Subscribe for notification
ट्रेंड्स

अगले पांच दिनों तक भीषण गर्मी के आसार, जानें कैसा रहेगा आपके इलाके में मौसम का मिजाज

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्सीः पश्चिमोत्तर भारत में रविवार से लू का एक नया दौर शुरू हो सकता है, जिसके कारण पूर्वी और पूर्वी मध्य भारत, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले पांच दिनों तक भीषण गर्मी पकड़ने के आसार हैं। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के शनिवार को जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले दो दिन पारा चढ़ने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान हरियाणा, दिल्ली, दक्षिण उत्तर प्रदेश, दक्षिण पूर्व राजस्थान, मध्य प्रदेश और दक्षिण पश्चिम बिहार के कुछ क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 43-46 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। अगले दो दिन के दौरान इसमें 2-4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि की संभावना है। देश के अन्य हिस्से में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव आने की संभावना नहीं है। शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.4 डिग्री ऊपर है। पूर्वी, मध्य और पश्चिम भारत में गर्मी झुलसा रही है और पारा 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है।

गुजरात में बारिश के आसारः  मौसम विभाग के मुताबिक, 11 और 12 जून को गुजरात के कई जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटा रहेगी। गुजरात में मानसून की तय तारीख 15 जून है। हालांकि, संभावना है कि यह समय से पहले गुजरात में प्रवेश कर जाएगा।

पांच दिनों में महाराष्ट्र, कर्नाटक में भारी बारिश संभवानाः  दक्षिण- पश्चिम मानसून तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है और लगभग आधे भारत तक पहुंच गया है। मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां भी अनुकूल हैं। इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है, जिसके प्रभाव से उत्तर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों यानी पहाड़ी राज्यों के ज्यादातर हिस्सों में कहीं हल्की, तो कहीं उससे कुछ ज्यादा बारिश हो रही है।

आईएमडी के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून मध्य अरब सागर, दक्षिण महाराष्ट्र, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों के साथ-साथ तटीय आंध्र प्रदेश में शेष हिस्सों में आगे बढ़ रहा है। अगले 2-3 दिनों में मध्य अरब सागर के शेष हिस्सों और मुंबई और तेलंगाना सहित महाराष्ट्र के अतिरिक्त क्षेत्रों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हैं। इसके प्रभाव में अगले पांच दिनों में पूरे महाराष्ट्र और तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। महाराष्ट्र में 11 जून तक और कर्नाटक में नौ जून को अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है।

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल में हो सकती है आज बारिशः आईएमडी के मुताबिक, पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अरब सागर से दक्षिण पश्चिमी हवाएं चल रही हैं। अभी और दो दिन ऐसी परिस्थिति बने रहने की संभावना है। इसके कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में 9 जून को हल्की बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना है।

उड़ान डायवर्टः केरल में मानसून के प्रभाव में जोरदार बारिश हो रही है। इसके चलते कोझीकोड समेत राज्य के कई जिलों में मौसम खराब हो गया है। शनिवार को दुबई से कालीकट हवाईअड्डे पर आई एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान को खराब मौसम के कारण कोच्चि डायवर्ट किया गया। विमान में 173 यात्री सवार थे। कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तड़के 2:47 बजे विमान की लैंडिंग हुई।

General Desk

Recent Posts

केजरीवाल सरकार ने विश्वविद्यालय विशेष बस सेवा बंद की, कभी भी छात्रों को सुविधाएं देने पर नहीं किया विचारः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…

10 hours ago

बीजेपी का संकल्प पत्रः पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर, होली-दिवाली में एक-एक सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…

11 hours ago

पूरी तरह कामयाब नहीं हुई SpaceX के स्टारशिप की 7वीं टेस्टिंग, बूस्टर लॉन्चपैड पर वापस आयास लेकिन स्पेसशिप में ऑक्सीजन लीक, आसमान में हुआ ब्लास्ट

विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…

21 hours ago

बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज जारी करेगी संकल्प पत्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…

22 hours ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, केंद्र सरकार ने 8वां वेतन आयोग बनाने की मंजूरी दी, 2026 से लागू होगा

दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने गुरुवार को आठवें…

1 day ago

चुनावी हलफनामा और वेतन को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करें केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद के चुनावी हलफनामे को लेकर उन पर…

1 day ago