दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम सुहावना हो गया है। यहां पर आज सुबह से ही बारिश हो रही है, जिसके कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। इसके साथ ही इस साल मानसून के सामान्य रहने के पूर्नानुमान के बीच शुक्रवार रात देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार सात जुलाई को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कोडागु जिले में 23 सेमी बारिश दर्ज की गई, उडुपी जैसे तटीय कर्नाटक जिलों में 18 सेमी बारिश दर्ज की गई, कन्नड़ में 18 सेमी और उप्पिनंगडी में 17 सेमी बारिश हुई।
वहीं, तमिलनाडु में कल 14 सेमी बारिश दर्ज होने के बाद नीलगिरी क्षेत्र में हिमस्खलन हुआ। राज्य में अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश दर्ज की गई है- कोयंबटूर जिले के वलपराई में 11 सेमी, हैरिसन मलयालम लिमिटेड और नीलगिरी क्षेत्र के वर्थ एस्टेट में 10 सेमी बारिश दर्ज की गई।
केरल के कन्नूर जिले के तालिरपरम्बा में 10 सेमी, कोंकण एवं गोवा और रत्नागिरी जिले में 14 सेमी और रायगढ़ में 13 बारिश दर्ज की गई। वहीं, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग में कल 14 सेमी बारिश दर्ज की गई। आईएमडी ने अगले चार से पांच दिनों के लिए केरल के मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
पूर्वोत्तर राज्यों असम और मेघालय के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में 14 सेमी और पूर्वी खासी हिल्स के चेरापूंजी में 14 सेमी बारिश दर्ज की गई। महाराष्ट्र में सतारा जिले के महाबलेश्वर में 11 सेमी और पुणे जिले के लोनावाला में सात सेमी बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार को राजस्थान के राजसमंद में 11 सेमी बारिश दर्ज की गई और मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में 10 सेमी बारिश दर्ज की गई। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर और सोलन में आठ सेमी और ओडिशा के मलकांगरी जिले और सुंदरगढ़ जिले में नौ सेमी बारिश दर्ज की गई।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली शनिवार की सुबह से बारिश हो रही है। यहां पर दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले चार से पांच दिनों में उत्तर भारत में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में आठ से नौ जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। आईएमडी ने कहा, तेज बारिश के लिए तैयार रहें और आवश्यक सावधानी बरतें।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…