Subscribe for notification
ट्रेंड्स

भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का हुआ समापन, देखें किसको मिला, कौन सा सम्मान

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में आयोजित भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला बुधवार को सम्पन्न हो गया। भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के मुताबिक विश्व व्यापार मेला 2024 में 10 लाख से अधिक लोग पहुंचे। इसके समापन समारोह को संबोधित करते हुए आईटीपीओ के कार्यकारी निदेशक ने कहा कि इस वर्ष व्यापार मेले प्रतिभागियों की संख्या अधिक रही है। व्यापार अच्छा हुआ है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में 10 लाख से अधिक आगंतुक आए हैं। उन्होंने व्यापार मेला का सफल आयोजन करने में अहम भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों, सुरक्षा एजेंसियों के जवानों और दिल्ली मेट्रो और सफाई कर्मचारियों को बधाई दी।

भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला के समापन के मौके पर विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, मंत्रालयों और सरकारी तथा गैर सरकारी संगठनों और यहां स्टॉल लगाने वाले विदेशों देशों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर आईटीपीओ के अध्यक्ष एवं महानिदेशक प्रदीप सिंह खरोला ने उत्तर प्रदेश और बिहार को पार्टनर स्टेट के तौर पर भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में भाग लने को लेकर स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। वहीं, झारकंड को फोकस राज्य के तौर पर स्वर्ण पदक से सम्मानित किया।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कटेगरी में पुडुचेरी को स्वर्ण, मेघायल को रजत और कर्नाटक को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। इस श्रेणी में पंजाब, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा को भी कांस्य पदक मिला।

वहीं, मंत्रालय और विभाग की श्रेणी में खनन मंत्रालय को गोल्ड, आयुष मंत्रालय को सिल्वर, नेशवल ई गवर्मेंस डिविजन डिडिलॉकर को ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया। इस श्रेणी में रेलवे मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और ऊर्जा मंत्रालय को भी ब्रॉन्च मेडल से सम्मानित किया गया।

पीएसयूएस एंड पीएसबीएस  (सार्वजनित क्षेत्र के उपकरणों और सार्वजनिक क्षेत्रक बैंकों) की श्रेणी में आरबीआई को गोल्ड, पीएनबी को सिल्वर और  एसबीआई को ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया। इस श्रेणी में कोल इंडिया लिमिटेड और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को भी ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया।

 

निजी क्षेत्र की श्रेणी में जीना रंजित एंड संस एलएलपी को गोल्ड, सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड को सिल्वर और आनंदा डेयरी लिमिटेड को ब्रॉन्ज मेडल मिला। इस कटेगरी में मित्तल इलेक्ट्रॉनिक, हमदर्द फूड इंडिया और रोमाना हैंडीक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड को भी ब्रॉन्ज मेडल मिला।

पब्लिक कमोडिटी एंड आउट्रेच की कटेगरी में सेबी को गोल्ड, इंडिया साइबरक्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर को सिल्वर और डायरेक्ट्रेट सेट्रल ऑफ टैक्सपेयर सर्विसेज इनकन टैक्स डिपोर्टमेंट को ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया। इस श्रेणी में एनडीएमए तथा डिपार्टमेंट ऑफ पॉस्ट्स को भी ब्रॉन्ज मेडल मिला।

आईटीपीओ ने थीमाटिक प्रेजेंटेशन- स्टेट की कटेगरी में मध्य प्रदेश को गोल्ड, ओडिशा को सिल्वर और असम को ब्रॉन्ज मेडल से नवाजा। इस कटेगरी में महाराष्ट्र, पंजाब और तमिलनाडु को भी ब्रॉन्ज मेडल मिला।

इसी तरह से स्वच्छ पवेलियन की श्रेणी में गोवा को स्वर्ण, केरल को रजत और हरियाणा को कांस्य पदक से नवाजा गया। इस श्रेणी में उत्तराखंड और गुजरात को भी कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।

वहीं, इम्पावरिंग इंडिया की कटेगरी में ग्रामीण विकास मंत्रालय को गोल्ड, केवीआईसी को सिल्वर और एमएसएमई तथा पंचायती राज को ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया। इस कटेगरी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंस्टीट्यूट फॉर पर्सन विथ फिजिकल डिसेबिलिटी, डीपीआईआईटी, एनएसडीसी को भी कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।

General Desk

Recent Posts

निगम कर्मियों को लेकर आतिशी मार्लेना का बयान महज एक छलावाः बीजेपी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) पर…

9 hours ago

गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना, एक बार देख लीजिए ये तस्वीरें

दुबई: दुबई में खेले गए चैंपियन ट्रॉफी के अहम मुकाबले में भारत ने पाकिस्ता ने छह विकेट से पराजित कर…

10 hours ago

Tesla Cybertruck Video: शानदार साइबरट्रक का काफिला देख दिल खुश हो जाएगी, एलन मस्क ने एक्स पर शेयर किया अपनी फेवरेट कार का वीडियो

अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के सबसे खास प्रोडक्ट साइबरट्रक का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।…

10 hours ago

अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन ने यूएसएआईडी के 2000 कर्मियों को निकालने का किया ऐलान, कई लोगों को छुट्टी पर भेजा

वाशिंटनः अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) के 2000 कर्मचारियों को बाहर करने का एलान किया है।…

10 hours ago

बढ़ायी जा सकती है दिल्ली विधानसभा सत्र की अवधिः बिष्ट

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…

21 hours ago

शत प्रतिशत पूरे किये जाएंगे बीजेपी के चुनावी वादेः रेखा गुप्ता

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम  रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…

21 hours ago