दिल्लीः रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग अब आप 60 दिन पहले तक कर सकेंगे। पहले ये सुविधा 120 दिन पहले तक थी। वहीं, 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 62 रुपए महंगा हो गया है। अब यह दिल्ली में 1802 रुपए का मिलेगा, तो चलिए जानते हैं आज यानी 01 नवंबर से हुए बढ़े बदलावों के बारे में—
आपको बता दें कि अब मैसेज ट्रेसिबिलिटी नियम के तहत टेलीकॉम कंपनियां संदिग्ध या फर्जी नंबरों की पहचान करके उन्हें तुरंत ब्लॉक करेंगी, जिससे इन नंबरों से यूजर्स तक मैसेज नहीं पहुंच सकेगा। इससे यूजर्स को सुरक्षा मिलेगी।
बड़े बदलावों पर एक नजरः
मुंबई में सिलेंडर 16.92.50 रुपए से 62 रुपए बढ़कर 1754.50 रुपए का हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर 1964.50 रुपए का मिल रहा है। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह ₹803 और मुंबई में ₹802.50 का मिल रहा है।
अभी टिकट बुकिंग IRCTC की वेबसाइट, एप और रेलवे के बुकिंग काउंटर्स से होती है। IRCTC से हर दिन 12.38 लाख टिकट बुक होते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें
इसके अलावा, आज से अगर आपका UPI लाइट बैलेंस एक तय सीमा से नीचे चला जाएगा तो नए ऑटो टॉप-अप फीचर से UPI लाइट में फिर से पैसे ऐड हो जाएंगे। इससे मैनुअल टॉप-अप नहीं करना पड़ेगा और UPI लाइट की मदद से बिना रुके पेमेंट किया जा सकेगा।
स्पैम कॉल या मैसेज क्या होते हैंः स्पैम कॉल या मैसेज किसी अनजान नंबर से लोगों को किए जाने वाले कॉल या मैसेज होते हैं। जिसमें लोगों को लोन लेने, क्रेडिट कार्ड लेने, लॉटरी लगने, किसी कंपनी की कोई सर्विस या सामान खरीदने का झांसा दिया जाता है। यह सभी कॉल या मैसेज आपकी अनुमति के बिना के किए जाते हैं।
मुंबई में ATF 81,866.13 रुपए प्रति किलोलीटर मिल रहा था, ये अब 2,776.78 रुपए महंगा होकर 84,642.91 किलोलीटर में मिलेगा। चेन्नई में ATF के दाम 2,992.67 रुपए बढ़े हैं। ये अब 93,957.10 रुपए प्रति किलोलीटर में मिल रहा है।
पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहींः पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज यानी 1 अक्टूबर को भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए लीटर है तो डीजल 87.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपए और डीजल 89.97 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…