Subscribe for notification
खेल

तीसरे टी 20 में भारत ने चौकों-छक्कों से 232 रन बनाए, भारतीय विकेटकीपर की पहली सेंचुरी, बने 15 रिकॉर्ड्स

हैदराबादः तीसरे टी-20 में भारत ने बांग्लादेश को 133 रन से हरा दिया और इसके सात ही 3 मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली।  हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भारत ने शनिवार को पहले खेलते हुए 6 विकेट खोकर 297 रन बनाए थे। यह भारत का सबसे बड़ा टी-20 स्कोर रहा। वहीं, बांग्लादेश की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना सकी।

टीम इंडिया की ओर से विकेट कीपर संजू सैमसन ने 40 गेंद पर सेंचुरी लगाई। वह 111 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 75, हार्दिक पंड्या ने 47 और रियान पराग ने 34 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से तेज गेंदबाज तंजिम हसन साकिब ने 3 विकेट झटके। वहीं, बांग्लादेश से तौहिद हृदॉय ने 63 और लिटन दास ने 42 रन बनाए। भारत की ओर से  रवि बिश्नोई ने 3 विकेट लिए।

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने पहला मैच 7 विकेट और दूसरा मैच 86 रन से जीता था। भारत ने इससे पहले बांग्लादेश को 2 टेस्ट की सीरीज 2-0 से हराई थी। अब टीम इंडिया 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 03 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

तीसरे टी-20 में 15 रिकॉर्ड्स बने। टीम इंडिया इस मैच की पारी में 22 छक्के और 25 चौके लगाकर 232 रन बनाए, जो बाउंड्री के सहारे एक पारी में बने सबसे ज्यादा रन हैं। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 297 रन बनाए, यह टेस्ट प्लेइंग टीमों में हाईएस्ट टी-20 स्कोर रहा। यह भारत का हाईएस्ट टी-20 स्कोर भी है।

संजू सैमसन ने 40 गेंदों पर सेंचुरी लगाई और टी-20 में सेंचुरी लगाने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बने। यह भारत के लिए दूसरी फास्टेस्ट सेंचुरी भी रही। भारत ने पावरप्ले में अपना बेस्ट स्कोर भी बनाया।

आइए एक नजर डालते हैं भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे टी-20 में बने रिकॉर्ड्स पर…

  • भारत ने अपना बेस्ट टी-20 स्कोर बनाया
  • टीम इंडिया ने हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और 6 विकेट खोकर 297 रन बना दिए। यह भारत का बेस्ट टी-20 स्कोर है, इससे पहले टीम इंडिया ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 260 रन बनाए थे। यह टेस्ट प्लेइंग टीमों में भी बेस्ट स्कोर रहा।
  • अफगानिस्तान ने 2019 में टी-20 मैच में आयरलैंड के खिलाफ 278 रन का स्कोर बनाया था
  • टॉप टीमों में भी यह बेस्ट स्कोर रहा, इंग्लैंड ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 267 रन बनाए थे। टी-20 में हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड नेपाल के नाम है, टीम ने 2023 में एशियन गेम्स में मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे।
  • भारत ने अपनी पारी में 22 छक्के और 25 चौके लगाए। यानी टीम ने 47 गेंद पर बाउंड्री से ही 232 रन बना दिए। यह किसी भी टी-20 पारी में बाउंड्री के सहारे बने सबसे ज्यादा रन है। पंजाब ने पिछले साल भारत के घरेलू टूर्नामेंट में आंध्र प्रदेश के खिलाफ बाउंड्री से 216 रन बनाए थे। इंटरनेशनल में नेपाल ने बाउंड्री के सहारे मंगोलिया के खिलाफ 212 रन बनाए थे।
  • भारत ने अपनी पारी में 47 बाउंड्री लगाईं, यह एक टी-20 पारी में लगीं सबसे ज्यादा बाउंड्री का रिकॉर्ड भी रहा। इससे पहले 2019 में चेक रिपब्लिक ने तुर्किए के खिलाफ 43 बाउंड्री लगाई थीं। पंजाब ने भी पिछले साल आंध्र प्रदेश के खिलाफ 43 बाउंड्री ही लगाई थीं।
  • भारत ने पारी के पहले ओवर में 7 और 9वें ओवर में 9 रन बनाए। इसके अलावा, टीम ने सभी 18 ओवरों से 10 से ज्यादा रन बटोरे। एक टी-20 पारी में यह सबसे ज्यादा 10 प्लस रन के ओवर का रिकॉर्ड रहा। बांग्लादेश से दोनों बार मेहदी हसन ने ही 10 से कम रन दिए। 2016 में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ 17 ओवरों में 10 प्लस रन बनाए थे।
  • भारतीय टीम के ओपनर विकेटकीपर संजू सैमसन ने 40 ही गेंद पर शतक लगा दिया। वे 47 गेंद पर 111 रन बनाकर आउट हुए, इस पारी में 11 चौके और 8 सिक्स शामिल रहे। वह टी-20 में सेंचुरी लगाने वाले भारत के पहले ही विकेटकीपर बने। इससे पहले 2022 में ईशान किशन ने श्रीलंका के खिलाफ 89 रन का बेस्ट स्कोर बनाया था।
  • संजू सैमसन की 40 गेंद पर सेंचुरी भारत के लिए दूसरी सबसे कम गेंदों पर सेंचुरी रही। उनसे पहले 2017 में रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 35 ही गेंदों पर शतक लगा दिया था।
  • भारत ने हैदराबाद में शुरुआती 10 ओवर में एक ही विकेट खोकर 152 रन बना दिए। यह शुरुआती 10 ओवर के बाद टीम का बेस्ट स्कोर रहा। इससे पहले शुरुआती 10 ओवर के बाद भारत का बेस्ट स्कोर 2017 में बना था, तब टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 117 रन बनाए थे
  • ओवरऑल यह 10 ओवर के बाद तीसरा बेस्ट स्कोर रहा। ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल स्कॉटलैंड के खिलाफ 9.4 ओवर में 156 रन बनाए थे। वहीं, एस्टोनिया की टीम 2024 में साइप्रस के खिलाफ 4 विकेट पर 154 रन बना चुकी है।
  • भारत ने 7 से 16 ओवर के बीच मिडिल ओवर्स में 2 विकेट खोकर 152 रन बनाए। यह टी-20 पारी के मिडिल ओवर्स में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा। इससे पहले नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 1 विकेट खोकर 163 रन बनाए थे। टेस्ट प्लेइंग देशों में यह बेस्ट स्कोर रहा।
  • टीम इंडिया ने अपने 100 रन 7.1 ओवर में ही पूरे कर लिए थे। यह टी-20 इंटरनेशनल में भारत की फास्टेस्ट टीम सेंचुरी का रिकॉर्ड भी रहा। इससे पहले 2019 में टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 ओवर में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेंचुरी पूरी की थी।
  • भारत ने पावरप्ले के 6 ओवरों में 1 विकेट खोकर 82 रन बनाए। यह टीम का बेस्ट पावरप्ले स्कोर भी रहा। इससे पहले 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 82 रन ही बनाए थे।
  • भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 22 छक्के लगाए, यह टी-20 में टीम इंडिया की ओर से एक पारी में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड है। इससे पहले 2017 में टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 21 छक्के लगाए थे। मेंस टी-20 में नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ एक पारी में 26 छक्के लगा रखे हैं। टेस्ट प्लेइंग टीमों में भारत ने अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका की बराबरी की।
  • टीम इंडिया ने सीरीज में दूसरी बार और टी-20 में 37वीं बार 200 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया। यह टी-20 क्रिकेट में किसी एक टीम से सबसे ज्यादा 200 प्लस स्कोर का रिकॉर्ड है। भारत ने इंग्लिश टीम समरसेट का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 36 बार टी-20 में 200 प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है।
  • टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 14 ही ओवर में अपने 200 रन पूरे कर लिए। यह टी-20 पारी में सेकेंड फास्टेस्ट टीम डबल सेंचुरी रही। पिछले साल साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13.5 ओवर में 200 रन बनाए थे।
  • संजू सैमसन ने रिशाद हुसैन के खिलाफ पारी के 10वें ओवर में लगातार 5 छक्के लगाए। वह पहली गेंद पर ही सिक्स लगाने से चूक गए, उन्होंने फिर हर गेंद पर सिक्स लगाया। टी-20 के एक ओवर में यह किसी भारतीय बैटर से लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के रहे। 2007 में युवराज सिंह ने टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ लगातार 6 छक्के लगाए थे।
  • भारत ने पहली पारी में 297 रन बनाने के बाद बांग्लादेश को 164 रन के स्कोर पर ही रोक लिया। इसी के साथ टीम ने 133 रन से मुकाबला जीता, जो टी-20 में भारत की बांग्लादेश पर रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत रही। इससे पहले सीरीज के दूसरे टी-20 में टीम 86 रन से जीती थी।
  • ओवरऑल यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत रही, इससे पहले टीम इंडिया 2023 में न्यूजीलैंड को 168 रन से हरा चुकी है। टीम ने 2018 में आयरलैंड को भी 143 रन से हराया था। यह बांग्लादेश के खिलाफ किसी भी टीम सबसे बड़ी जीत रही।
General Desk

Recent Posts

पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला मणिपुर, वीके सिंह मिजोरम गवर्नर बने, केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के राज्यपाल बदले

दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…

14 hours ago

पानी के लिए तरस रही है दिल्ली की जनता और झूठे सपने बेच रहे हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…

16 hours ago

कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया, मजाक उड़ा और लज्जित किया हैः विजेंद्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…

17 hours ago

झूठ बोलने के माहिर खिलाड़ी हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश  के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…

17 hours ago

आप सरकार ने दिल्ली को 7000 करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कियाः बांसुरी

संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…

18 hours ago

जिस गद्दे पर ट्रेनी डॉक्टर का शव था, उस पर संघर्ष के सबूत नहीं, फोरेंसिक रिपोर्ट से आया कोलकाता रेप-मर्डर केस में ट्विस्ट

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…

1 day ago