संवाददाताः प्रखर प्रहरी
मेरठः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर (रविवार) को उत्तर प्रदेश में मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में जी-20 सम्मेलन के सफलता पूर्वक आयोजन को लेकर मानव श्रृंखला बनाई, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के 1100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान यहां के संभ्रात नागरिकों के अलावा भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा दो दिन पहले से अभ्यास किया जा रहा था। छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाने का कार्यक्रम 17 सितंबर 2023 रखा था। इस दिन देश के प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिन होता है। इस मौके पर आईआईएमटी ग्रुप के एमडी डॉ मयंक अग्रवाल ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं का कहना है कि जी-20 की मानव श्रृंखला बनाकर वे पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर उपहार देना चाहते थे। आज सुबह पांच बजे से ही कैलाश प्रकाश स्टेडियम में स्कूली छात्र-छात्राओं का आना शुरू हो गया था। इस कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। इस दौरान कैलाश प्रकाश स्टेडियम में स्कूलों के शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। छात्र छात्राओं ने तिरंगा की ड्रेस में जी-20 की मानव श्रृंखला बनाई।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता आलोक सिसोदिया ने कहा कि भारत में जी20 का सफल आयोजन दुनियाभर के देशों के लिए एक मिसाल बन गया है। पीएम मोदी ने दिन रात मेहनत करके जी20 को सफल बनाया। जिस तरह से जी 20 सम्मेलन में विदेश के अधिकांश देशों के राजनेताओं ने भाग लिया ये अपने आप देश के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मना रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास की तरक्की कर रहा है।
वहीं, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर के अलावा भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन के बाद जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा ने सभी के साथ मिलकर तिरंगा गुब्बारे हवा में छोड़े।
जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने इसकी तुलना पारस से…
संवाददाताः संतोष कुमाार दुबे जयपुरः हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को अचम्भित कर दिया। पीएम…
दिल्लीः विश्व विख्यात तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन 73 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। जम्मू-कश्मीर…
दिल्लीः विश्वविख्यात तबला वादक एवं पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे। 73 साल की उम्र में…
मुंबईः महाराष्ट्र में रविवार को फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 22 दिन बाद…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः AAP ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी और आखिरी…