Subscribe for notification
ट्रेंड्स

आडानी की झोली में आएगा Paytm, GooglePay, Phonepe और जियो, जानें गौतम खेलने वाले हैं कौन सा खेल

दिल्ली: मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) डिजिटल पेमेंट्स सेक्टर में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गौतम अडानी देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट्स कंपनी पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) में हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने इस सिलसिले में मंगलवार को अहमदाबाद में गौतम अडानी से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच इस डील की बारीकियों पर चर्चा हुई। आपको बता दें कि यदि यह डील हो जाती है तो इससे अडानी ग्रुप की फिनटेक सेक्टर में एंट्री होगी जहां उसका मुकाबला गूगल पे, वॉलमार्ट के मालिकाना हक वाले फोनपे और मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल से होगा। यह अंबुजा सीमेंट्स और एनडीटीवी के बाद अडानी की एक अहम डील होगी।

मौजूदा समय में विजय शेखर शर्मा के पास वन 97 कम्युनिकेशंस में करीब 19 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू मंगलवार के बंद भाव के हिसाब से 4,218 करोड़ रुपये है। कंपनी का शेयर मंगलवार को 342.45 रुपये पर बंद हुआ था। शर्मा के पास पेटीएम में सीधे तौर पर 9 प्रतिशत हिस्सेदारी है। साथ ही एक विदेशी एंटिटी रेसिलिएंट एसेट मैनेजमेंट के जरिए उनकी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी द्वारा स्टॉक एक्सचेंजों में की गई फाइलिंग के अनुसार शर्मा और रेसिलिएंट दोनों ही पब्लिक शेयरहोल्डर्स के रूप में लिस्टेड हैं। सेबी के नियमों के अनुसार, अगर किसी खरीदार की टारगेट कंपनी में 25 फीसदी से कम हिस्सेदारी है तो उसे न्यूनतम 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए खुली पेशकश करनी होगी। खरीदार कंपनी की पूरी शेयर पूंजी के लिए भी खुली पेशकश दे सकता है।
सूत्रों ने बताया कि अडानी और शर्मा के बीच पिछले कुछ समय से बातचीत चल रही है और मंगलवार को अहमदाबाद में अडानी कॉरपोरेट हाउस में हुई उनकी बैठक में सौदे की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। उन्होंने बताया कि अडानी पश्चिम एशिया के कुछ फंड्स से भी बातचीत कर रहे हैं ताकि उन्हें वन 97 में निवेशक के तौर पर लाया जा सके। इस कंपनी ने देश में मोबाइल पेमेंट्स भुगतान में अग्रणी भूमिका निभाई है। कंपनी के अहम शेयरहोल्डर्स में प्राइवेट इक्विटी फंड सैफ पार्टनर्स (15%), चीनी अरबपति जैक मा की कंपनी एंटफिन नीदरलैंड (10%) और कंपनी के निदेशक (9%) शामिल हैं। मंगलवार को अडानी ग्रुप और वन 97 को भेजे गए ईमेल का प्रेस में जाने तक कोई जवाब नहीं मिला। पेटीएम की स्थापना शर्मा ने 2007 में की थी। कंपनी 2021 में आईपीओ लाई थी जो देश का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ है। अभी इसका मार्केट कैप 21,773 करोड़ रुपये है।

कैटालिस्ट एडवाइजर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बिनॉय पारिख ने कहा कि पेटीएम जिस वित्तीय दबाव और रेगुलेटरी समस्याओं बाधाओं का सामना कर रही है, उसे देखते हुए अडानी ग्रुप के साथ गठजोड़ करने से उसे इन समस्याओं से निकलने में मदद मिलेगी। यह सौदा अडानी के लिए भी फायदेमंद होगा। उन्हें पेटीएम के स्थापित डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म से अपना डिजिटल फुटप्रिंट बढ़ाने और फिनटेक सेक्टर में अग्रणी कंपनी बनने में मदद मिलेगी। इससे अडानी ग्रुप को पेटीएम के यूजर बेस और टेक ढांचे तक तत्काल पहुंच मिलेगी। यह ग्रुप के कंज्यूमर फेसिंग बिजनस को मदद मिलेगी। वन 97 ने रिचार्ज प्लेटफॉर्म के रूप में शुरुआत की थी। कंपनी ने अपना पेमेंट और मर्चेंट एक्वायरिंग बिजनस पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) में ट्रांसफर कर दिया था। लेकिन आरबीआई ने हाल में पीपीबीएल की एक्टिविटीज पर रोक लगा दी थी।

General Desk

Recent Posts

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

2 hours ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

2 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

3 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

1 day ago

RSS की वजह से मराठी सीखी, संघ ने लोगों को देश के लिए जीने की प्रेरणा दीः PM मोदी

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…

1 day ago

बीजेपी को वादे याद दिलाने की बजाय कैग की रिपोर्ट पर जवाब देने की तैयारी करें आतिशीः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…

1 day ago