दिल्लीः अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश में एक और नई भर्ती का विज्ञापन जारी हो गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्लानिंग असिस्टेंट भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके बाद इन वैकेंसी के लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं। तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि यूपी प्लानिंग असिस्टेंट के लिए योग्यता चाहिए? एज लिमिट क्या होनी चाहिए?

उत्तर प्रदेश में स्टेनोग्राफर भर्ती के बाद एक और नई भर्ती निकली है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने आर्किटेक्चरल कम प्लानिंग असिस्टेंट के लिए भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया है। यूपीपीएससी की इस भर्ती के लिए 03 दिसंबर से आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर आवेदन शुरू हो रहे हैं। इसमें इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आखिरी तारीख 3 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की भी लास्ट डेट यही है।

वैकेंसी डिटेल्सः यूपीपीएससी स्थापत्य नियोजन सहायक भर्ती के लिए अभी संक्षिप्त अधिसूचना जारी की गई है। 03 दिसंबर को भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है। वैकेंसी की डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे नोटिफिकेशन लिंक के साथ नीचे टेबल से देख सकते हैं।

योग्यताः यूपीपीएससी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय से ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों की उम्र की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है। यानी अभ्यर्थियों की जन्मतिथि 2 जुलाई 1984 से पहले और 1 जुलाई 2003 के बाद की नहीं होनी चाहिए। वहीं पीएच अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र 55 वर्ष निर्धारित की गई है। आयुसीमा की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर किया जाएगा। वहीं आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्कः इस भर्ती में आवेदन के दौरान सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 125 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 65 निर्धारित किया गया है। पीएच अभ्यर्थियों को 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं आवेदन भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थी फॉर्म में हुई गलतियों को जनवरी 2025 तक ठीक कर सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here