दिल्लीः एनटीए (NTA) यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक शनिवार 20 जुलाई को NEET UG के नतीजे सिटीवाइज और सेंटरवाइज रिजल्‍ट जारी कर दिया। एनटीए ने नतीजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जारी किया है।  इसमें कैंडिडेट्स की पहचान जाहिर नहीं की गई है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दोबारा जारी किया रिजल्टः  आपको बता दें कि नीट-यूजी मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ,न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने 18 जुलाई को एनटीए को निर्देश दिया था कि वह नीट-यूजी के सभी विद्यार्थियों के नतीजे शनिवार को अपराह्न तक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करे। न्यायालय ने कहा था कि परिणाम जारी करते समय इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि वउम्मीदवार की पहचान जाहिर न हो। हम सोमवार 22 जुलाई को सुबह 10.30 बजे अगली सुनवाई शुरू करेंगे।

पीठ ने सुनवाई के दौरान इस बात पर भी जोर दिया था कि दोबारा परीक्षा इस ठोस आधार पर होनी चाहिए कि पूरी परीक्षा प्रभावित हुई है। शीर्ष अदालत के समक्ष केंद्र सरकार का पक्ष रखते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पटना और हजारीबाग में प्रश्न पत्र सार्वजनिक होने की घटना को स्वीकार की थी और कहा था कि इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) की ओर से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने इस मामले में बड़े पैमाने पर किसी प्रकार की अनियमित से साफ तौर पर इनकार किया।

सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक एनटीए ने नीट-यूजी के नतीजे दोबारा जारी कर दिये हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि जिन केंद्रों पर पेपर लीक को लेकर अधिक विवाद हुआ था, उन सेंटरों के परिणाम जारी किए गए हैं या नहीं।

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार तक काउंसलिंग पर रोक लगाने से भी इनकार किया था। सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था- काउंसलिंग में कुछ समय लगेगा। यह 24 जुलाई के आसपास शुरू होगी। CJI ने कहा – हम सोमवार को ही सुनवाई करेंगे।

NEET में गड़बड़ी से जुड़ी 40 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को तीसरी सुनवाई थी। इससे पहले 8 जुलाई और फिर 11 जुलाई को सुनवाई हुई थी। CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की डिवीजन बेंच मामले की सुनवाई कर रही है। सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलीलें रखीं। याचिकाकर्ता के वकील एडवोकेट नरेंद्र हुड्डा हैं।

गौरतलब है कि नीट यूजी की परीक्षा 05 मई को देश के 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर हुयी थी और इसमें 23.33 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे। नीट-यूजी की परीक्षा 14 विदेशी केंद्रों पर भी आयोजित की गयी थी, जिसमें लगभग 1,563 उम्मीदवार पुन: परीक्षा के लिए उपस्थित हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here