Subscribe for notification
गैजेट्स

भारत में Samsung ने लॉन्च किया Music Frame, शानदार डिजाइन के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

दिल्ली: मशहूर कंज्‍यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने भारत में अपने म्यूजिक फ्रेम को लॉन्च किया है। आपको बता दें कि  सैमसंग म्यूजिक फ्रेम एक वायरलेस स्‍पीकर है, जो कला की एक सुंदर कृति की तरह नजर आता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस और वायरलेस म्यूजिक स्ट्रीमिंग जैसे नए फीचर्स हैं, और इसकी कीमत मात्र 23,990 रुपये है।

स्टाइलिश वायरलेस स्पीकर एक पिक्चर फ्रेम की तरह आपके लिविंग स्पेस में आसानी से एडजस्‍ट हो जाता है। एक रियल फ्रेम की तरह, सैमसंग म्यूजिक फ्रेम यूजर्स को पर्सनल फोटो डिस्‍प्‍ले करने की सुविधा देता है। अपनी यादगार मेमोरी या किसी आर्ट पीस को देखते हुए म्यूजिक सुनना आपके अनुभवों को नई ऊंचाई पर ले जाता है।

सैमसंग इंडिया में विजुअल डिस्प्ले बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोहनदीप सिंह ने कहा, “आधुनिक उपभोक्ता ऐसे प्रॉडक्ट्स ढूंढ रहे हैं, जो न केवल फंक्शनैलिटी और खूबसूरती को साथ लाते हैं बल्कि विजुअली भी उपभोक्ताओं को आकर्षित करते हैं। यह ट्रेंड ऐसे प्रॉडक्ट्स की तलाश के बारे में है, जो उनके व्यक्तित्व और स्टाइल को दर्शाते हुए लिविंग स्पेस के माहौल को और खूबसूरत बनाता है। नया म्यूजिक फ्रेम अपनी अनूठी एवं सुंदर डिजाइन के साथ पिक्चर फ्रेम के रूप में असाधारण टेक्‍नोलॉजी का प्रतीक है, और यूजर्स को शानदार सिनेमाई ऑडियो का अनुभव देता है।”

म्यूजिक फ्रेम की शानदार साउंड क्‍वॉलिटी एकदम स्पष्ट ऑडियो प्रदान करती है और यह वायर-फ्री सुनने की सुविधा देता है। इसका पर्सनलाइज्ड, फ़्रेमयुक्त आर्टवर्क घर की सुंदरता बढ़ाता है, यह अत्याधुनिक तकनीक का लाभ उठाते हुए आपके लिविंग स्पेस को और अधिक बेहतर बनाने की सैमसंग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एक दमदार प्रोडक्‍ट के तौर पर म्यूजिक फ्रेम अनूठे विजुअल आकर्षण के साथ असाधारण ऑडियो परफॉर्मेंस देता है और यह सब एक ही डिवाइस में उपलब्ध है।

हरेक एंगल से घिरे थ्री-डायमेंशनल ऑडियो अनुभव को महसूस करते हुए जीवंत साउंडस्केप बनाएं जो सुनने के आनंद नई ऊंचाई पर लेकर जाता है। चाहे फिल्म देखना हो, संगीत सुनना हो या गेम खेलना हो, डॉल्बी एटमॉस तकनीक ऑडियो अनुभव को नई ऊंचाइयों पर ले जाती है, और यूजर्स एक्शन का भरपूर आनंद उठाते हैं।

इसके जरिए लोकेशन की परवाह किए बिना आप कमरे के किसी भी कोने से संतुलित और एकसमान ऑडियो क्वालिटी का आनंद उठा सकते हैं। स्पीकर असमान साउंड डिस्ट्रीब्यूशन की कमी को दूर करते हुए पूरे कमरे में क्रिस्टल-क्लियर ऑडियो की स्थिति लेकर आता है, जिससे घर का प्रत्येक कोना बेहतरीन ऑडियो स्पेस बन जाता है।

एडवांस्ड रूम एनालिसिस और ऑप्टिमाइजेशन टेक्‍नोलॉजी के साथ कमरे के माहौल के मुताबिक ऑडियो सेट करें। स्पेसफिट साउंड प्रो कमरे की साउंड स्थिति का विश्लेषण करता है और उसके अनुसार साउंट आउटपुट में बदलाव करता है, जिससे स्पेस के मुताबिक ऑडियो क्वालिटी सुनिश्चित होती है। यह तकनीक वन-साइज-फिट्स-ऑल ऑडियो को आपके पर्सनल साउंड परफेक्शन में बदल देती है।

अब यूजर्स अपने टीवी के दोनों ओर दो म्यूजिक फ़्रेम लगाकर शानदार स्टीरियो साउंड के लिए क्यू-सिंफनी का उपयोग कर सकते हैं। सराउंड साउंड के लिए, यूजर अपने टीवी के सामने एक साउंडबार और पीछे की दीवार पर म्यूजिक फ़्रेम रख सकते हैं जो पीछे के स्पीकर के रूप में काम करेगा। स्मार्ट थिंग्स एप के साथ, यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार इक्वलाइज़र सेटिंग सेट कर सकते हैं।

इसके जरिए आप शानदार ऑडियो का आनंद उठा सकते हैं, जो रियल टाइम में कंटेंट के मुताबिक आवाज को बदल देता है। यह प्रत्येक सीन और वॉल्यूम लेवल के लिए एकदम स्‍पष्‍ट वॉयस एवं डिटेल्‍ड साउंड प्रदान करता है।

 

General Desk

Recent Posts

केजरीवाल, आतिशी सहित AAP के दिग्गज नेताओं को घेरने की रणनीति बना रही है बीजेपी

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मौजूदा समय में सभी राजनीतिक दल चुनावी दंगल में जीत…

3 hours ago

बांग्लादेश में उपद्रवियों ने क्रिसमस पर 17 ईसाइयों के घर जलाए, त्योहार मनाने पड़ोस के गांव गए थे पीड़ित, मौके का फायदा उठाकर लगाई आग

ढाकाः बांग्लादेश में अल्पसंख्य समुदायों के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां पर कट्टरपंथी आए दिन…

3 hours ago

लीक्स ने किया दावा, iPhone 18 सीरीज में मिल सकता नया कैमरा सेंसर

दिल्लीः मशहूर टेक कंपनी Apple ने iPhone 17 सीरीज को अपडेट करने पर काम शुरू कर दिया है, जिसमें एपर्चर…

12 hours ago

पुष्पा-2 टीम ने पीड़ित परिवार को 02 करोड़ रुपये, कांग्रेस विधायक ने दी धमकी, CM रेड्डी के खिलाफ बोले, तो रिलीज नहीं होने देंगे अल्लू की फिल्म

हैदराबादः तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के…

14 hours ago

केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस ने की धोखाधड़ी की शिकायत कराई, AAP ने महिलाओं को 2100 रुपये देने का किया था ऐलान, सरकारी विभागों का स्कीम के वजूद का नकारा

दिल्लीः पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी की ओर से घोषित महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का मामला थाने…

15 hours ago

आतिशी बोलीं…बीजेपी महिलाओं को बांट रही है पैसे, प्रवेश ने आरोप को बताया बेबुनियाद

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। संजीवनी और…

16 hours ago