Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
कार प्रेमियों को लुभाने के लिए आ रही है इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार एमजी साइबरस्टर, लॉन्च होने से पहले जान लें सारी खूबियां - Prakhar Prahari
Subscribe for notification

कार प्रेमियों को लुभाने के लिए आ रही है इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार एमजी साइबरस्टर, लॉन्च होने से पहले जान लें सारी खूबियां

दिल्लीः अगर आप स्पोर्ट्स कार के शौकीन है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया अगले महीने यानी जनवरी 2025 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार एमजी साइबरस्टर लॉन्च करने जा रही है। इसे लग्जरी ब्रैंड एमजी सेलेक्ट के तहत लॉन्च किया जाएगा। आइए अब हम आपको लॉन्च होने से पहले ही ऑल इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कन्वर्टिबल एमजी साइबरस्टर के लुक-फीचर्स और पावर-रेंज समेत सारी डिटेल की जानकारी दे देते हैं।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया आने वाले महीनों में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक और आईसी इंजन कारें लॉन्च करने की तैयारी में है। नए साल में वह अपनी ऑल इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कन्वर्टिबल एमजी साइबरस्टर को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस साल एमजी और जेएसडब्ल्यू की पार्टनरशिप अनाउंस करने के मौके पर एमजी साइबरस्टर को अनवील किया गया था। एमजी की कॉमेट, विंडसर और जेडएस के बाद साइबरस्टर चौथी इलेक्ट्रिक कार है।

आपको बता दें कि जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया आने वाले समय में देशभर के 12 शहरों में 12 एक्सक्लूसिव एमजी सेलेक्ट शोरूम खोलेगी और इनमें कंपनी की आगामी साइबरस्टर के साथ ही और भी लग्जरी कारों की बिक्री करेगी। साल 2026 तक ऐसी 4 प्रीमियम और लग्जरी कारें लॉन्च होंगी और इन्हें एमजी सेलेक्ट आउटलेट पर बेचा जाएगा।

स्पोर्टी लुक और मॉडर्न फीचर्सः जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की आगामी साइबरस्टर के लुक और फीचर्स की बात करें तो इस ऑल इलेक्ट्रिक कनवर्टिबल स्पोर्ट्स कार को 1960 के दशक की लिजेंड्री MG B Roadster से इंस्पायर्ड होकर तैयार किया गया है। इसमें क्लासिक रोडस्टर चार्म के साथ ही फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और कटिंग एज टेक्नॉलजी का कॉम्बो दिखता है। इसमें बटरफ्लाई स्टाइल वाले दरवाजों के साथ ही बेहद स्टाइलिश फ्रंट और रियर लुक, बेहतरीन डिजाइन वाला इंटीरियर, इन्फोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले के साथ ही एंटरटेनमेंट के लिए 3-4 स्क्रीन समेत दुनियाभर की खूबियां दिखेंगी।

पावर और रेंजः एमजी साइबरस्टर ईवी को सिंगल और डुअल मोटर सेटअप के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 77 kWh तक का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है और इसकी सिंगल चार्ज रेंज 507 किलोमीटर तक की हो सकती है। बाद बाकी यह 503 पीएस तक की पावर और 725 न्यूटन मीटर तक का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। कंपनी का दावा है कि एमजी साइबरस्टर महज 5 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं, टॉप वेरिएंट महज 3.2 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। साइबरस्टर ईवी की टॉप स्पीड 200 kmph होगी।

संभावित कीमतः जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की साइबरस्टर ईवी का मुकाबला किआ और हुंडई के साथ ही लग्जरी कार कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारों से होगी। एमजी साइबरस्टर ईवी को 65-70 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

General Desk

Recent Posts

देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के अगले सीएम, कल शाम साढ़े पांच बजे लेंगे शपथ

मुंबईः महाराष्ट्र में नये मुख्यमंत्री और सरकार गठन का इंतजार खत्म हो गया है। महायुति नेताओं ने बुधवार को महाराष्ट्र…

6 hours ago

अजित बोले- शिंदे का पता नहीं मैं, तो शपथ लूंगा, शिंदे का जवाब- दादा को सुबह-शाम शपथ लेने का अनुभव

मुंबईः बीजेपी नेता देवेंद्र फणनवीस गुरुवार को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। इससे पहले आज महायुति…

7 hours ago

सुखबीर बादल पर फायरिंग, बाल-बाल बचे पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम, अमृतसर में गोल्डन टेंपल के बाहर कर रहे थे

चंडीगढ़ः शिरोमणि अकाली दल बादल के अध्यक्ष्र सुखबीर सिंह बादल पर जान लेवा हमला हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार…

14 hours ago

भूलकर भी न करें ऑफिस मीटिंग में ये गलतियां, जाने लैपटॉप कैमरा ऑन करने के आसान तरीके

दिल्लीः कोरोना काल से वर्क फ्रॉम होम का चलन काफी बढ़ गया है। ऐसे में ऑनलाइन मीटिंग्स के दौरान प्रोफेशनल…

15 hours ago

किसानों से किये वादे क्यों नहीं निभाए, उपराष्ट्रपति ने कृषि मंत्री शिवराज से किया सवाल

मुंबईः उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किसान आंदोलन को लेकर सीधे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किये हैं। उन्होंने…

15 hours ago