संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः झारखंड विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में विधानसभा की 81 सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा। चुनाव आयोग ने मंगलवार को यहां बताया कि झारखंड में में 13 और 20 नवंबर 2024 को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।

झारखंड में पहले चरण के मतदान का कार्यक्रम

चुनाव कार्यक्रम तारीख
अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन 18 अक्टूबर
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर
नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर
मतदान की तिथि 13 नवंबर
मतगणना की तारीख 23 नवंबर
चुनाव प्रक्रिया पूरी होने की तारीख 25 नवंबर

 

झारखंड में दूसरे चरण के मतदान  का कार्यक्रम

चुनाव कार्यक्रम तारीख
अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन 22 अक्टूबर
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर
नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 1 नवंबर
मतदान की तिथि 20 नवंबर
मतगणना की तारीख 23 नवंबर
चुनाव प्रक्रिया पूरी होने की तारीख 25 नवंबर

 

2.6 करोड़ मतदाता करेंगे मतदानः  चुनाव आयोग के मुताबिक  2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव में 2 करोड़ लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें एक करोड़ 29 लाख महिला और एक करोड़ 31 लाख पुरुष मतदाता शामिल है।

11.84 लाख मतदाता पहली बार डालेंगे वोटः इस साल के झारखंड विधानसभा चुनाव में 18 से 19 वर्ष के 11 लाख 84 हजार मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। वहीं 20 से 29 वर्ष के युवा मतदाताओं की संख्या 66 लाख 84 लाख है।
28 सीटें एसटी और 09 एससी के लिए हैं आरक्षितः चुनाव आयोग ने कहा कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 28 सीटें अनुसूचित जनजाति और 9 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। झारखंड में 2.53 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। जबकि निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने के लिए सुरक्षा के आवश्यक इंतजाम किए गए है।

 

5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है कार्यकालः आपको बता दें कि मौजूदा झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है। पिछले पांच साल से झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन सरकार की चल रही है। इस दौरान करीब साढ़े चार साल तक हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार चली, जबकि कुछ महीने तक चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली। लेकिन सीएम पद से हटने के बाद चंपाई सोरेन ने जेएमएम छोड़ दी। बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी को राज्य में दो सीटों का नुकसान हुआ था। जबकि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा 4 सीटें जीत गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here