संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (30 जून) को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से फोन पर बात की और पूरी टीम को विश्व कप जीतने की बधाई दी।
पीएम मोदी ने रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी-20 करियर की सराहना की। पीएम मोदी ने खिताबी मुकाबले में विराट कोहली की पारी और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की भी तारीफ की।
https://x.com/narendramodi/status/1807284243833512164
https://x.com/narendramodi/status/1807284461140430943
इस दौरान उन्होंने हार्दिक पंड्या को उनके अंतिम ओवर और सूर्यकुमार यादव को उनके कैच के लिए सराहा। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के योगदान की भी तारीफ की। मोदी ने भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए राहुल द्रविड़ को भी धन्यवाद दिया।
https://x.com/narendramodi/status/1807284727306731600
इससे पहले पीएम मोदी ने एक्स पर कहा, ‘चैंपियंस! हमारी टीम शानदार अंदाज में टी-20 वर्ल्ड कप लेकर आई है। हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ से ज्यादा भारतीय हमारे सभी क्रिकेटर्स के प्रदर्शन पर गर्व महसूस कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि उन्होंने मैदान में कप जीता है, और देश के हर गांवों और गलियों में करोड़ों भारतीयों का दिल जीता है।’
https://x.com/narendramodi/status/1807114429667975428
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया में पोस्ट पर कहा, ‘टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए टीम इंडिया को मेरी तरफ हार्दिक बधाई। कभी हार न मानने वाले जज्बे के साथ, टीम ने मुश्किल परिस्थितियों से पार पाया और पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन कौशल का प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में यह एक असाधारण जीत थी। शाबाश, टीम इंडिया! हमें आप पर गर्व है।’
https://x.com/rashtrapatibhvn/status/1807121948951937384
वहीं 2007 में पहले टी-20 वर्ल्ड कप के विजेता कप्तान एमएस धोनी समेत मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की है। आपको बता दें कि धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में साउथ अफ्रीका में पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर टीम इंडिया को बधाई दी और इस जीत को उनके जन्मदिन का गिफ्ट बताया। महेंद्र सिंह धोनी अगले महीने 07 जुलाई को 43 साल के हो जाएंगे।
धोनी का इंस्टाग्राम पोस्टः ‘2024 वर्ल्ड कप चैंपियन। मेरे दिल की धड़कन बढ़ी हुई थी। खुद में विश्वास बनाए रखा और वो किया जो करते आए हैं। सभी भारतीयों की ओर से वर्ल्ड कप वापस लाने के लिए शुक्रिया। बधाई हो। अरे हां इस अनमोल जन्मदिन के उपहार के लिए धन्यवाद।’
सचिन तेंदुलकर का पोस्टः ‘इंडिया की जर्सी में शामिल हर सितारा हमारे देश के बच्चों को अपने सपनों के करीब एक कदम और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। भारत को चौथा कप मिला, टी20 वर्ल्ड कप में हमारा दूसरा सितारा। वेस्टइंडीज में भारतीय क्रिकेट के लिए जीवन एक चक्र बन गया।’
https://x.com/sachin_rt/status/1807143208067162270
https://x.com/sachin_rt/status/1807324248051970229
वीरेंद्र सहवाग का पोस्टः ‘क्रिकेट में भी कुछ-कुछ स्टॉक मार्केट जैसा ही होता है। स्टॉक लंबे समय तक एक दायरे में रहता है और फिर अचानक उस दायरे से बाहर निकल कर ऊपर चढ़ जाता है। वैसे ही भारतीय टीम सालों से एक रेंज में अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, पर कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाती थी। कल की जीत मुझे लगता है 13 साल बाद टीम का एक बड़ा उछाल है और इसे एक निर्णायक जीत की तरह देखा जा सकता है। मेरा मानना है कि इस जीत के बाद आने वाले सालों में टीम लगातार आईसीसी ट्रॉफी जीतती रहेगी।’
https://x.com/virendersehwag/status/1807274001649266909
https://x.com/virendersehwag/status/1807138247505834043
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वाॅन का पोस्टः ‘भारत को वर्ल्ड कप जिताने के लिए अविश्वसनीय कैच। बिल्कुल शानदार फाइनल। भारत बेस्ट टीम रही है इसलिए जीत की पूरी हकदार है। हालांकि साउथ अफ्रीका भी ज्यादा पीछे नहीं रही है। शानदार वर्ल्ड कप।’
https://x.com/MichaelVaughan/status/1807111831372140916
राशिद खान का पोस्टः रोहित आपको और टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई। आप लोगों ने बहुत बढ़िया खेला।
https://x.com/rashidkhan_19/status/1807128705216434674
दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मौजूदा समय में सभी राजनीतिक दल चुनावी दंगल में जीत…
ढाकाः बांग्लादेश में अल्पसंख्य समुदायों के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां पर कट्टरपंथी आए दिन…
दिल्लीः मशहूर टेक कंपनी Apple ने iPhone 17 सीरीज को अपडेट करने पर काम शुरू कर दिया है, जिसमें एपर्चर…
हैदराबादः तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के…
दिल्लीः पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी की ओर से घोषित महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का मामला थाने…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। संजीवनी और…