संवाददाताः संतोष दुबे, प्रखर प्रहरी
नयी दिल्लीः वनवासी कल्याण आश्रम महिला समिति दिल्ली प्रांत द्वारा रानी मां गाइदिन्ल्यू जी का जन्मदिवस समारोह नारी शक्ति दिवस नाम से दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में मनाया गया l कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डेलिना शामिल हुयीं। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेविका रेनू अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में दिल्ली प्रांत के संगठन मंत्री धनीराम ,सुरेश कुलकर्णी तथा प्रमोद पेटकर भी उपस्थित हुए।
वहीं, टैलेंट हंट की संचालिका दीक्षा जीकीभी कार्यक्रम में उपस्थिति रही l इस अवसर पर दीक्षा ने भगवान श्री राम के जीवन से संबंधित अत्यंत सुंदर कविता का वाचन किया l रानी मां गाइदिन्ल्यू के जीवन से संबंधित डॉक्युमेंट्री भी दिखाई गई l इसके पश्चात दिल्ली प्रांत महिला कार्य प्रमुख भारती ने वनवासी कल्याण आश्रम में महिलाओं के योगदान के विषय में विस्तार से बताया l सुषमा गर्ग जी के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई तथा पीजीडीएवी कॉलेज की छात्राओं ने महिषासुर मर्दिनी नृत्य प्रस्तुत किया l लीजा शर्मा जी ने बिहू नृत्य प्रस्तुत किया तथा नरेला छात्रावास के छात्रों ने बंबू डांस प्रस्तुत किया l इसके पश्चात महिला कार्य प्रमुख पूर्वी विभाग शालू ने मातृशक्ति अभिनंदन में एकल गीत प्रस्तुत किया l डेलिना ने बताया कि आज वह यह राज सबके सामने प्रस्तुत कर रही हैं कि वह पहले से ही वनवासी कल्याण आश्रम से जुड़ी रहीं हैं और नारी ही नारी के सशक्तिकरण में सहयोग कर सकती है l कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती रेणु अग्रवाल जी ने कल्याण आश्रम के कार्य की प्रशंसा की l कुसुम बंसल जी प्रांत कार्यकारिणी सदस्य द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया l
कार्यक्रम के बीच-बीच में रामचरितमानस तथा वनवासी कल्याण आश्रम से संबंधित प्रश्नोत्तरी भी पूछी गई तथा जीतने वाली बहनों को उपहार भी भेंट किए गए l कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम से किया गया l जिसे अर्चना त्यागी जी तथा सुभागI भंडारी जी द्वारा गया गया l कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी लगभग 150 तक थी ।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की राजनीति बुधवार को बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश साहित सिंह वर्मा…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही नेताओं का पार्टी बदलने का…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। इसी…
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…