है। आगे भी हम सब मिलकर अच्छी सरकार देने का प्रयास करेंगे। हमारा प्रयास होगा कि हमने जो वादे जनता से किए हैं वे हम पूरे करें। महाराष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प पूरा करेंगे। अन्य मंत्रियों के नाम पर आगामी बैठकों में फैसला लिया जाएगा। हम शाम तक तय करेंगे कि कल कौन शपथ लेगा।

भाजपा नेता ने कहा कि मैंने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि महायुति कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि वह इस सरकार में हमारे साथ रहें। मुझे पूरा विश्वास है कि वह हमारे साथ रहेंगे। हम महाराष्ट्र की जनता से किए गए वादे पूरे करेंगे। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मेरे जैसे एक कार्यकर्ता को लगातार नेतृत्व करने का अवसर दिया। हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ निभाने वाले रामदास अठावले, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं। हम महाराष्ट्र को नया विजन देंगे।

इसके बाद एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा कि हम सर्वोत्तम राज्य बनाने का प्रयास करेंगे। दिल्ली मैं किसी निजी काम से गया था। हम अच्छी सरकार देंगे। मैं तो शपथ लेने वाला हूं। हम राज्य में सरकार चलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। पार्टी से संबंधित गतिविधियों को भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले और एनसीपी के सुनील तटकरे संभालेंगे।

शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज हमने राज्यपाल को मिलकर सरकार बनाने की अनुमति मांगी है। राज्यपाल महोदय ने अनुमति दे दी है। कल शाम को शपथ ग्रहण समारोह होगा। देवेंद्र मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। हमने उनको समर्थन दिया है। उनको शुभकामनाएं। मैंने पूर्ण समर्थन की घोषणा पहले ही कर दी थी। ढाई साल पूरे होने पर मैं बहुत खुश हूं। पिछले 2.5 सालों में महायुति सरकार, हम तीनों और हमारी टीम ने जो काम किया है, वो उल्लेखनीय है। इसे इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।

शिंदे ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमने इतने बड़े फैसले लिए। इतिहास में इतना भारी बहुमत किसी को नहीं मिला है। महाराष्ट्र की बहनों ने हमारा साथ दिया। हमने ढाई साल जनता के लिए काम किया। एमवीए ने जो काम रोके उसे हम आगे ले गए। हमने कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया। डबल इंजन की सरकार से जनता को फायदा हुआ। महायुति में कोई छोटा और बड़ा नहीं है। हम एक टीम के तौर पर काम करेंगे। नई सरकार को अधिक काम करना होगा।

General Desk

Recent Posts

कौन है ज्ञानेश कुमार, जो नियुक्त हुए भारत के 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त

दिल्लीः निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को सोमवार को नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त कर दिया गया। वह भारत के 26वें…

21 hours ago

बीजेपी ने महेश खिची पर बाल दिवस निधि का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप, प्रवीण शंकर कपूर ने एमसीडी आयुक्त को लिखी चिट्ठी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने महापौर महेश खिची पर बसंत उत्सव के लिए बाल…

1 day ago

बीजेपी की आंतरिक कलह की चिंता छोड़ अपनी चिंता करें आतिशी मार्लेनाः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी…

1 day ago

नई सरकार के शपथ ग्रहण के लिए सजने लगा है कि दिल्ली का ऐतिहासिक रामलीला मैदान, 20 फरवरी को नये मुख्यमंत्री के शपथ लेने की संभावना

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रीय राजधानी का ऐतिहासिक रामलीला मैदान सजने…

1 day ago

दिल्ली में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारी, राष्ट्रीय राजधानी के सभी धर्मों के प्रमुखों को बुलाएगी बीजेपी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने नई सरकार के गठन की कवायद तेज कर दी।…

1 day ago

नई गई होती 18 लोगों की जान, यदि रेलवे ने किये होते ये इंतजाम

दिल्लीः नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हुआ हादसा भारतीय रेलवे की बदइंतजामी का नतीजा था। इस हादसे में 14 महिलाओं और…

2 days ago