Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
टेस्ट मैच में 27 साल बाद बने 800+ रन, इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों ने बनाए 250+ रन, ब्रूक ने जड़ी सेकेंड फास्टेस्ट ट्रिपल सेंचुरी - Prakhar Prahari
Subscribe for notification
Categories: खेल

टेस्ट मैच में 27 साल बाद बने 800+ रन, इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों ने बनाए 250+ रन, ब्रूक ने जड़ी सेकेंड फास्टेस्ट ट्रिपल सेंचुरी

स्पोर्ट्स डेस्कः मुल्तान टेस्ट में पहली पारी में 556 रन बनाने के बाद भी पाकिस्तान इंग्लैंड से हार गया। आपको बता दें कि 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। 07 अक्टूबर को जब पहला टेस्ट शुरू हुआ तो मामला बराबरी का था। पाकिस्तान ने करीब 150 ओवर बैटिंग कर 556 रन बनाए, तब लगा कि फ्लैट पिच पर मैच ड्रॉ हो जाएगा, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने 150 ओवर बैटिंग की और 823 रन ठोत डाले ।

इंग्लैंड से जो रूट ने 262 और हैरी ब्रूक ने 317 रन बना दिए। 147 साल के क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड से पहली बार ही 02 बैटर्स ने एक ही पारी में 250 प्लस के स्कोर बनाए हैं। पहली पारी में 267 रन की बढ़त के बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान के 152 रन पर ही 06 विकेट गिरा दिए।

मुल्तान टेस्ट के टॉप रिकॉर्ड्स…

  • पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाकर मजबूत स्थिति हासिल कर ली थी, लेकिन दूसरी पारी में टीम की बैटिंग फेल रही। पाकिस्तान से पहले न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और इंग्लैंड पहली पारी में 550 से ज्यादा रन बनाने के बाद एक-एक मैच हार चुकी हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम दो बार हारी है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई टीम पहली पारी में 550 से ज्यादा रन बनाने के बाद पारी से हारी है।
  • इंग्लैंड ने 150 ओवर बैटिंग की ओर 7 विकेट खोकर 823 रन का विशाल स्कोर बना दिया। 27 साल बाद टेस्ट में 800 से ज्यादा रन का स्कोर बना है। आखिरी बार 1997 में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 952 रन बनाए थे। यह टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है।
  • टेस्ट क्रिकेट में इनके अलावा 2 ही बार 800 से ज्यादा रन के स्कोर बने हैं। दोनों बार इंग्लैंड ने ही यह कारनामा किया था, टीम ने 1930 में वेस्टइंडीज और 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह स्कोर बनाया था। टेस्ट में भारत का सबसे बड़ा स्कोर भी इंग्लैंड के ही खिलाफ बना है। टीम ने 2016 के चेन्नई टेस्ट में 759 रन बनाए थे। तब करुण नायर ने ट्रिपल सेंचुरी लगाई थी।
  • इंग्लैंड ने 5.48 के रन रेट से बैटिंग करते हुए 150 ओवर में 823 रन बनाए। 150 से ज्यादा ओवर बैटिंग करने वाली टीमों में इंग्लैंड का रन रेट बेस्ट रहा। इससे पहले श्रीलंका ने 2023 में आयरलैंड के खिलाफ 4.66 के रन रेट और 2009 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 4.44 के रन रेट से बैटिंग की थी।
  • इंग्लैंड के जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ 375 गेंद पर 262 रन की पारी खेली। यह टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर है। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 100वीं बार 250 से ज्यादा रन का स्कोर बना। 1903 में पहली बार इंग्लैंड के टिप फोस्टर ने टेस्ट में 250 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया था।
  • इंग्लैंड के लिए जो रूट और हैरी ब्रूक ने चौथे विकेट के लिए 454 रन की पार्टनरशिप की। यह विदेश में किसी भी टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही। दोनों ने 90 साल पुराना ऑस्ट्रेलियन रिकॉर्ड तोड़ा। 1934 में ऑस्ट्रेलिया से डोनाल्ड ब्रैडमैन और बिल पोन्सफोर्ड ने इंग्लैंड में 451 रन की पार्टनरशिप की थी।
  • रूट और ब्रूक ने इंग्लैंड से टेस्ट में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। दोनों से पहले 1957 में पीटर मे और कॉलिन काउड्रे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 411 रन की पार्टनरशिप की थी। इंग्लैंड से दूसरी बार ही 400 प्लस रन की साझेदारी हुई है।
  • ब्रूक और रूट ने चौथे विकेट के लिए टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी की। दोनों से पहले 2015 में ऑस्ट्रेलिया के एडम वोजेस और शॉन मार्श ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 449 रन की पार्टनरशिप की थी।
  • हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड के खिलाफ 310 गेंद पर ट्रिपल सेंचुरी लगाई। यह टेस्ट इतिहास की दूसरी सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी रही। उनसे पहले भारत के वीरेंद्र सहवाग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 278 गेंद पर ही तिहरा शतक लगा दिया था।
  • इंग्लैंड से 34 साल बाद किसी बैटर ने तिहरा शतक लगाया है। उनसे पहले ग्राहम गूच ने लॉर्ड्स के मैदान पर 1990 में भारत के खिलाफ 333 रन बनाए थे। ब्रूक ने 317 रन बनाए, यह मुल्तान में किसी भी बैटर का सबसे बड़ा स्कोर है। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग ने 2004 में 309 रन बनाए थे।
  • इंग्लैंड से जो रूट ने 262 और हैरी ब्रूक ने 317 रन बनाए। टेस्ट इतिहास में इंग्लैंड से पहली बार ही 2 खिलाड़ियों ने एक ही पारी में 250 से ज्यादा रन के स्कोर बनाए हैं। टेस्ट इतिहास में तीसरी बार ही यह रिकॉर्ड बन सका। सबसे पहले 1958 में वेस्टइंडीज के कोनराड हंटे और गैरी सोबर्स ने एक ही पारी में 250 से ज्यादा रन बनाए थे।
  • आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम पिछले 44 महीने से घर में टेस्ट नहीं जीत सकी है। टीम को घरेलू मैदान पर आखिरी बार फरवरी 2021 में साउथ अफ्रीका पर जीत मिली थी।
General Desk

Recent Posts

बांग्लादेशी हिंदुओं को पूरी दुनिया की मदद चाहिए, कोलकाता का रेप-मर्डर सबसे शर्मनाक घटनाः डॉ. भागवत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे नागपुरः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को बांग्लादेश, कोलकाता रेप-मर्डर, देश में…

3 hours ago

मानसिक समस्याओं से जूझ रहादस से 19 साल के बीच दुनिया का हर सात, डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ की रिपोर्ट में हुआ खुलासा वां बच्चा

दिल्लीः बच्चों में बढ़ती मानसिक समस्या को लेकर आई एक रिपोर्ट चिंता को बढ़ाने वाली है। इसके मुताबिक दस से…

4 hours ago

जापानी संगठन निहोन हिदांक्यो को मिला नोबेल पीस प्राइज, इसमें हिरोशिमा-नागासाकी हमले के पीड़ित शामिल, परमाणु हथियार मुक्त दुनिया बनाने की मुहिम चलाता है संगठन

स्कॉटहोमः इस साल जापान के संगठन निहोन हिदांक्यो को शांति के लिए नोबेल प्राइज से नवाजा गया है। उन्हें यह…

10 hours ago

कुत्तों से लगाव, विमान उड़ाने का शौक, जानें दरियादिल रतन एन टाटा के बारे में सबकुछ

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः देश के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं टाटा संस के आजीवन चेयरमैन एमिरेट्स रतन एन. टाटा अब…

2 days ago

साउथ कोरिया की हान कांग को मिला साहित्य का नोबेल, इंसानी जीवन के बिखराव और ट्रॉमा को कहानियों में पिरोने के लिए मिला सम्मान

स्कॉटहोमः इस साल साहित्य के नोबेल प्राइज साउथ कोरिया की हान कांग को मिला है। हान कांग को यह सम्मान…

2 days ago

फोर्टिफाइड चावल के मुफ्त वितरण पर 2028 तक 17 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार, 80 करोड़ लोगों को होगा लाभ

दिल्लीः केंद्र सरकार ने जुलाई 2024 से दिसंबर 2028 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) सहित सभी सरकारी योजनाओं…

3 days ago