Subscribe for notification
ट्रेंड्स

हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक, जम्मू-कश्मीर में बनेगी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की सरकार

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और बीजेपी  ने हरियाणा में संभावित विजेता के रूप में देखे जा रहे कांग्रेस के पंजे से जीत छीन ली और लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के साथ ही सत्ता के सिंहासन पर विराजमान होने की हैट्रिक बनाने के लिए तैयार है।  वहीं केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद हुए चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के बहुमत हासिल करने के साथ ही यहां उसके सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

हरियाणा में 90 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा ने 48 सीटें जीत ली है और सरकार बनाने के लिए आवश्यक जादुई आंकड़े से दो सीट अधिक है। जीत के दावेदार मानी जाने वाली कांग्रेस 37 सीटों पर सिमट गयी जबकि इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) ने दो तथा निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन निर्वाचन क्षेत्रों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।

जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने 48 सीटें जीतीं जबकि भाजपा ने 29 सीटों पर जीत हासिल की। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (जेकेपीडीपी) केवल तीन सीटें जीतने में सफल रही। आम आदमी पार्टी (आप) ने डोडा सीट जीतकर यूटी में अपना खाता खोला। निर्दलीय उम्मीदवारों ने 07 सीटें जीतीं है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के दिग्गज मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने कुलगाम से जीत हासिल की, वहीं पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन ने हंदवाड़ा सीट से चुनाव जीता। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में अपनी पार्टी की सत्ता में वापसी को विकास और सुशासन की राजनीति की जीत’ करार दिया। जम्मू-कश्मीर के परिणामों के संदर्भ में श्री मोदी ने कहा कि उन्हें भाजपा के प्रदर्शन को गर्व’ है और यहां उच्च मतदान ‘लोकतंत्र में लोगों के विश्वास’ को व्यक्त करता है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पार्टी की शानदार जीत का श्रेय श्री मोदी को दिया और कहा कि पार्टी को नेताओं और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का फल मिला है।

हरियाणा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका साबित हुए क्योंकि कांग्रेस हिंदी पट्टी के इस राज्य में भाजपा के 10 साल के शासन के ‘मजबूत सत्ता विरोधी’ रुझान का फायदा उठाने की उम्मीद कर रही थी। मतगणना के शुरुआती दौर में पिछड्ने के बाद भाजपा ने अपनी बढ़त बनायी और फिर बहुमत के करीब पहुंच गयी। बड़े अंतर से पिछड़ने के बाद कांग्रेस ने चुनाव नतीजों को पचाने से इनकार कर दिया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने नतीजों को पूरी तरह अप्रत्याशित और आश्चर्यजनक बताते हुए रमेश ने मीडिया के सामने दावा किया कि ईवीएम और मतगणना को लेकर तीन जिलों से गंभीर शिकायतें मिली हैं। उन्होंने कहा, “इन परिस्थितियों में हमारे लिए नतीजों को स्वीकार करना संभव नहीं है।”

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री बनने जा रहे नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला  ने अगले पांच वर्षों के दौरान पूरी जिम्मेदारी के साथ चुनाव के फैसले का सम्मान करने का वादा किया। उन्होंने कहा, “जिम्मेदारियां कई गुना बढ़ गई हैं और अब यह हमारा कर्तव्य है कि हम अगले पांच सालों के लिए अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ फैसले के लिए खुद को सक्षम साबित करें।” डॉ रमेश ने कहा कि गठबंधन सरकार का एक साझा कार्यक्रम होगा और इसकी सर्वोच्च प्राथमिकता जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करना होगी।

दिलचस्प तथ्य यह भी है कि हरियाणा में कांग्रेस के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर में भाजपा के अध्यक्ष को हार का सामना करना पड़ा। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान होडल सीट पर 2,595 वोटों के मामूली अंतर से हार गये जबकि भाजपा के जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष रविंदर रैना नौशेरा से 7,819 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। हरियाणा में पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी)  इस बार उसकी गठबंधन सहयोगी बनी लेकिन अपना खाता खोलने में विफल रही।

General Desk

Recent Posts

केजरीवाल सरकार ने विश्वविद्यालय विशेष बस सेवा बंद की, कभी भी छात्रों को सुविधाएं देने पर नहीं किया विचारः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…

11 hours ago

बीजेपी का संकल्प पत्रः पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर, होली-दिवाली में एक-एक सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…

11 hours ago

पूरी तरह कामयाब नहीं हुई SpaceX के स्टारशिप की 7वीं टेस्टिंग, बूस्टर लॉन्चपैड पर वापस आयास लेकिन स्पेसशिप में ऑक्सीजन लीक, आसमान में हुआ ब्लास्ट

विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…

22 hours ago

बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज जारी करेगी संकल्प पत्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…

22 hours ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, केंद्र सरकार ने 8वां वेतन आयोग बनाने की मंजूरी दी, 2026 से लागू होगा

दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने गुरुवार को आठवें…

1 day ago

चुनावी हलफनामा और वेतन को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करें केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद के चुनावी हलफनामे को लेकर उन पर…

1 day ago