Subscribe for notification
ट्रेंड्स

अमेरिका में मंदी की आशंका से डरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 2,222 अंक टूटा, मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपये का घटा

मुंबई अमेरिका में मंदी की आशंका के कारण हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार यानी 05 अगस्त को सेंसेक्स 2,222 अंकों (2.74%) की गिरावट के साथ 78,759 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 662 अंक (2.68%) की गिरावट रही। यह 24,055 के स्तर पर बंद हुआ।

अमेरिका में मंदी की आशंका और जापान के निक्केई समेत विश्व बाजार के करीब साढ़े बारह फीसदी तक टूटने से डरे  निवेशकों की स्थानीय स्तर पर आज चौतरफा बिकवाली की। आज के कारोबार में निफ्टी रियल्टी, मेटल, सरकारी बैंक और मीडिया इंडेक्स में 4% से ज्यादा की गिरावट रही। वहीं ऑटो, IT, और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 3% से ज्यादा गिरे। सेंसेक्स के टॉप लूजर्स में टाटा मोटर्स, अडाणी पोर्ट, टाटा स्टील, SBI और पावर ग्रिड रहे।

वहीं, BSE का मिडकैप इंडेक्स 1,718 अंक (3.60%) की गिरावट के साथ 45,956 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 2,297 अंक टूटा है। ये 4.21% गिरकर 52,331 के स्तर पर आ गया। BSE लार्जकैप इंडेक्स 2.77% गिरकर बंद हुआ।

शेयर बाजार में गिरावट के कारणः

  • ईरान और इजराइल के बीच युद्ध की आशंका के कारण ग्लोबल मार्केट में निगेटिव सेंटिमेंट है। इसी का असर भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिला है।
  • अमेरिका में मंदी की आशंका बढ़ गई है, जिसके कारण पिछले कारोबारी दिन अमेरिकी बाजार में गिरावट रही। इसका असर दुनियाभर के बाजारों में दिख रहा है।
  • वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे ने एपल में अपनी 50% हिस्सेदारी बेच दी है। वे अब कैश बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं। अन्य बड़े निवेशक भी सेलिंग कर रहे हैं।
  • भारतीय शेयर बाजार के मौजूदा वैल्यूएशन बढ़े हुए हैं। खासकर मिड और स्मॉल-कैप सेगमेंट में। बाजार में इस कारण अच्छा-खासा करेक्शन दिख सकता है।
  • बैंक ऑफ जापान ने अपनी ब्याज दर 0% और 0.1% से बढ़ाकर 0.25% कर दी है। ये 15 सालों में उच्चतम स्तर है। इससे भी ग्लोबल सेंटीमेंट कमजोर हुए हैं।
  • केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि US की जॉब ग्रोथ रेट काफी स्लो रही है। इससे मंदी की आशंका बन रही है। इसके अलावा ईरान और इजराइल युद्ध के चलते जियो टेंशन्स बनी हुई हैं। रुपए में भी गिरावट है।
  • अजय केडिया के अनुसार इस समय निवेशकों के पोर्टफोलियो में डिफेंसिव स्टॉक जैसे FMCG और फार्मा शेयर होने चाहिए। आने वाले कुछ समय में बाजार में डोमेस्टिक और ग्लोबल मैक्रो फैक्टर के कारण वोलेटिलिटी (उतार-चढ़ाव) देखने को मिल सकता है।

शेयर बाजार में साल की दूसरी बड़ी गिरावटः आज बाजार में 2,222 अंकों (2.74%) की गिरावट रही है। ये इस साल यानी, 2024 की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले लोकसभा चुनाव के नतीजों वाले दिन यानी, 4 जून को सेंसेक्स 4389 अंक (5.74%) की गिरावट के साथ 72,079 के स्तर पर बंद हुआ था।

निवेशकों की वेल्थ 16 लाख करोड़ रुपये घटीः
शेयर बाजार में बिकवाली से निवेशकों की वेल्थ 16 लाख करोड़ रुपए घट गई। सोमवार, 5 अगस्त को BSE पर लिस्टेड कंपनियों का ओवरऑल मार्केट कैप 441 लाख करोड़ रुपए हो गया। शुक्रवार को यह लगभग 457 लाख रुपये करोड़ था। इससे पहले शुक्रवार कोसेंसेक्स  885 अंक गिरा था, जबकि निफ्टी 293 अंक टूटा था।

आज दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर बिकवाली हुई, जिससे मिडकैप 3.60 प्रतिशत टूटकर 45,956.73 अंक और स्मॉलकैप 4.21 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 52,331.42 अंक रह गया। इस दौरान बीएसई में कुल 4189 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3414 में बिकवाली जबकि 664 में लिवाली हुई वहीं 111 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 45 कंपनियों में गिरावट जबकि शेष पांच में तेजी रही।
बीएसई के सभी 20 समूहों में बिकवाली हावी रही। इससे धातु 4.73, सर्विसेज 4.56, यूटिलिटीज 4.30, रियल्टी 4.25, कैपिटल गुड्स 4.13, इंडस्ट्रियल्स 4.08, कमोडिटीज 3.82, सीडी 3.47, ऊर्जा 3.72, एफएमसीजी 0.72, वित्तीय सेवाएं 2.92, हेल्थकेयर 1.81, आईटी 3.52, दूरसंचार 3.46, ऑटो 3.60, बैंकिंग 2.64, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.83, तेल एवं गैस 3.88, पावर 3.91 और टेक समूह के शेयर 3.16 प्रतिशत गिर गए।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 2394 अंक की भारी गिरावट लेकर 78,588.19 अंक पर खुला लेकिन लिवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 79,780.61 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, बिकवाली शुरू होने से यह दोपहर से पहले 78,295.86 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 80,981.95 अंक के मुकाबले 2.74 प्रतिशत कमजोर होकर 78,759.40 अंक पर आ गया।
इसी तरह निफ्टी 415 अंक टूटकर 24,302.85 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 24,350.05 अंक के उच्चतम जबकि 23,893.70 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 24,717.70 अंक की तुलना में 2.68 प्रतिशत का गोता लगाकर 24,055.60 अंक पर बंद हुआ।
इस दौरान नेस्ले इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर की 0.83 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर सेंसेक्स की अन्य 28 कंपनियों में गिरावट रही। नुकसान उठाने वाली कंपनियों में टाटा मोटर्स 7.32, अदाणी पोर्ट्स 5.93, टाटा स्टील 5.31, एसबीआई 4.34, पावरग्रिड 4.19, मारुति 4.17, जेएसडब्ल्यू स्टील 4.03, इंफ़ोसिस 3.84, एलटी 3.77, टेक महिंद्रा 3.59, बजाज फिन सर्व 3.49, रिलायंस 3.46, टीसीएस 2.98 और एचसीएल टेक 2.96 प्रतिशत शामिल रही।
इनके अलावा अल्ट्रासिमको 2.88, एचडीएफसी बैंक 2.68, टाइटन 2.57, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.54, एक्सिस बैंक 2.38, आईसीआईसीआई बैंक 1.99, बजाज फाइनेंस 1.93, भारती एयरटेल 1.86, कोटक बैंक 1.69, एनटीपीसी 1.54, इंडसइंड बैंक 1.05, आईटीसी 0.72, सन फार्मा 0.71 और एशियन पेंट के शेयर 0.37 प्रतिशत उतर गए।

General Desk

Recent Posts

विरासत, लोक कला- आधुनिकता को समेटे विश्वस्तरीय बन रहा है जयपुर का गांधीनगर स्टेशन, यात्री जल्द ही करेंगे वैश्विक सुविधाओं की अनुभूति

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः गुलाबी नगरी के नाम से मशहूर राजस्थान की राजधानी जयपुर के गांधीनगर स्टेशन का कायाकल्प…

4 hours ago

पानी पारस के समान, जहां भी स्पर्श करे नई ऊर्जा और शक्ति को जन्म देता हैः मोदी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने…

1 day ago

सुगम, तीव्र और पर्यावरण अनुकूल यातायात को मिलेगा बढ़ावा, मोदी ने लॉन्च की पश्चिमोत्तर रेलवे की चार परियोजनाएं

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः यात्रियों को सुगम, तीव्र और पर्यावरण अनुकूल यातायात की सुविधा मुहैया कराने की दिशा में…

1 day ago

खुली जीप में अभिवाद, राजस्थानी पगड़ी और बोली से मोदी ने लोगों को रिझाया

संवाददाताः संतोष कुमाार दुबे जयपुरः हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को अचम्भित कर दिया। पीएम…

2 days ago

चला गया तबले का एक नाद, 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए उस्ताद जाकिर हुसैन

दिल्लीः विश्व विख्यात तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन 73 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। जम्मू-कश्मीर…

3 days ago

नहीं रहे उस्ताद जाकिर हुसैन, 73 साल की उम्र में सैन फ्रांसिस्को में ली अंतिम सांस

दिल्लीः विश्वविख्यात तबला वादक एवं पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे। 73 साल की उम्र में…

3 days ago