Subscribe for notification
ट्रेंड्स

पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने सोमवार को पूछताछ के लिए किया तलब

मुंबईः पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज कुंद्रा को समन भेज कर सोमवार 11 बजे ED दफ्तर पहुंचने को कहा है। ईडी ने राज कुंद्रा के अलावा इस केस से जुड़े सभी लोगों को पूछताछ के लिए तलब किया है।

आपको बता दें कि 29 नवंबर को इसी मामले में राज कुंद्रा- शिल्पा शेट्टी के घर में ED का छापा पड़ा था। राज कुंद्रा के दफ्तर में भी छापेमारी हुई थी। इसके अलावा उनके लिए काम करने वाले लोगों के घर पर भी छापेमारी हुई थी।

राज कुंद्रा पर आरोप हैं कि वे एप हॉटशॉट के जरिए पोर्न कंटेंट लोगों तक पहुंचाते हैं और इसका प्रोडक्शन भी करते हैं। इस एप के मालिक राज कुंद्रा हैं। उनकी यह एप पहले गूगल और एपल पर उपलब्ध थी, हालांकि 2021 में राज कुंद्रा पर केस होने के बाद एप को हटा दिया गया था।

राज कुंद्रा के घर में रेड पड़ने के बाद एक्ट्रेस शिल्पा के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा था कि मीडिया में खबरें हैं कि मेरी मुवक्किल मिसेज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है। ये खबरें सच नहीं हैं और मिसलीडिंग हैं। उनका इस केस से कोई लेना देना नहीं है। हालांकि ये मामला राज कुंद्रा पर चल रहे केस से जुड़ा है, वो सच्चाई सामने लाने में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा था कि हम मीडिया से अनुरोध करते हैं कि इस मामले में शिल्पा शेट्टी का नाम, फोटो या वीडियो इस्तेमाल न किया जाए, क्योंकि उनका मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

पोर्नोग्राफी मामले में शिल्पा शेट्टी का नाम आने पर राज कुंद्रा ने स्टेटमेंट जारी किया था और कहा था कि बार-बार पत्नी का नाम घसीटा जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज कुंद्रा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी पोस्ट की थी, जिसमें लिखा था कि उनके लिए जिसका इससे संबंध हो। मीडिया को ड्रामा करने का शौक है, तो चलिए रिकॉर्ड बनाते हैं। मैं पिछले 04 सालों से चल रही जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहा हूं। जहां तक सहयोगियों के दावे, पोर्नोग्राफी और मनी लॉन्ड्रिंग का सवाल है, तो बस इतना ही कहना चाहिए कि किसी भी लेवल की सनसनीखेज बातें विश्वास को धूमिल नहीं करेंगी। आखिर में न्याय की जीत होगी।

उन्होंने कहा था कि मीडिया के लिए नोट, मेरी वाइफ का नाम बार-बार इस मामले में घसीटना जिससे उसका कोई लेना-देना नहीं अस्वीकार्य है। प्लीज सीमाओं का सम्मान करें।

आपको बता दें कि राज कुंद्रा के लिए सिंगापुर में रहकर काम करने वाले अरविंद श्रीवास्तव के कानपुर स्थित घर में भी छापा मारा गया था। सूत्रों के मुताबिक, अरविंद की पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव का मायका कानपुर के बर्रा-8 स्थित एमआईजी ब्लॉक ए में है। बर्रा स्थित पीएनबी बैंक में 10 जनवरी 2008 में मां के साथ ज्वाइंट खाता खुलवाया था।

उस दौरान हर्षिता के खाते में मात्र 20 हजार रुपए थे। इसके बाद मई 2019 से 2021 के बीच हर्षिता के खाते में 2 करोड़ 33 लाख 222 रुपये पहुंच गए। बैंक अकाउंट में आखिर अचानक दो करोड़ रुपए से अधिक की रकम कैसे ट्रांसफर की गई। इस पैसे को राज कुंद्रा से सीधे तौर पर जोड़कर देखा जा रहा है। अरविंद और उसकी पत्नी हर्षिता कानपुर स्थित घर में तो नहीं मिले थे। लेकिन ईडी की टीम ने घर में पिता और परिवार से पूछताछ की थी।

फरवरी 2021 में मड आईलेंड में पुलिस ने छापा मारा और पोर्न रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस केस में टीवी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का नाम सामने आया। पुलिस को गहना से राज कुंद्रा की कंपनी विहान इंटरप्राइज में काम कर रहे उमेश कामत के बारे में पता चला। उमेश राज कुंद्रा के लंदन स्थित बहनोई प्रदीप बख्शी को सारे वीडियो एक शेयरिंग एप्लिकेशन से भेजता था। प्रदीप कंपनी केनरीन के ऐप पर सारे वीडियो अपलोड करता था। उमेश यह ट्रांसफर राज के ऑफिस से ही करता था।

चार्जशीट के मुताबिक, उमेश के मोबाइल से ‘हॉटशॉट’ ऐप का अकाउंट और ‘हॉटशॉट’ टेकन डाउन नाम के दो वॉट्सऐप ग्रुप के बारे में पता चला। इन दोनों ग्रुप का एडमिन भी राज ही था। राज और उसकी कंपनी के आईटी हेड रयान थारप, उमेश, प्रदीप बख्शी और दूसरे कर्मचारियों के बीच ‘हॉटशॉट’ और ‘बोली फेम’ ऐप के कंटेंट पर काम करने वालों को पेमेंट, गूगल और एपल की तरफ से पेमेंट, यूजर्स रेवेन्यू के बारे में वॉट्सऐप ग्रुप में चैट हुई थी, मेल भेजे गए थे। आय का ब्योरा आदि स्टोर किया गया था।

यह सब हाथ लगने से पता चला कि राज ही सारे रैकेट का मास्टरमाइंड है, वह प्रदीप बख्शी के जरिए अश्लील वीडियोज अपलोड करवाता था और उसके बदले में पैसा कमाता था।

इससे पहले हाई कोर्ट ने इस केस में राज कुंद्रा के अलावा अन्य 5 आरोपियों की अग्रिम जमानत की याचिका भी खारिज कर दी थी। कुंद्रा को मिली राहत के बाद अन्य आरोपी भी इसी आधार पर गिरफ्तारी से बचने की अपील कर सकते हैं। पोर्न फिल्में बनाने के मामले में ऐक्ट्रेस पूनम पांडेय, शर्लिन चोपड़ा और गहना वशिष्ठ को भी आरोपी बनाया गया था। राज कुंद्रा को जुलाई में गिरफ्तार किया गया था। राज कुंद्रा के हॉटशॉट्स ऐप पर अश्लील और पोर्न वीडियोज प्रसारित किए जाने का आरोप था।

आईपीसी धारा 292, 296 – अश्लील सामग्री बनाना और बेचना
धारा 420 – विश्वासघात, कपट, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67, 67 (ए) – इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री डालना और प्रसारित करना, महिलाओं का अविवेकपूर्ण प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, धारा 2 (जी) 3, 4, 6, 7 – महिलाओं से संबंधित अश्लील फिल्म बनाना, बेचना और प्रसारित करना।

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही प्रवर्तन निदेशालय ने शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क की है। इसमें शिल्पा शेट्‌टी का जुहू वाला फ्लैट और राज कुंद्रा के नाम पर रजिस्टर्ड बंगला और इक्विटी शेयर शामिल हैं। मामला 2002 के बिटकॉइन पॉन्जी स्कीम घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। ED ने X पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी थी।

राज कुंद्रा और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने साल 2009 में शादी की थी। इस शादी से कपल को दो बच्चे वियान और समीशा हैं। 22 नवंबर को कपल की शादी के 15 साल पूरे हुए हैं। इस मौके पर शिल्पा ने एक पोस्ट शेयर की थी।

आपको बता दें कि 03 नवंबर 2023 को UT69 फिल्म रिलीज हुई थी, जो राज कुंद्रा के जेल जाने और जेल के अनुभव पर आधारित थी। इस फिल्म में खुद राज कुंद्रा लीड रोल में थे।

General Desk

Recent Posts

केजरीवाल सरकार ने विश्वविद्यालय विशेष बस सेवा बंद की, कभी भी छात्रों को सुविधाएं देने पर नहीं किया विचारः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…

8 hours ago

बीजेपी का संकल्प पत्रः पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर, होली-दिवाली में एक-एक सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…

9 hours ago

पूरी तरह कामयाब नहीं हुई SpaceX के स्टारशिप की 7वीं टेस्टिंग, बूस्टर लॉन्चपैड पर वापस आयास लेकिन स्पेसशिप में ऑक्सीजन लीक, आसमान में हुआ ब्लास्ट

विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…

19 hours ago

बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज जारी करेगी संकल्प पत्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…

20 hours ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, केंद्र सरकार ने 8वां वेतन आयोग बनाने की मंजूरी दी, 2026 से लागू होगा

दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने गुरुवार को आठवें…

1 day ago

चुनावी हलफनामा और वेतन को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करें केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद के चुनावी हलफनामे को लेकर उन पर…

1 day ago