दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीजन की पहली बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पूरे शहर में बाढ़ के सीन दिख रहा है। 24 घंटे से हाल ये है कि कई जगहों पर जल जमाव हो गया और लोग भी मौज के मूड में आ गए। सड़कों पर भरे पानी की वजह से गाड़ियां रेंग रही है।
राष्ट्रीय राजधानी की मौजूदा स्थिति लोग सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ सी आ गई है। किसी ने गोवा वाला फील कहा तो किसी ने दिल्ली सरकार पर तंज कसे। जलभराव के चलते मिंटो ब्रिज को गाड़ियों के लिए बंद करना पड़ा। मौसम विभाग ने आज के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है।
जी हां, राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में जबर्दस्त बारिश हुई है। मौसम विभाग ने बताया है कि आज सुबह 5.30 बजे तक दिल्ली में 150.6 एमएम बारिश हो चुकी है। 2003 में 24 घंटे में 133.4 एमएम बारिश हुई थी। जुलाई के 24 घंटे का ऑल टाइम रेकॉर्ड 21 जुलाई 1958 को बना था, उस दिन 266 एमएम बारिश हुई थी। सफदरजंग में 153 एमएम, पालम 38 एमएम, रिज में 135 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इससे पहले सफदरजंग में 25 जुलाई 1982 को 169.9 एमएम बारिश हुई थी। इस तरह से देखें तो 40 साल में दिल्ली में एक दिन में इतनी बारिश नहीं हुई।
दिल्ली में शनिवार को 41 साल में पहली बार एक दिन में इतनी बारिश हुई थी। 24 घंटे में बारिश का रेकॉर्ड 10 जुलाई 2003 का है। शनिवार को सफदरजंग में 8.30 बजे सुबह और शाम 5.30 बजे के बीच 126.1 एमएम बारिश दर्ज की गई थी।
दिल्ली की बारिश और जलजमाव की स्थिति को लेकर सोशल मीडिया में लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई दिल्ली सरकार को कोस रहा है, तो कोई दिल्ली की तुलना गोवा से कर रहा है।
दिल्लीः हथियार खरीदने वाले देशों को भारत सस्ते और लंबे समय तक के लिए कर्ज देने की पेशकश कर रहा…
दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…
दिल्लीः कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…
दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…
कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…