Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
नारी शक्ति वंदन विधेयक लोकसभा में पेश, कानून बना तो भी 2024 में लागू नहीं हो पाएगा - Prakhar Prahari
Subscribe for notification

नारी शक्ति वंदन विधेयक लोकसभा में पेश, कानून बना तो भी 2024 में लागू नहीं हो पाएगा

दिल्लीः आज 19 सितंबर को यानी मंगलवार को 128वां संविधान संशोधन बिल यानी नारी शक्ति वंदन विधेयक को लोकसभा में पेश किया गया। इस विधेयक में लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। अगर यह विधेयक कानूनम बन जाता है, तो लोकसभा की 543 सीटों में 181 महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। लोकसभा में इस बिल पर कल 20 सितंबर को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक बहस होगी।

आपको बता दें कि नारी शक्ति वंदन विधेयक में सबसे बड़ा पेंच ये है कि यह डीलिमिटेशन यानी परिसीमन के बाद ही लागू होगा। ये परिसीमन इस विधेयक के बाद होने वाली जनगणना के आधार पर ही होगा। इसे सीधे तौर पर समझें, यह फॉर्मूल 2024 में होने वाले आम चुनावों में लागू नहीं होगा, क्योंकि 2024 के आम चुनवा से पहले जनगणना और परिसीमन करीब-करीब असंभव है। यानी विधानसभा और लोकसभा के चुनाव समय पर हुए तो इस बार महिला आरक्षण लागू नहीं होगा। यह 2029 के लोकसभा चुनाव या इससे पहले के कुछ विधानसभा चुनावों से लागू हो सकता है।

नारी शक्ति वंदन विधेयक को लोकसभा में पेश करते हुए कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि हम ऐतिहासिक बिल लाने जा रहे हैं। अभी लोकसभा में 82 महिला सांसद हैं, इस बिल के पास होने के बाद 181 महिला सांसद हो जाएंगी। यह आरक्षण सीधे चुने जाने वाले जन प्रतिनिधियों के लिए लागू होगा। यानी यह राज्यसभा और राज्यों की विधान परिषदों पर लागू नहीं होगा।

लोकसभा में महिला आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस ने श्रेय लेने की कोशिश की। पार्टी नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान बिल लाया गया था। यह बिल अभी मौजूद है। इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम नया बिल लाए हैं। आप जानकारी दुरुस्त कर लीजिए।इसके बाद विपक्षी सांसदों ने बिल की कॉपी को लेकर हंगामा किया। इनका कहना था कि उन्हें बिल की कॉपी नहीं मिली है। वहीं, सरकार का कहना था कि बिल को अपलोड कर दिया गया है।

आपको बता दें कि संसद में महिलाओं के आरक्षण का प्रस्ताव करीब 3 दशक से पेंडिंग है। यह मुद्दा पहली बार 1974 में महिलाओं की स्थिति का आकलन करने वाली समिति ने उठाया था। 2010 में मनमोहन सरकार ने राज्यसभा में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण बिल को बहुमत से पारित करा लिया था। उस समय समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल ने बिल का विरोध करते हुए तत्कालीन यूपीए (UPA) सरकार से समर्थन वापस लेने की धमकी दे दी थी। इसके बाद बिल को लोकसभा में पेश नहीं किया गया। तभी से महिला आरक्षण बिल पेंडिंग है।

समाजवादी पार्टी और आरजेडी महिला OBC के लिए अलग कोटे की मांग कर रही थीं। इस बिल का विरोध करने के पीछे दोनों दलों का तर्क था कि इससे संसद में केवल शहरी महिलाओं का ही प्रतिनिधित्व बढ़ेगा। दोनों पार्टियों की मांग है कि लोकसभा और राज्यसभा में मौजूदा रिजर्वेशन बिल में से एक तिहाई सीट का कोटा पिछड़े वर्गों (OBC) और अनुसूचित जातियों (SC) की महिलाओं के लिए होना चाहिए।

कांग्रेस ने इस विधेयक को बिना शर्त समर्थन देने की बात कही है। पार्टी नेता राहुल गांधी ने कहा कि अब दलगत राजनीति से ऊपर उठें। हम महिला आरक्षण बिल पर बिना शर्त के समर्थन करेंगे। संसद के स्पेशल सेशन के पहले दिन जब PM मोदी के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में बोल रहे थे तो वे कांग्रेस की पूर्व सरकारों के कामों को गिनाने लगे, इस दौरान सोनिया ने उन्हें टोका और महिला आरक्षण पर बोलने को कहा।

General Desk

Recent Posts

हरिभाऊ बागड़े राजस्थान, रामेन डेका छत्तीसगढ़, संतोष गंगवार को झारखंड का जिम्मा, ओम माथुर बनाए गए सिक्किम गवर्नर

दिल्लीः मोदी 3.0 में पहली बार कई राज्यों और 01 केंद्र शासित प्रदेश के राज्यपाल और प्रशासक बदले गए हैं।…

3 days ago

मनु भाकर साधेंगी सोने पर निशाना, जानें पेरिस ओलंपिक में भारत के आज से सेड्य़ूल

स्पोर्ट्स डेस्कः खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक में भारत ने शुरुआत कर दी है। महिला निशानेबाज मनु भाकर ने 10…

3 days ago

राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने को तीन विद्यार्थियों की मौत, सरकार ने दिये जांच के आदेश

दिल्लीः सिविल सर्विस की तैयारी कराने वाले राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस स्टडी सेंटर के बेसमेंट की लाइब्रेरी में पानी…

3 days ago

Rao IAS Coaching Centre: बेसमेंट में थी लाइब्रेरी, कई दिनों से घुस रहा था पानी, नहीं ली सुध; तीन विद्यार्थियों की मौत

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित राव स्टडी सेंटर में पानी भरने के कारण तीन विद्यार्थियों की मृत्यु…

3 days ago

पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक, कौन होगा शामिल और कौन नहीं, क्या होंगे मुद्दे जानें सबकुछ

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को नीति आयोग यानी नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग…

4 days ago

आज पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन, निशानेबाजी, मुक्केबाजी, रोइंग, हॉकी, टेबल टेनिस और टेनिस में चुनौती

स्पोर्ट्स डेस्कः पेरिस ओलंपिक में आज भारत बैडमिंटन, निशानेबाजी, मुक्केबाजी, रोइंग, हॉकी, टेबल टेनिस और टेनिस में चुनौती पेश करने…

4 days ago