दिल्लीः अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है।हाल ही में सरकारी रक्षा कंपनी यंत्र इंडिया लिमिटेड (YIL) ने 4039 पदों पर बड़ी निकाली है। इस भर्ती का शॉर्ट नोटिस जारी हो गया है। जिसके मुताबिक इस भर्ती में आईटीआई और नॉन आईटीआई अप्रेंटिस के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यंत्र इंडिया लिमिटेड ने अप्रेंटिस की यह वैकेंसी सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम स्किल इंडिया के तहत निकाली है। जिसमें जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। अभ्यर्थी योग्यतानुसार फॉर्म भर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्सः यह वैकेंसी 58th बैच के लिए निकाली गई है। आईटीआई और नॉन आईटीआई के लिए अलग-अलग पदों की संख्या कितनी है? इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल में देख सकते हैं।
अप्रेंटिस (Non-ITI) 1463
अप्रेंटिस (Ex ITI Category) 2576
कुल 4039
आवश्यक योग्यताः नॉन आईटीआई कैटेगिरी भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या इसके समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए। साथ ही गणित और विज्ञान में 40-40 प्रतिशत अंक होने भी जरूरी है। वहीं आईटीआई कैटेगिरी में फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही 10वीं पास कक्षा उत्तीर्ण होना भी जरूरी है। योग्यता संबंधित जानकारी अभ्यर्थी संक्षिप्त अधिसूचना से देख सकते हैं।
उम्र सीमाः इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन इन पदों पर मेरिट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के जरिए किया जाएगा। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को आधार कार्ड, 10वीं की मार्कशीट, समकक्ष परीक्षा पास का सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो, आईटीआई सर्टिफिकेट आदि डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी। जिन्हें अभ्यर्थी अभी से तैयार करके रख सकते हैं।
यंत्र इंडिया अप्रेंटिस के लिए आवेदन की प्रक्रिया अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में शुरू हो जाएगी। जिसमें अभ्यर्थी निर्धारित आखिरी तारीख तक अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एप्लिकेशन संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए लगातार यंत्र इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें।
दिल्लीः उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर…
कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के…
मुंबईः 80-90 के दशक में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू की…
दिल्लीः देश के उत्तरी राज्यों में सर्दी का सितन जारी है। सर्दी और घना कोहरे की वजह से लोगों को…
दिल्लीः आज 22 दिसंबर है और आज उस महान भारतीय गणितज्ञ का जन्म दिन है, जिसकी याद में भारत में…