Subscribe for notification
खेल

द. अफ्रीका ने मिटाया चोकर्स का दाग, समेफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया, टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी

त्रिनिदाद: साउथ अफ्रीका ने आखिरकार चोकर्स का दाग मिटा लिया। दक्षिण अफ्रीका ने यहां खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 09 विकेट से एकतरफा शिकस्त दी। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।
इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने पहली बार किसी वर्ल्ड कप फाइनल में एंट्री की और टीम पर लगा चोकर्स का दाग मिटा दिया। इससे पहले, साउथ अफ्रीका की टीम 5 बार वनडे और 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है। अब फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला रात 8 बजे होगा। जब गयाना के प्रॉविडेंस स्टेडियम में इंडिया और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। मैच होने की संभावना भी बढ़ गई है, क्योंकि बारिश के चांस घटकर 40% हो गए हैं।

त्रनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग की और 56 रन पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका ने 01 विकेट खोकर ये टारगेट हासिल कर लिया। रीजा हेंड्रिक्स ने 29 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच बने 3 ओवर में 3 विकेट लेने वाले मार्को यानसन। इस जीत के बाद साउथ अफ्रीका की टीम के ड्रेसिंग रूम में शानदार माहौल था। आइये उनके जश्न पर एक नजर डालते हैं। साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर लगातार टी20 फॉर्मेट में 8वां मुकाबला जीता है। यह उनकी टी20 में अब तक की सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक है।

रीजा हैंड्रिक्स ने जैसे ही टीम के लिए विनिंग रन बनाए तो साउथ अफ्रीका का खेमा खुशी से झूम उठा। हर कोई एक दूसरे को गले लगकर हाथ मिलाकर मुबारकबाद देता हुआ नजर आए। ट्रिस्टन स्टब्स की भी खुशी का ठिकाना नहीं था। क्विंटन डि कॉक के जल्दी आउट होने के बाद रीजा हैंड्रिक्स और कप्तान एडन मार्करम ने पारी को संभाला। दोनों अंत तक नाबाद रहे और मैच जिताकर ही वापस डगआउट में लौटे। वहीं मैच जीतने के बाद दोनों ने मैदान पर ही एक दूसरे को गले लगा लिया था।

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। वहीं इससे पहले आखिरी बार सेमीफाइनल में भी अफ्रीका 2014 में पहुंची थी। जहां भारत ने उन्हें हराया था। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले ब्ललेबाजी का फैसला किया था। हालांकि अफगानी टीम 11.5 ओवर में 56 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई। 57 रन का टारगेट साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में 9 विकेट रहते चेज कर लिया।

 

AddThis Website Tools
General Desk

Recent Posts

राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सख्त हुई सरकार, मीडिया चैनलों के लिए जारी किया परामर्श

दिल्लीः सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने  न्यूज चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की…

2 days ago

कोई अगर बुराई पर उत्तर आए, तो अत्याचार करने वालों को सबक सिखाना हमारा धर्म है, राजा का कर्तव्य प्रजा की रक्षा करना है और उसे अपना कर्तव्य निभाना चाहिएः डॉ. भावत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि हिन्दू संस्कृति…

2 days ago

मोमेंट्स-रिकॉर्ड्सः रोहित टी-20 में 12 हजार रन पूरे किये, काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स

हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…

4 days ago

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी की पहली रैली आज, बिहार की धरती से आतंकवादियों और उनके पनाहगार पाकिस्तान को देंगे कड़ा संदेश

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…

5 days ago

Pahalgam Attack: सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, 65 साल पुराना सिंधु जल समझौता रोका, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, अटारी बॉर्डर बंद, भारत के फैसलों के मायने

दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…

5 days ago