कोझीकोड: केरल के कोझीकोड में कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर एयर अरेबिया की फ्लाइट में शनिवार (22 जून) सुबह बम की सूचना मिली, जिसके बाद बम डिटेक्शन स्क्वाड और पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद सूचना फर्जी पाई गई। यह फ्लाइट कालीकट से शारजाह के लिए सुबह साढ़े 8 बजे उड़ान भरने वाली थी।
हवाई अड्डा के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह बोर्डिंग से पहले ग्राउंड स्टाफ को एक नोट मिला था।, जिसमें बम लिखा हुआ था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बम डिटेक्शन स्क्वाड की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे एयरक्राफ्ट की जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
बताया जा रहा है कि फ्लाइट की पिछली ट्रिप के किसी पैसेंजर ने यह नोट छोड़ा था। फिलहाल बम स्क्वाड की टीम से फाइनल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फ्लाइट अब साढ़े 8 घंटे की देरी के बाद शाम 5 बजे उड़ान भरेगी।
उधर, पुलिस ने कहा कि नोट को फ्लाइट में रखने वाले पैसेंजर की खोजबीन जारी है। पूरी जांच के बाद ही मामले से जुड़ी अन्य जानकारी दी जाएगी।
इससे पहले 18 जून को मुंबई-पटना सहित कई शहरों में बम विस्फोट की धमकी मिली थी। आइए जानते हैं कि हाल के दिनों में कब-कब बम की धमकी मिली।
मुंबई में बीएमसी (BMC) मुख्यालय और 50 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी: मुंबई में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के हेडक्वार्टर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल भेजा था। इसके बाद बिल्डिंग की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
इससे पहले मुंबई के 50 से ज्यादा अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी वाला मेल मिला। मेल भेजने वाले ने दावा किया कि बम अस्पतालों के बिस्तरों के नीचे और बाथरूम में रखे गए थे। जिन अस्पतालों को धमकी भरा मेल मिला है, उनमें मुंबई के जसलोक अस्पताल, रहेजा अस्पताल, सेवन हिल अस्पताल, कोहिनूर अस्पताल, केईएम अस्पताल, जेजे अस्पताल और सेंट जॉर्ज अस्पताल शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक, मेल भेजने के लिए भेजने वाले ने वीपीएन नेटवर्क का इस्तेमाल किया था, जो Beeble.com नाम की वेबसाइट से भेजा गया था। सूचना मिलने पर पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ते ने अस्पतालों की तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
18 जून को वडोदरा और पटना हवाई अड्डा पर धमकी भरा मेल आया था: गुजरात के वडोदरा और बिहार के पटना हवाई अड्डा पर भी बम की धमकी वाले ईमेल मिले थे। पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि धमकी भरा मेल एयरपोर्ट डायरेक्टर अंचल प्रकाश के मेल पर आया था।
मेल में लिखा था कि पटना एयरपोर्ट के किसी कोने में बम रखा हुआ है। किसी भी वक्त यह फट सकता है। इसे अफवाह नहीं समझें। करीब चार घंटे तक बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड ने एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे को खंगाला। हालांकि, जांच में कुछ भी नहीं मिला।
भोपाल हवाई अड्डा को उड़ाने की धमकी: भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट अथॉरिटी को एक अज्ञात शख्स ने अंग्रेजी में धमकी भरा ई-मेल भेजा। इसमें भोपाल के अलावा अन्य एयरपोर्ट्स को भी टैग किया गया था। भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। शिकायत के आधार पर CISF ने एयरपोर्ट पर सर्चिंग की। हालांकि, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पूरी खबर पढ़ें…
मई में बम की आठ फर्जी धमकी:
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली : दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अनुराग सिंह ठाकुर ने…
दिल्लीः उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर…
कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…