दिल्लीः उच्च शिक्षा हासिल करने की हसरत रखने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। देश के विभिन्न विद्यालयों में छात्र अब साल में दो बार दाखिला ले सकेंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) इसकी मंजूरी दे दी है।
आपको बता दें कि दुनिया भर के विश्वविद्यालयों में साल में दो बार एडमिशन होते हैं। इससे छात्रों को काफी फायदा मिलता है, विशेष कर उन छात्रों को जो किसी वजह से जुलाई-अगस्त वाले सत्र में एडमिशन नहीं ले पाते हैं। यूजीसी ने भारतीय विश्वविद्यालयों को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए ने बड़ा कदम उठाते हुए छात्रों को दाखिला के लिए साल में दो बार मौका देने का फैसला लिया है।
आयोग के इस फैसले के बाद विदेशी विश्वविद्यालयों की तर्ज पर अब देश के विश्वविद्यालयों में भी अब साल में दो बार दाखिला मिल सकेगा। यूजीसी ने कहा है कि जुलाई-अगस्त के साथ ही जनवरी-फरवरी में भी विश्वविद्यालयों में दाखिले होंगे। ये नियम इसी सत्र से लागू होगा। यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार ने ये जानकारी दी है।
उन्होंने कहा है कि शिक्षण सत्र 2024-25 से जुलाई-अगस्त और जनवरी-फरवरी में दो बार प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साल में दो बार प्रवेश से छात्रों को काफी लाभ होगा। अगर वो जुलाई-अगस्त वाले सत्र में प्रवेश से चूक जाते हैं तो अगले सत्र के लिए पूरे एक साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इतना ही नहीं साल में दो बार कैंपस सेलेक्शन (Campus Selection) भी किया जा सकता है। इससे युवाओं को रोजगार के और ज्यादा अवसर मिलेंगे।
उन्होंने बताया कि दुनियाभर के विश्वविद्यालय पहले से इस प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं। अब भारत में इसके लागू होने से हमारी वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सुधार होगा। हम वैश्विक शैक्षिक मानकों के अनुरूप होंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि विश्वविद्यालयों के लिए साल में दो बार प्रवेश देना अनिवार्य नहीं होगा। जिन उच्च शिक्षण संस्थानों के पास आवश्यक शिक्षक संकाय है, वो इसका लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभी विश्वविद्यालय और कॉलेज हर साल जुलाई-अगस्त में छात्रों को प्रवेश देते हैं।
यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था और धार्मिक संस्कृतिक का मेला लगा हुआ है। 13 जवरी से शुरू हुआ…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…
विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…