दिल्ली कल यानी सोमवार यानी 19 अगस्त को सावन मास की अंतिम तिथि पूर्णिमा है। इसी दिन रक्षाबंधन मनाया जाएगा। रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं। इस साल सावन मास की पूर्णिमा देवाधिदेव महादेव के दिन सोमवार को है। ऐसे में इस बार की पूर्णिमा और रक्षा बंधन का विशेष महत्व है। सावन पूर्णिमा पर शिव जी को भी रक्षासूत्र चढ़ा सकते हैं। माना जाता है कि अपने इष्टदेव को रक्षासूत्र चढ़ाने से हमारी समस्याएं दूर हो सकती हैं।
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक सावन पूर्णिमा पर शिव जी पूजा राशि अनुसार करेंगे, तो कुंडली के ग्रह दोष शांत हो सकते हैं। इस दिन पूजा-पाठ के साथ ही दान-पुण्य भी जरूर करें। अनाज, धन, कपड़े, छाते, जूते-चप्पल का दान करें। किसी गौशाला में गायों की देखरेख के लिए धन दान करें। तो चलिए जानते हैं कि किस राशि के लोग किस तरह से कल यानी सोमवार को भगवान शिव की पूजा करें…
मेष- ये लोग शिवलिंग का दही से अभिषेक करें और लाल गुलाल चढ़ाएं।
वृषभ- शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं और नंदी की भी विशेष पूजा करें।
मिथुन- गणेश जी, शिव जी और देवी पार्वती का अभिषेक करें। शिव जी को बिल्व पत्र और गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं।
कर्क- शिवलिंग का कच्चे दूध से अभिषेक करें। सफेद आंकड़े के फूल चढ़ाएं।
सिंह- शीतल जल से शिवलिंग का अभिषेक करें। इस दौरान ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जप करते रहें।
कन्या- शिवलिंग पर मूंग चढ़ाएं। मूंग के हलवे का भोग लगाएं।
तुला- शिवलिंग पर सफेद वस्त्र अर्पित करें। देवी पार्वती को श्रृंगार सामग्री चढ़ाएं।
वृश्चिक- ये लोग शिवलिंग पर लाल फूल और लाल गुलाल चढ़ाएं।
धनु- ये लोग शिवलिंग पर पीले फूल चढ़ाएं।
मकर- इस राशि के लोग शिवलिंग पर काले तिल और नीले फूल चढ़ाएं।
कुंभ- ये लोग जल में काले तिल मिलाकर शिव जी का अभिषेक करें।
मीन- शिवलिंग पर चंदन का लेप करें और बेसन के लड्डू का भोग लगाएं।