दिल्लीः अगर आप स्पोर्ट्स कार के शौकीन है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया अगले महीने यानी जनवरी 2025 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार एमजी साइबरस्टर लॉन्च करने जा रही है। इसे लग्जरी ब्रैंड एमजी सेलेक्ट के तहत लॉन्च किया जाएगा। आइए अब हम आपको लॉन्च होने से पहले ही ऑल इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कन्वर्टिबल एमजी साइबरस्टर के लुक-फीचर्स और पावर-रेंज समेत सारी डिटेल की जानकारी दे देते हैं।
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया आने वाले महीनों में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक और आईसी इंजन कारें लॉन्च करने की तैयारी में है। नए साल में वह अपनी ऑल इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कन्वर्टिबल एमजी साइबरस्टर को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस साल एमजी और जेएसडब्ल्यू की पार्टनरशिप अनाउंस करने के मौके पर एमजी साइबरस्टर को अनवील किया गया था। एमजी की कॉमेट, विंडसर और जेडएस के बाद साइबरस्टर चौथी इलेक्ट्रिक कार है।
आपको बता दें कि जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया आने वाले समय में देशभर के 12 शहरों में 12 एक्सक्लूसिव एमजी सेलेक्ट शोरूम खोलेगी और इनमें कंपनी की आगामी साइबरस्टर के साथ ही और भी लग्जरी कारों की बिक्री करेगी। साल 2026 तक ऐसी 4 प्रीमियम और लग्जरी कारें लॉन्च होंगी और इन्हें एमजी सेलेक्ट आउटलेट पर बेचा जाएगा।
स्पोर्टी लुक और मॉडर्न फीचर्सः जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की आगामी साइबरस्टर के लुक और फीचर्स की बात करें तो इस ऑल इलेक्ट्रिक कनवर्टिबल स्पोर्ट्स कार को 1960 के दशक की लिजेंड्री MG B Roadster से इंस्पायर्ड होकर तैयार किया गया है। इसमें क्लासिक रोडस्टर चार्म के साथ ही फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और कटिंग एज टेक्नॉलजी का कॉम्बो दिखता है। इसमें बटरफ्लाई स्टाइल वाले दरवाजों के साथ ही बेहद स्टाइलिश फ्रंट और रियर लुक, बेहतरीन डिजाइन वाला इंटीरियर, इन्फोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले के साथ ही एंटरटेनमेंट के लिए 3-4 स्क्रीन समेत दुनियाभर की खूबियां दिखेंगी।
पावर और रेंजः एमजी साइबरस्टर ईवी को सिंगल और डुअल मोटर सेटअप के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 77 kWh तक का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है और इसकी सिंगल चार्ज रेंज 507 किलोमीटर तक की हो सकती है। बाद बाकी यह 503 पीएस तक की पावर और 725 न्यूटन मीटर तक का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। कंपनी का दावा है कि एमजी साइबरस्टर महज 5 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं, टॉप वेरिएंट महज 3.2 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। साइबरस्टर ईवी की टॉप स्पीड 200 kmph होगी।
संभावित कीमतः जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की साइबरस्टर ईवी का मुकाबला किआ और हुंडई के साथ ही लग्जरी कार कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारों से होगी। एमजी साइबरस्टर ईवी को 65-70 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार का चुनावी बिगुल बज गया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लः बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुग ने AAP और कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को दिल्ली के काली-पीली पट्टी वाली टैक्सी चालकों ऑटो…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा आज (मंगलवार) दोपहर 02 बजे होगी।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी नेता एवं सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः केन्द्रीय राज्यमंत्री सांसद हर्ष मल्होत्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर झूठी घोषणाएं करने का…