Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
शाहरुख-सलमान की दुश्मनी खत्म करवाई थी, सुनील दत्त को मेंटर मानते थे, सलमान को सजा हुई तो खुद मदद करने हाईकोर्ट पहुंचे थे बाबा सिद्दीकी - Prakhar Prahari
Subscribe for notification

शाहरुख-सलमान की दुश्मनी खत्म करवाई थी, सुनील दत्त को मेंटर मानते थे, सलमान को सजा हुई तो खुद मदद करने हाईकोर्ट पहुंचे थे बाबा सिद्दीकी

मुंबईः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अजित पवार गुट के नेता एवं महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। आपको बता दें कि राजनैतिक मुद्दों से दूर रहने वाले ज्यादातर लोग बाबा सिद्दीकी को उनकी इफ्तार पार्टी के लिए जानते थे। सालाना रमजान के मौके पर मुंबई में होने वाली इस पार्टी में पहुंचने वाले हाइलाइट सेलेब्स होते थे। यहां रेड कार्पेट पर हर छोटे-बड़े सेलेब्स की मौजूदगी से पार्टी चर्चा में रहती थी। बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि यही पार्टी शाहरुख खान और सलमान खान का सालों पुराना झगड़ा खत्म होने की वजह रही थी।

बाबा सिद्दीकी ने हर साल की तरह साल 2013 में भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। सलमान इस पार्टी में पहले से मौजूद थे, जबकि शाहरुख खान उनके बाद पहुंचे थे। संयोग से जिस समय शाहरुख पार्टी में पहुंचे, सलमान भी वहीं मौजूद थे। पार्टी के होस्ट बाबा सिद्दीकी पहले शाहरुख से गले मिले और फिर सलमान को भी खींचकर गले लगा लिया। बाबा सिद्दीकी से गले मिलते हुए दोनों सुपरस्टार एक ही फ्रेम में आ गए। इस दौरान सलमान के पिता सलीम खान भी मौजूद थे।

बाबा सिद्दीकी से मिलने के बाद दोनों स्टार्स ने हाथ मिलाया और फिर एक-दूसरे के गले लग गए। जैसे ही शाहरुख और सलमान गले मिले, पूरी पार्टी में मौजूद कैमरे उनकी तरफ घूम गए और सभी लोग खुशी से हूटिंग करने लगे।

दरअसल, एक समय में शाहरुख-सलमान अच्छे दोस्त हुआ करते थे। एक बार तो शाहरुख ने अपना अवॉर्ड तक सलमान के नाम कर दिया था। हालांकि साल 2008 में कटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में दोनों के बीच बहस हो गई थी। दोनों ने एक-दूसरे को जमकर खरी-खोटी सुनाई, जिसके बाद से ही दोनों के बीच की दुश्मनी जगजाहिर हो गई।

इसके बद पब्लिक इवेंट में दोनों एक-दूसरे से कटे-कटे रहते थे और दोनों के बीच चल रही कॉल्ड वॉर का असर भी उनके बयानों में दिखते थे। ये दुश्मनी करीब 5 साल तक चली, जिस पर बाबा सिद्दीकी ने विराम लगाया था।

बाबा सिद्दीकी सलमान खान और उनके परिवार से बेहद करीब थे। 2015 में मुंबई सेशन कोर्ट ने सलमान खान को 2002 हिट एंड रन केस में 5 साल की सजा सुनाई थी। तब बाबा सिद्दीकी सलमान की बहन अलवीरा के साथ सबसे पहले हाईकोर्ट पहुंच गए थे। उन्होंने तुरंत वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे से संपर्क किया। हरीश साल्वे ने सलमान की सजा सस्पेंड करा दी।

बाबा सिद्दीकी दिवंगत एक्टर और राजनेता सुनील दत्त को अपना मेंटर मानते थे। वो हर साल उनकी डेथ एनिवर्सरी पर उन्हें याद करते हुए उनके साथ तस्वीरें शेयर किया करते थे। इस साल भी मई में उन्होंने सुनील दत्त के लिए एक पोस्ट शेयर की थी।

एक समय में सुनील दत्त कांग्रेस से जुड़े थे और बाबा सिद्दीकी ने भी कांग्रेस से ही अपने करियर की शुरुआत की थी। कांग्रेस के लिए साथ काम करते हुए दोनों की दोस्ती गहरा गई। बाबा सिद्दीकी का सुनील दत्त के घर भी आना-जाना था, यही वजह है कि वो संजय के भी गहरे दोस्त थे।

बाबा सिद्दीकी ने इस साल 24 मार्च को मुंबई में इफ्तार पार्टी रखी थी। ठीक इसी दिन इमरान हाशमी का बर्थडे भी था। इमरान के पार्टी में पहुंचने से पहले ही बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान ने उन्हें सरप्राइज देते हुए केक कटिंग सेरेमनी की तैयारियां कर रखी थीं। इमरान के आते ही उनसे केक कटवाया गया था।

बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के शामिल होने की आशंका है। लॉरेंस गैंग का नाम सामने आने के बाद एक्टर सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। पुलिस की एक अतिरिक्त टीम तैनात की गई है। लॉरेंस गैंग ने सलमान के घर के बाहर 14 अप्रैल को फायरिंग कराई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस समय बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई, उस समय सलमान फिल्मसिटी में बिग बॉस 18 की शूटिंग कर रहे थे। खबर मिलते ही वो शूटिंग रोककर अस्तपाल पहुंचे। हालांकि भास्कर सूत्रों की मानें तो सलमान खान शो की शूटिंग पहले ही खत्म कर चुके थे।

General Desk

Recent Posts

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, मुंबई में दफ्तर के बाहर 3 गोलियां मारीं, दो आरोपी पकड़े गए, विभिन्न नेताओं ने की हत्या को सख्त सजा देने की मांग

मुंबईः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अजित पवार गुट के नेता एवं महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार…

9 hours ago

देशभर में धूमधाम से मनाया गया विजयादशमी और दशहरा, पीएम मोदी ने प्रतीकात्मक तीर चलाकर किया रावण दहन

दिल्लीः देशभर में शनिवार को बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा धूमधाम से मनाया…

10 hours ago

बांग्लादेशी हिंदुओं को पूरी दुनिया की मदद चाहिए, कोलकाता का रेप-मर्डर सबसे शर्मनाक घटनाः डॉ. भागवत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे नागपुरः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को बांग्लादेश, कोलकाता रेप-मर्डर, देश में…

1 day ago

मानसिक समस्याओं से जूझ रहादस से 19 साल के बीच दुनिया का हर सात, डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ की रिपोर्ट में हुआ खुलासा वां बच्चा

दिल्लीः बच्चों में बढ़ती मानसिक समस्या को लेकर आई एक रिपोर्ट चिंता को बढ़ाने वाली है। इसके मुताबिक दस से…

1 day ago

टेस्ट मैच में 27 साल बाद बने 800+ रन, इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों ने बनाए 250+ रन, ब्रूक ने जड़ी सेकेंड फास्टेस्ट ट्रिपल सेंचुरी

स्पोर्ट्स डेस्कः मुल्तान टेस्ट में पहली पारी में 556 रन बनाने के बाद भी पाकिस्तान इंग्लैंड से हार गया। आपको…

1 day ago