संवाददाताः प्रखर प्रहरी
मेरठः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर (रविवार) को उत्तर प्रदेश में मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में जी-20 सम्मेलन के सफलता पूर्वक आयोजन को लेकर मानव श्रृंखला बनाई, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के 1100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान यहां के संभ्रात नागरिकों के अलावा भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा दो दिन पहले से अभ्यास किया जा रहा था। छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाने का कार्यक्रम 17 सितंबर 2023 रखा था। इस दिन देश के प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिन होता है। इस मौके पर आईआईएमटी ग्रुप के एमडी डॉ मयंक अग्रवाल ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं का कहना है कि जी-20 की मानव श्रृंखला बनाकर वे पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर उपहार देना चाहते थे। आज सुबह पांच बजे से ही कैलाश प्रकाश स्टेडियम में स्कूली छात्र-छात्राओं का आना शुरू हो गया था। इस कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। इस दौरान कैलाश प्रकाश स्टेडियम में स्कूलों के शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। छात्र छात्राओं ने तिरंगा की ड्रेस में जी-20 की मानव श्रृंखला बनाई।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता आलोक सिसोदिया ने कहा कि भारत में जी20 का सफल आयोजन दुनियाभर के देशों के लिए एक मिसाल बन गया है। पीएम मोदी ने दिन रात मेहनत करके जी20 को सफल बनाया। जिस तरह से जी 20 सम्मेलन में विदेश के अधिकांश देशों के राजनेताओं ने भाग लिया ये अपने आप देश के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मना रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास की तरक्की कर रहा है।
वहीं, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर के अलावा भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन के बाद जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा ने सभी के साथ मिलकर तिरंगा गुब्बारे हवा में छोड़े।
यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था और धार्मिक संस्कृतिक का मेला लगा हुआ है। 13 जवरी से शुरू हुआ…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…
विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…