Subscribe for notification
ट्रेंड्स

दिल्ली शराब नीति घोटालाः सप्लीमेंट्री चार्जशीट में कविता 32वीं आरोपी

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी के राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में तेलंगाना की भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत 03 जुलाई तक बढ़ा दी। कोर्ट के इस आदेश के फौरन बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 177 पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश की। इसमें कविता को 32वां आरोपी बनाया गया है।

जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि कविता ने जो 8 आईफोन जमा किए थे। इनमें 2 आईफोन 13 मिनी, 4 आईफोन 13 और 2 आईफोन 14 Pro शामिल हैं। ये सभी पहले ही फॉर्मेट कर दिए गए थे। इनका डेटा डिलीट कर दिया गया था। इनमें केस से जुड़े सबूत हो सकते हैं। ED ने आरोप लगाया कि कविता को दिल्ली में 5 स्टार होटल के 10 लाख रुपए किराए वाले कमरे में ठहराया गया था।
चार्जशीट में ED ने कविता पर लगाए आरोप

आरोप है कि के. कविता ने साउथ ग्रुप के साथ शराब लाइसेंस के बदले दिल्ली सरकार को 100 करोड़ रुपए के पेमेंट की साजिश रची। साथ ही इंडो स्पिरिट्स में हिस्सेदारी की भी प्लानिंग की थी।
100 करोड़ के बदले इंडो स्पिरिट्स को शराब का थोक लाइसेंस मिला, जिससे 12% के प्रॉफिट के जरिए दिल्ली शराब नीति रद्द होने तक इंडो स्पिरिट्स ने 192.8 करोड़ रुपए का लाभ कमाया।
100 करोड़ की रिश्वत के देने के बाद साउथ ग्रुप के कई लाइसेंस जारी हुए। उनकी हिस्सेदारी तय हुई। सबसे बड़ी शराब निर्माता कंपनी Pernod Ricard को साउथ ग्रुप के थोक विक्रेता को निर्देशित करना और कई रिटेल एरिया की परमिशन देना शामिल है। AAP को दी गई 100 करोड़ रुपए की रिश्वत को व्हाइट मनी में बदलने के लिए गोवा चुनाव में खर्च किया गया। ये अपराध की आय है।
दिल्ली शराब घोटाले में के कविता का नाम कब आया?

दिल्ली शराब घोटाले केस में ED ने गुरुग्राम से कारोबारी अमित अरोड़ा को 30 नवंबर, 2022 में गिरफ्तार किया था। ED के मुताबिक, अमित ने अपने बयान में के. कविता के नाम लिया था। जांच एजेंसी ने दावा किया था कि कविता ने विजय नायर के माध्यम से दिल्ली में AAP सरकार के नेताओं को 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया था। AAP ने इस पैसे का इस्तेमाल गोवा और पंजाब विधानसभा चुनाव में किया।

फरवरी 2023 में CBI ने कविता के अकाउंटेंट बुच्ची बाबू गोरंतला को गिरफ्तार किया। ED ने भी बुच्ची बाबू से पूछताछ की थी। फिर ED ने हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्रन पिल्लई को 7 मार्च 2023 को गिरफ्तार किया।

पिल्लई ने पूछताछ में बताया था कि कविता और आम आदमी पार्टी के बीच एक समझौता हुआ था। इसके तहत 100 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ, जिससे कविता की कंपनी ‘इंडोस्पिरिट्स’ को दिल्ली के शराब कारोबार में एंट्री मिली। पिल्लई ने ये भी बताया कि एक मीटिंग हुई थी, जिसमें वो, कविता, विजय नायर और दिनेश अरोड़ा मौजूद थे। इस मीटिंग में दी गई रिश्वत की वसूली पर चर्चा हुई थी।
ED ने 15 मार्च को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था ED ने के. कविता के घर पर 15 मार्च की सुबह 11 बजे रेड डाली थी। करीब 8 घंटे की तलाशी और कार्रवाई के बाद शाम 7 बजे उन्हें हिरासत में लिया गया। उसके बाद अरेस्ट किया गया। एजेंसी उन्हें दिल्ली ले गई।16 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट ने कविता को ED की रिमांड में भेजा था। इसके बाद से लगातार उनकी रिमांड बढ़ती जा रही है। इसके बाद CBI ने केस भी केस दर्ज किया।
साउथ ग्रुप क्या है?

आपको बता दें कि साउथ ग्रुप दक्षिण के राजनेताओं, कारोबारियों और नौकरशाहों का ग्रुप है। इसमें अरबिंदो फार्मा के प्रमोटर शरत रेड्डी, YSRCP के लोकसभा सांसद एम. श्रीनिवासुलु रेड्डी, उनके बेटे राघव मगुंटा और कविता शामिल थे। इस ग्रुप का प्रतिनिधित्व अरुण पिल्लई, अभिषेक बोइनपल्ली और बुच्ची बाबू ने किया था। तीनों को ही शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए हैं।

General Desk

Recent Posts

केजरीवाल सरकार ने विश्वविद्यालय विशेष बस सेवा बंद की, कभी भी छात्रों को सुविधाएं देने पर नहीं किया विचारः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…

10 hours ago

बीजेपी का संकल्प पत्रः पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर, होली-दिवाली में एक-एक सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…

11 hours ago

पूरी तरह कामयाब नहीं हुई SpaceX के स्टारशिप की 7वीं टेस्टिंग, बूस्टर लॉन्चपैड पर वापस आयास लेकिन स्पेसशिप में ऑक्सीजन लीक, आसमान में हुआ ब्लास्ट

विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…

21 hours ago

बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज जारी करेगी संकल्प पत्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…

22 hours ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, केंद्र सरकार ने 8वां वेतन आयोग बनाने की मंजूरी दी, 2026 से लागू होगा

दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने गुरुवार को आठवें…

1 day ago

चुनावी हलफनामा और वेतन को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करें केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद के चुनावी हलफनामे को लेकर उन पर…

1 day ago