मुंबईः इजराइल-ईरान तनाव और चीन के प्रोत्साहन पैकेज के   दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजार लगातार छठे दिन  गिरता हुआ आज डेढ़ माह के निचले स्तर पर आ गया। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी 07 अक्टूबर को सेंसेक्स 638 अंक की गिरावट के साथ 81,050 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 218 अंक की गिरावट रही, ये 24,795 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, BSE स्मॉल कैप 1,827 अंक गिरकर 54,117 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 में गिरावट और 10 में तेजी रही। NSE के IT सेक्टर को छोड़कर सभी गिरावट के साथ बंद हुए।

बीएसई का तीस शेयरों  वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 638.45 अंक अर्थात 0.78 प्रतिशत का गोता  लगाकर करीब डेढ़ माह के निचले स्तर 81,050.00 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल  स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 218.85 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की गिरावट  लेकर 25 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 24,795.75 अंक पर बंद हुआ।  बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी  जमकर बिकवाली हुई, जिससे मिडकैप 1.85 प्रतिशत प्रतिशत लुढ़ककर 47,019.08  अंक और स्मॉलकैप 3.27 प्रतिशत कमजोर होकर 54,117.72 अंक रह गया।
इस  दौरान बीएसई में कुल 4178 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से  3422 में गिरावट जबकि 636 में तेजी रही वहीं 120 में कोई बदलाव नहीं हुआ।  इसी तरह निफ्टी की 40 कंपनियों में बिकवाली जबकि 10 में लिवली हुई।

विश्लेषकों  के अनुसार, मध्य-पश्चिम  में बढ़ते तनाव के बावजूद वैश्विक स्तर पर शेयर  बाजार लचीले रहे हैं। इक्विटी बाजारों के लिए एक बड़ी सकारात्मक बात यह है  कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था मजबूत है, जहां सितंबर में गैर-कृषि नौकरियों  की संख्या आश्चर्यजनक रूप से 2.54 लाख रही। मजबूत अर्थव्यवस्था और अमेरिका  के बाजार में घटती मुद्रास्फीति एक बड़ी सकारात्मक बात है।

बीएसई  में आईटी और टेक की 0.46 प्रतिशत तक की तेजी को छोड़कर अन्य 18 में गिरावट  का रुख रहा। इससे कमोडिटीज 2.54, सीडी 1.49, ऊर्जा 2.46, एफएमसीजी 0.73,  वित्तीय सेवाएं 1.90, हेल्थकेयर 1.01, इंडस्ट्रियल्स 2.38, दूरसंचार 2.49,  यूटिलिटीज 3.63, ऑटो 0.38  , बैंकिंग 2.10,  कैपिटल गुड्स 2.15, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.89, धातु 2.24, तेल एवं गैस  2.38, पावर 3.14, रियल्टी 1.15 और सर्विसेज समूह के शेयर 3.12 प्रतिशत टूट  गए।

पिछले सप्ताह के अमेरिकी श्रम  बाजार के आंकड़ों से मंदी की आशंका दूर होने, ब्याज दरों में कटौती की  संभावना कम होने तथा कम से कम शुरुआत में डॉलर और इक्विटी को समर्थन मिलने  के बाद बेंचमार्क 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड सोमवार को चार प्रतिशत तक बढ़  गई।

इससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.36, जापान का निक्केई 1.80, हांगकांग का हैंगसेंग 1.60 और चीन का शंघाई कंपोजिट 8.06 प्रतिशत मजबूत रहा जबकि जर्मनी के डैक्स में 0.28 प्रतिशत की गिरावट रही।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 239 अंक की तेजी के साथ 81,926.99 अंक पर खुला और लिवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 82,137.77 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं इसाके बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव में यह लगातार गिरता हुआ दोपहर बाद 80,726.06 अंक के निचले स्तर तक टूट गया। अंत में पिछले दिवस के 81,688.45 अंक के मुकाबले 0.78 प्रतिशत कमजोर रहकर 81,050.00 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह निफ्टी भी 70 अंक की बढ़त लेकर 25,084.10 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 25,143.00 अंक के उच्चतम जबकि 24,694.35 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 25,014.60 अंक की तुलना में 0.87 प्रतिशत गिरकर 24,795.75 अंक रह गया।

इस दौरान सेंसेक्स की जिन कंपनियों ने नुकसान उठाया उनमें अडानी पोर्ट्स 4.17, एनटीपीसी 3.50, एसबीआई 3.36, पावरग्रिड 2.92, इंडसइंड बैंक 2.43, एक्सिस बैंक 2.31, एचडीएफसी बैंक 2.24, टाइटन 2.07, अल्ट्रासिमको 1.99, टाटा स्टील 1.47, रिलायंस 1.18, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.15, नेस्ले इंडिया 1.07, एलटी 0.61, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.51, आईसीआईसीआई बैंक 0.48, मारुति 0.34, टाटा मोटर्स 0.28, एशियन पेंट 0.18 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.46, आईटीसी 1.40, भारती एयरटेल 1.31, इंफोसिस 0.80, बजाज फाइनेंस 0.74, टीसीएस 0.26 और टेक महिंद्रा के शेयर ने 0.11 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here