Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावः भारतवंशी कमला हैरिस होंगी:डेमोक्रेटिक की ओर से उम्मीदवार; यह चुनाव लड़ने वाली पहली अश्वेत महिला बनेंगी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

वाशिंगटः भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार होंगी। वह अमेरिक के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ चुनावी समर में उतरेंगी। डेमोक्रेटिक पार्टी में 01 अगस्त से शुरू हुई ऑनलाइन वोटिंग में 28 घंटे बाद ही उन्हें 2350 से ज्यादा डेलीगेट्स का समर्थन मिल गया है। इसी के साथ उन्होंने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।

आपको बता दें कि यह वोटिंग 06 अगस्त को खत्म होगी। इसके बाद  उनके आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की घोषणा की जाएगी। अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, कमला को चुनाव खत्म होने तक पार्टी के 99% यानी 3923 डेलीगेट्स का समर्थन मिलने की उम्मीद है।

कमला अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने वाली पहली अश्वेत महिला होंगी। शुक्रवार को बहुमत हासिल करने के बाद उन्होंने कहा, “मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं अगले हफ्ते आधिकारिक तौर पर नॉमिनेशन स्वीकार करूंगी।”

इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और मिशेल ओबामा ने शुक्रवार को जारी एक वीडियो में भारतवंशी कमला हैरिस की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का समर्थन किया था।
बराक और मिशेल ओबामा ने शुक्रवार को जारी एक वीडियो में भारतवंशी कमला हैरिस की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का समर्थन किया था।

कमला को बहुमत मिलने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, “उन्हें उप राष्ट्रपति बनाना मेरे जीवन के सबसे बेहतरीन फैसलों में से एक था। अब वह हमारी पार्टी से राष्ट्रपति उम्मीदवार बन गई हैं। मुझे उन पर बेहद गर्व हो रहा है। हम जीत जरूर हासिल करेंगे।”

डेमोक्रेटिक पार्टी की वोटिंग खत्म होने के बाद 06 अगस्त को कमला अपनी पार्टी के उप राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम की घोषणा भी कर सकती हैं। इसके बाद वे नए सिरे से चुनावी कैंपेन की शुरुआत करेंगी।

इसके बाद 19 से 22 अगस्त तक डेमोक्रेटिक पार्टी का कन्वेंशन होगा। इसमें पार्टी के नेता कमला को समर्थन देते हुए उनके लिए प्रचार करेंगे। साथ ही कमला के कैंपेन के लिए पार्टी का एजेंडा भी तय किया जाएगा। अमेरिका में इसी साल 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के चुनाव होंगे। इसके 2 महीने बाद 6 जनवरी 2025 को नतीजों की घोषणा होगी।

कमला की कैंपेन स्ट्रैटजी: बहनोई को सलाहकार बनाया, ओबामा के एडवाइजर हायर किए
कमला हैरिस के चुनावी कैंपेन में उनकी छोटी बहन माया हैरिस के पति टोनी वेस्ट मदद करेंगे। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, टोनी ट्रांसपोर्ट कंपनी ऊबर के चीफ लीगल एडवाइजर हैं। उन्होंने कमला की मदद के लिए अपने ऑफिस से 1 महीने की छुट्टी ली है।

टोनी लंबे समय से कमला के एडवाइजर रहे हैं। शुक्रवार को कंपनी को लिखे एक ईमेल में टोनी ने कहा, “मुझे अपने काम से बेहद प्यार है, लेकिन मेरे लिए परिवार प्राथमिकता है। मैंने फैसला किया है कि मैं अब अपने परिवार और कमला को सपोर्ट करने में पूरा समय दूंगा।”

बहनोई के अलावा कमला ने अपने चुनावी कैंपेन में डेविड प्लॉफ को भी बतौर एडवाइजर शामिल किया है। प्लॉफ वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने बराक ओबामा के लिए उनका पहला इलेक्शन कैंपेन संभाला था।

हैरिस ने ओबामा और हिलेरी क्लिंटन के चुनावी कैंपेन के समय एडवाइजर रहे कई और लोगों को अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं, वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक बाइडेन के रेस से हटने से पहले तक उनका कैंपेन संभाल रहे कई अधिकारियों को कमला ने अपनी टीम से हटा दिया है।

गौरतलब है कि जो बाइडेन के हटने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर कमला का नाम सामने आने पर ट्रम्प ने कहा था कि ऐसा नहीं होने वाला। डेमोक्रेट्स उनसे बेहतर कैंडिडेट चुनेंगे। कमला झूठी और कट्टर वामपंथी हैं। उन्हें हराना और भी आसान होगा।

हालांकि, ट्रम्प की यह बात अब गलत साबित हो रही है। कमला के नाम की घोषणा होने के बाद से डेमोक्रेटिक पार्टी को फायदा मिला है। कमला करीब 4 सर्वे में ट्रम्प से आगे चल रही हैं। जबकि बाइडेन की उम्मीदवारी के वक्त डेमोक्रेटिक पार्टी सभी सर्वे में पिछड़ रही थी।

31 जुलाई को जारी इकोनॉमिस्ट/यूगोव पोल्स में हैरिस, ट्रम्प से दो पॉइंट से आगे हैं। कमला को 46% वहीं ट्रम्प को 44% वोटर्स की पसंद हैं। वहीं 30 जुलाई को जारी रॉयटर्स/इप्सोस पोल्स में भी हैरिस एक पॉइंट से आगे हैं। इसमें कमला को 43% तो ट्रम्प को 42% लोगों की पसंद बताया गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने 21 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव से अपना नाम वापस लेने की घोषणा की थी। तब उन्होंने कमला का नाम आगे बढ़ाया था। बाइडेन के पीछे हटने के अगले ही दिन 22 जुलाई को कमला ने डेमोक्रेटिक पार्टी से नॉमिनेशन के लिए बहुमत हासिल कर लिया था।

इसके बाद 26 जुलाई को उन्होंने नॉमिनेशन के लिए फॉर्म भरते हुए आधिकारिक तौर पर अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी। बाइडेन के रेस से हटने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के सभी बड़े नेता कमला हैरिस को समर्थन दे चुके हैं। इनमें पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, उनकी पत्नी मिशेल ओबामा समेत बिल और हिलेरी क्लिंटन शामिल हैं।

General Desk

Recent Posts

CM रेखा गुप्ता ने खोले AAP सरकार के स्वास्थ्य मॉडल के पोले, पढ़िए सीएजी की रिपोर्ट पर विधानसभा में क्या बोलीं दिल्ली की मुख्यमंत्री

दिल्लीः दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि CAG की पूर्ववर्ती सरकार के समय में स्वास्थ्य विभाग…

13 hours ago

24 से 26 मार्च के बीच पेश होगा दिल्ली सरकार का बजट, ईमेल और व्हाट्सएप के जरिये लोगों से मांगे सुझाव

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया है कि प्रदेश सरकार का बजट 24 से 26…

21 hours ago

श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में शामिल हुए दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और कई मंत्री

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रविवार को श्री श्याम कृपा मंडल खारी बावली 21वें वार्षिक…

2 days ago

सरकार के साथ मिलकर दिल्ली को खूबसूरत और वैश्विक स्तर का शहर बनाने का काम करेगी बीजेपी संगठन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि पार्टी संगठन सरकार से साथ…

2 days ago

सीएम रेखा गुप्ता ने पूर्वांचलवासियों को बताया हनुमान, बोलीं…आपकी तपस्या, मेहनत, लगन और समर्पण से मिली है बीजेपी को जीत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्वांचलवासियों को हनुमान की उपाधि देते हुए कहा है…

2 days ago

आबकारी नीति में AAP ने तीन ब्रांडों महादेव,इंडो स्पिट,ब्रिंडको को पहुंचाया फायदाः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष  वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि AAP की सरकार जानता को…

2 days ago