Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
मानसिक समस्याओं से जूझ रहादस से 19 साल के बीच दुनिया का हर सात, डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ की रिपोर्ट में हुआ खुलासा वां बच्चा - Prakhar Prahari
Subscribe for notification

मानसिक समस्याओं से जूझ रहादस से 19 साल के बीच दुनिया का हर सात, डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ की रिपोर्ट में हुआ खुलासा वां बच्चा

दिल्लीः बच्चों में बढ़ती मानसिक समस्या को लेकर आई एक रिपोर्ट चिंता को बढ़ाने वाली है। इसके मुताबिक दस से 19 साल के बीच दुनिया का हर सातवां बच्चा मानसिक समस्याओं से जूझ रहा है। एक तिहाई समस्याएं 14 साल की उम्र से पहले ही शुरू हो जाती हैं, जबकि आधी समस्याएं 18 वर्ष से पहले सामने आती हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने अपनी नई रिपोर्ट में यह खुलासा किया है। समस्याओं में अवसाद, बेचैनी और व्यवहार से जुड़ी समस्याएं शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार मानसिक स्वास्थ्य मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के लक्षण काफी हद तक किशोरावस्था में दिखने लगते हैं। यह निर्धारित करने के लिए कि मानसिक स्वास्थ्य विकार मौजूद है अथवा नहीं, डॉक्टर बच्चे या किशोर के साथ किए गए साक्षात्कार तथा माता-पिता और अध्यापकों से मुलाकात के दौरान देखे गए अवलोकनों पर आश्रित रहते हैं। कभी-कभी डॉक्टर बच्चे या किशोर को मानसिक स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर के पास भेजते हैं जो प्रशिक्षित होते हैं, लेकिन यह सुविधा ग्रामीण इलाकों, अर्धशहरी और सामान्य शहरों में उपलब्ध नहीं हो पाती।

सभी बच्चे, कभी न कभी चिंता का अनुभव करते हैं। उदाहरण के तौर पर, 3 और 4 वर्ष के बच्चे अक्सर अंधेरे या राक्षस आदि से भयभीत होते हैं। बड़े बच्चे और किशोर अक्सर उस समय चिंतित हो जाते हैं जब वे अपनी कक्षा के साथियों के सामने बुक रिपोर्ट देते हैं। इस प्रकार की डर और चिंताएं विकार के संकेत नहीं होते हैं। लेकिन जब बच्चे इतने अधिक चिंतित हो जाते हैं कि वे काम नहीं कर पाते या बहुत ही अधिक तनावग्रस्त हो जाते हैं तो ऐसी स्थिति में चिंता विकार हो सकता है। यानी कुछ बच्चों में चिंता घर कर जाती है और यह आने वाले कुछ वर्षों के बाद एक मानसिक विकार के रूप में सामने आती है।

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक मानसिक समस्याओं से जूझ रहे करीब 72 फीसदी किशोरों और युवाओं को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि उनकी मानसिक स्वास्थ्य देखभाल से जुड़ी सेवाओं तक उचित पहुंच नहीं है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि विशेषज्ञ हर जगह उपलब्ध नहीं हैं। जिनकी इन सेवाओं तक पहुंचे भी वह महंगे इलाज के कारण समय पर पूरी चिकित्सा नहीं करा पाते। सामाजिक आलोचना और उपहास के कारण ग्रामीण इलाको में अधिकतर लोग मदद मांगने में डरते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्चों और किशोरों में मानसिक स्वास्थ्य की समस्याएं कई वजहों से हो सकती हैं। खास तौर पर इनमें पर्यावरणीय कारक भी शामिल हैं। बढ़ता प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग भी इसकी वजह मानी जा रही है। आघात या दुर्व्यवहार का सामना करना, गरीबी, खाद्य असुरक्षा, बेघर होना, स्वास्थ्य देखभाल और शैक्षिक अवसरों तक पहुंच की कमी भी इसके लिए जिम्मेदार हैं। कई मामलों में परिवार से मिली विरासत के कारण बच्चे मानसिक बीमारी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे मामलों में घर के लोग बच्चों की ज्यादा परवाह नहीं करते। किशोरावस्था में शारीरिक, भावनात्मक और सामाजिक बदलाव के कारण भी चिंता और अवसाद की स्थिति पैदा होती है।

General Desk

Recent Posts

बांग्लादेशी हिंदुओं को पूरी दुनिया की मदद चाहिए, कोलकाता का रेप-मर्डर सबसे शर्मनाक घटनाः डॉ. भागवत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे नागपुरः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को बांग्लादेश, कोलकाता रेप-मर्डर, देश में…

3 hours ago

टेस्ट मैच में 27 साल बाद बने 800+ रन, इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों ने बनाए 250+ रन, ब्रूक ने जड़ी सेकेंड फास्टेस्ट ट्रिपल सेंचुरी

स्पोर्ट्स डेस्कः मुल्तान टेस्ट में पहली पारी में 556 रन बनाने के बाद भी पाकिस्तान इंग्लैंड से हार गया। आपको…

4 hours ago

जापानी संगठन निहोन हिदांक्यो को मिला नोबेल पीस प्राइज, इसमें हिरोशिमा-नागासाकी हमले के पीड़ित शामिल, परमाणु हथियार मुक्त दुनिया बनाने की मुहिम चलाता है संगठन

स्कॉटहोमः इस साल जापान के संगठन निहोन हिदांक्यो को शांति के लिए नोबेल प्राइज से नवाजा गया है। उन्हें यह…

10 hours ago

कुत्तों से लगाव, विमान उड़ाने का शौक, जानें दरियादिल रतन एन टाटा के बारे में सबकुछ

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः देश के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं टाटा संस के आजीवन चेयरमैन एमिरेट्स रतन एन. टाटा अब…

2 days ago

साउथ कोरिया की हान कांग को मिला साहित्य का नोबेल, इंसानी जीवन के बिखराव और ट्रॉमा को कहानियों में पिरोने के लिए मिला सम्मान

स्कॉटहोमः इस साल साहित्य के नोबेल प्राइज साउथ कोरिया की हान कांग को मिला है। हान कांग को यह सम्मान…

2 days ago

फोर्टिफाइड चावल के मुफ्त वितरण पर 2028 तक 17 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार, 80 करोड़ लोगों को होगा लाभ

दिल्लीः केंद्र सरकार ने जुलाई 2024 से दिसंबर 2028 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) सहित सभी सरकारी योजनाओं…

3 days ago