दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) बीती रात से रुक-रुककर हो रही बारिश के साथ ही शुक्रवार को दिन में हुई लगातार बारिश हुई। इसके कारण दिल्ली में राजघाट, रिंग रोड समेत कई इलाकों में पानी भर गया। कुछ जगह तो एक से दो फुट तक पानी भर गया। राजघाट के हालात तो पिछले दिनों जैसे हो गए। उधर, मौसम विज्ञान विभाग ने अभी और दो से तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है। बीती रात भी अच्छी-खासी बारिश हुई है।
दिल्ली के सिविल लाइंस, लक्ष्मीनगर, लाजपतनगर और अन्य कई क्षेत्रों में मध्य से तेज बारिश के चलते लोगों को सड़कों पर जाम की समस्या से जूझना पड़ा। गाजियाबाद-नोएडा के यमुना और हिंडन नदी किनारे वाले इलाकों में बाढ़ का पानी कम होने से लोगों ने कुछ राहत की सांस ली थी, लेकिन बारिश से उनकी मुश्किलें फिर बढ़ गईं।
यही हाल, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना तक रहा। गुजरात और महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में 200 से 300 मिमी बारिश दर्ज की गई है। तेलंगाना के मुलुगु जिले के एक गांव में 12 लोग बाढ़ के पानी में बह गए थे, जिनमें से चार लोगों ने खुद को बचा लिया। बाद में आठ लोगों के शव मिले। हिमाचल और उत्तराखंड में पांच से छह नेशनल हाईवे और सैकड़ों सड़कें अभी भी बंद हैं। भारी बारिश और जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
पंजाब के 17 जिलों के लिए अलर्टमौसम विभाग ने पंजाब के मालवा क्षेत्र के 10 समेत कुल 17 जिलों में शनिवार को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज व यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, हरियाणा के बाढ़ वाले जिलों के शहरी क्षेत्रों में पानी लगातार घट रहा है। लेकिन, फतेहाबाद के आसपास की ढाणियां अभी भी बाढ़ प्रभावित हैं।
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से तवी, चिनाब, उज्ज नदियां और नाले उफान पर हैं। उत्तराखंड में भूस्खलन के चलते गंगोत्री-यमुनोत्री नेशनल हाईवे बंद हो गया है। हिमाचल में भी नेशनल हाईवे पांच समेत चार नेशनल हाईवे और 466 अन्य सड़कें मलबा गिरने से बंद पड़ी हैं।
बारिश के कारण महाराष्ट्र में अब तक 101 की मौतः महाराष्ट्र राज्य आपदा की स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, 1 जून से 28 जुलाई तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 101 लोगों की मौत हुई है और 126 लोग घायल हुए हैं जबकि 13 लापता हैं। शुक्रवार को भी मुंबई और रायगढ़ समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई। मुंबई में मोडक समेत लगभग सभी झीलें लबालब हो गई हैं। मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर मलबा गिरने से एक तरफ से पांच घंटे यातायात बंद रहा।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः अब राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को भी केंद्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत…
दिल्लीः मौजूदा समय में जहां टेक्नोलॉजी हमारी जिंदगी को आसान बना रही है, वहीं डिजिटल युग में साइबर अपराधी नए-नए…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रामनवमी के मौके पर छह अप्रैल को तमिलनाडु के पंबन में बने देश के पहले वर्टिकल…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को (छह अप्रैल) को तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। वह रामनवमी के मौके पर तमिलनाडु…
दिल्लीः 12 घंटे से ज्यादा लंबी की चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल गुरुवार देर रात राज्यसभा से पास हो…
वाशिंगटनः अमेरिका ने भारत के साथ जैसा को तैसा व्यवहार करने की धमकी दी है। अमेरिका ने कहा है कि…