दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज 08 अक्टूबर को यहां आयोजित में 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में फिल्मी दुनिया के दिग्गजों को सम्मानित किया। इस दौरान मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर की फिल्म ‘गुलमोहर’ को भी नैशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी को मंगलवार को अपना चौथा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। उन्हें यह सम्मान ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘गुलमोहर’ में उनके अभिनय के लिए मिला है।
पुरस्कार जीतने पर मनोज ने आभार व्यक्त किया और फिल्म के निर्देशक और अन्य सह-कलाकारों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है जब इतनी छोटी फिल्म राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराती है। अभिनेता ने कहा, ‘मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं सारा श्रेय खुद नहीं ले सकता। मैं अपने निर्देशक का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझे यह फिल्म ऑफर की और मेरे साथ काम करने वाले सभी लोगों, सभी सह-कलाकारों का जिन्होंने मेरे काम का समर्थन किया।’ एक्टर ने खुद को सैभाग्याशाली भी बताया है।
मनोज बाजपेयी ने आगे कहा, ‘मैं अपने दर्शकों का भी धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे प्यार दिया। राहुल वी चित्तेला द्वारा निर्देशित, ‘गुलमोहर’ कई पीढ़ियों के बत्रा परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने 34 साल पुराने पारिवारिक घर – गुलमोहर से बाहर निकलने के लिए तैयार हैं और कैसे उनके जीवन में यह बदलाव उन बंधनों की फिर से खोज है, जिन्होंने रहस्यों और असुरक्षाओं के साथ उन्हें एक परिवार के रूप में एक साथ रखा है।’
आपको बता दें कि मनोज बाजपेयी ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘जब मुझे यह तीन ये अवॉर्ड मिले तब भी मेरा रिएक्शन ऐसा ही था राष्ट्रीय पुरस्कार की खबर पाकर, जैसा चौथी बार है। मैं हमेशा कहता हूं कि अपने जीवन में जब मैं मंच कर रहा था तो सोचता था कि एक बार मिल जाए तो जीवन धन्य हो जाएगा। और आज ऊपर वाले की कृपा से चौथी बार मुझे गुलमोहर के लिए मिला है। मैं अपने आपको इस समय बहुत भाग्यशाली कलाकार मानता हूं, जिसे चौथी बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिल रहा है।’
हैदराबादः तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के…
दिल्लीः पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी की ओर से घोषित महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का मामला थाने…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। संजीवनी और…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की राजनीति बुधवार को बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश साहित सिंह वर्मा…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही नेताओं का पार्टी बदलने का…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। इसी…