Subscribe for notification
ट्रेंड्स

मोदी कैबिनेट में 71 मंत्री, नड्डा की वापसी, शिवराज-खट्टर पहली बार मंत्रिमंडल में,  चुनाव जीते बिना 14 मंत्री बने

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः नरेंद्र मोदी ने रविवार को शाम 07 बजकर 15 मिनट पर लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। वे नेहरू के बाद लगातार तीन बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले दूसरे पीएम बन गए हैं। मोदी के साथ 71 मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें 30 कैबिनेट मिनिस्टर और 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं।

अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी को फिर मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। शिवराज सिंह चौहान और मनोहर लाल खट्टर को पहली बार मोदी कैबिनेट में जगह मिली है। दोनों को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। आपको बता दें दि कैबिनेट में जेपी नड्डा की वापसी हुई है। 2014-19 तक वे हेल्थ मिनिस्टर थे। इसके बाद उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था।

वहीं, 12 ऐसे नेताओं को मंत्री बनाया गया है, जिन्होंने चुनाव नहीं लड़ा। इसमें जेपी नड्डा, अश्विनी वैष्णव, एस. जयशंकर, निर्मला सीतारमण, हरदीप सिंह पुरी, जयंत चौधरी, रामदास आठवले, रामनाथ ठाकुर, बीएल वर्मा, सतीश चंद्र दुबे, पबित्रा मार्गरिटा और जॉर्ज कुरियन ​​​​​​शामिल हैं।

इसके अलावा हारे हुए दो नेताओं को भी मंत्रिमंडल में जगह मिली है। तमिलनाडु की नीलगिरि से बीजेपी कैंडिडेट एल. मुरुगन को राज्यमंत्री बनाया गया है। वे DMK के ए. राजा से 2.40 लाख वोट से हार गए थे। वहीं, लुधियाना से कांग्रेस कैंडिडेट अमरिंदर सिंह से हारने वाले रवनीत सिंह बिट्टू को भी मंत्री बनाया गया है।

इसके अलावा जेडीएस सांसद एचडी कुमारस्वामी, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के जीतनराम मांझी और जेडीयू के राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) ने मंत्री पद की शपथ ली है। वहीं, सबसे कम उम्र के TDP सांसद राममोहन नायडू भी मंत्री बन गए हैं।

07 देशों के नेता, 08 हजार मेहमान आएः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में 7 देशों के नेता शामिल हुए। इनमें मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनॉथ, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ हैं। वहीं राष्ट्रपति भवन में हुए कार्यक्रम में 8 हजार लोग शामिल हुए। राजनीतिक, फिल्म जगत की हस्तियां और संत समाज मौजूद था।

मोदी सरकार का हिस्सा बने ये चेहरेः  मोदी कैबिनेट में इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रह्लाद जोशी, गिरिराज सिंह, अन्नपूर्णा देवी, चिराग पासवान इस बार मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा बने हैं. जीतनराम मांझी, जो बिहार के सीएम भी रह चुके हैं. इस बार उन्हें भी कैबिनेट में जगह मिली है. वहीं जेडीयू नेता ललन सिंंह ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. ओडिशा के सुंदरगढ़ से सांसद जुएल उरांव भी मंत्रिमंडल का हिस्सा बने हैं.

General Desk

Recent Posts

पानी पारस के समान, जहां भी स्पर्श करे नई ऊर्जा और शक्ति को जन्म देता हैः मोदी

जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने इसकी तुलना पारस से…

21 hours ago

खुली जीप में अभिवाद, राजस्थानी पगड़ी और बोली से मोदी ने लोगों को रिझाया

संवाददाताः संतोष कुमाार दुबे जयपुरः हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को अचम्भित कर दिया। पीएम…

1 day ago

चला गया तबले का एक नाद, 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए उस्ताद जाकिर हुसैन

दिल्लीः विश्व विख्यात तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन 73 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। जम्मू-कश्मीर…

3 days ago

नहीं रहे उस्ताद जाकिर हुसैन, 73 साल की उम्र में सैन फ्रांसिस्को में ली अंतिम सांस

दिल्लीः विश्वविख्यात तबला वादक एवं पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे। 73 साल की उम्र में…

3 days ago

महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार का हुआ विस्तार, 33 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्रियों ली शपथ

मुंबईः महाराष्ट्र में रविवार को फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 22 दिन बाद…

3 days ago

नई दिल्ली से केजरीवाल, कालकाजी से चुनाव लड़ेंगी आतिशी, पार्टी ने जारी की 38 उम्मीदवारों की सूची

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः AAP ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी और आखिरी…

3 days ago