दिल्लीः आईआईएम ((IIM)  यानी भारतीय प्रबंधन संस्थान की ओर से विभिन्न प्रबंधन डिग्री में प्रवेश के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2023) परीक्षा आयोजित की जाती है। आपको बता दें कि जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट, iimcat.ac.in पर कैट परीक्षा की तारीख,पाठ्यक्रम सहित अन्य डिटेल्स जारी की जाएगी। पिछले कई वर्षों का ट्रेंड देखें तो कैट परीक्षा आमतौर पर आईआईएम की तरफ से नवंबर के आखिरी रविवार को आयोजित की जाती है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस वर्ष कॉमन एडमिशन टेस्ट 26 नवंबर, 2023 को होगी। हालांकि पिछले वर्ष यह परीक्षा 27 नवंबर को आयोजित की गई थी। 2023 के लिए CAT पाठ्यक्रम के तीन पार्ट होंगे। जल्द ही इस संबंध में अधिसूचना ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

पिछले ट्रेंड की मानें तो कैट परीक्षा 2023 के लिए आवेदन अगस्त के दूसरे सप्ताह में शुरू होंगे। ऑनलाइन प्रक्रिया एक महीने तक एक्टिव रहेगी। देश भर में लगभग 300 एग्जाम सेंटर्स पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। कैट स्कोर 2023 का उपयोग 20 आईआईएम में एमबीए कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाएगा।

इसके अलावा कैट एग्जाम के आधार पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), एमडीआई गुरुग्राम, एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (एसपीजेआईएमआर), इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (आईएमटी), गोवा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (जीआईएम) सहित अन्य कॉलेजों में भी एमबीए कोर्सेज में प्रवेश दिया जाता है।

 

ऐसे करें आवेदनः

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

– इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक 2023 पर क्लिक करें।

– यूजर आईडी और पास क्रिएट करें।

– लॉगइन करें और फॉर्म भरें।

– संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

– इसके बाद फीस भरें और सबमिट करें।

– फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास भविष्य के लिए रख लें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here