दिल्ली: मौजूदा समय में देश के विभिन्न हिस्से भूषण गर्मी की चपेट में हैं और नौतपा यानी नौ दिनों तक पड़ने वाली भीषण गर्मी की अवधि के पहले दिन देशभर में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। राजस्थान में गर्मी से पांच लोगों की मौत हो गई। फलोदी दुनिया के सबसे गर्म शहरों की लिस्ट में पहले नंबर पर रहा। यहां तापमान 50 डिग्री दर्ज किया गया। गर्मी के चलते शनिवार को 5 लोगों की मौत हुई। रविवार के लिए मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोगों को गर्मी से बचाने के लिए ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग आधी की गई है। यानी जहां सिग्नल 60 सेकेंड रेड रहता था, वहां 30 सेकेंड ही रेड रहेगा।
वहीं, बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान रेमल आज पश्चिम बंगाल से टकराएगा। मौसम विभाग ने देश के पूर्वोतरी इलाके और बांग्लादेश के तटीय इलाकों के लिए भयंकर तूफान की चेतावनी जारी की है। इस दौरान समंदर में 1 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं, जिससे पश्चिम बंगाल के निचले तटीय इलाकों में बाढ़ आने की संभावना है।

मौसम ‌विभाग (IMD) के मुताबिक, तूफान रेमल के लैंडफॉल के दौरान करीब 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। तेज हवाओं की चेतावनी के चलते कोलकाता एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 26 मई दोपहर 12 बजे से 27 मई सुबह 9 बजे तक की सभी उड़ानों को सस्पेंड कर दिया गया है।
असम के डीजीपी (DGP) ने लोगों से अपील की- अपने घर के पास तैनात पुलिसवालों को पानी ऑफर करें। जरूरत पड़ने पर उनकी बोतलों को रिफिल करने में मदद करें।

जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। राजस्थान में सफाई कर्मचारियों से सुबह 5 से 10 बजे तक ही काम करने को कहा गया है। मध्य प्रदेश, पंजाब और दिल्ली में डॉक्टरों ने मरीजों और बुजुर्गों से दिन में यात्रा नहीं करने की सलाह दी है।
मध्य प्रदेश ट्रैफिक पुलिस ने इंदौर के चौराहों पर रेड लाइट का ड्यूरेशन कम कर दिया, ताकि लोगों को धूप में कम रुकना पड़े। आगरा, भोपाल, जोधपुर, लखनऊ समेत कई शहरों में चौराहे पर टेंट लगाए गए हैं, ताकि सिग्नल के इंतजार में उन्हें राहत मिल सके।

सेंट्रल वाटर कमीशन के मुताबिक देश के 150 बड़े जल स्रोतों में पिछले हफ्ते पानी पांच साल के सबसे कम स्तर पर आ गया। इसके चलते कई राज्यों में पानी की किल्लत हो रही है और बिजली की पैदावार प्रभावित हो रही है।

मुंबई नगरपालिका (BMC) ने शनिवार को कहा 30 मई से पानी की सप्लाई में 5% और 5 जून से 10% कटौती की जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि शहर को पानी सप्लाई करने वाले जलाशयों में सिर्फ 10 फीसदी पानी का स्टॉक मौजूद है। BMC के मुताबिक, मुंबई को पानी सप्लाई करने वाले बांधों में 1 लाख 40 हजार मिलियन लीटर पानी बचा है। यह मुंबई की पानी की सालाना जरूरत 14 लाख 47 हजार मिलियन लीटर पानी का सिर्फ 10% है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here