संवाददादाः संतोष कुमार दुबे

दिल्ली: परंपरा, क्राफ्ट, कला एवं संस्कृति से सराबोर सरस आजीविका मेला 2024 का बुधवार को समापन हो गया। इस वर्ष सरस को एंपावरिंग इंडिया कैटेगरी में आईटीपोओ द्वारा गोल्ड से सम्मानित किया गया।

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) द्वारा समर्थित सरस आजीविका मेला ने भारत मंडपम में 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय  व्यापार मेला के दौरान सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

सरस ने आईटीपीओ द्वारा आयोजित होने वाले विश्व व्यापार मेले में बिक्री के मामले में अपने 26 सालों के सारे रिकार्ड तोड़ते हुए आठ करोड़ से अधिक का कारोबार किया है। समापन समारोह के दौरान विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और स्टेट कोऑर्डिनेटर को अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया। यह अवार्ड उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न कैटेगरी में दिया गाया। इसके साथ ही सरस आजीविका मेला के दौरान स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विषयों पर इन महिलाओं को जहां वर्कशॉप के माध्यम से अपनी प्रोडक्ट्स को कैसे मार्केट से बेहतर दिखा सकें या यूं कहें की अपनी यूएसपी को कस्टमर्स को बता सकें, ये सभी बताया गया। समापन समारोह के मौके पर जॉइंट सेक्रेटरी स्वाति शर्मा, निर्देशक राजेश्वरी एस एम, आलोक जवाहर, नरेंद्र और सुधीर कुमार सिंह समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) द्वारा समर्थित सरस आजीविका मेला 2024 का आयोजन भारत मंडपम में 14 नवंबर से 27 नवंबर तक चला। इस दौरान 31 राज्यों की 300 से अधिक महिला शिल्प कलाकार, 150 से अधिक स्टॉलों पर अपनी-अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शनी का प्रदर्शन व बिक्री की गई। सरस आजीविका मेला भारत मंडपम के हॉल नंबर– 9 और 10 में लगाया गया। सरस आजीविका मेला के दौरान देश भर के 31 राज्यों के हजारों उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here