वाशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी दौरे के आखिरी दिन रोनाल्ड रीगन सेंटर में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां मुझे हिंदुस्तान के हर कोने के लोग नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे मिनी इंडिया उमड़ा है। अमेरिका में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की सुंदर तस्वीर दिखाने के लिए आपको बधाई देता हूं।
यहां प्रवासी भारतीयों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे लगाए। इसके बाद पुरस्कार विजेता सिंगर मैरी मिलबेन ने भारत का राष्ट्रगान ‘जन गण मन…’ गाया और पीएम के पैर छुए।
प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब अमेरिका में ही H-1B वीजा रिन्यू हो जाएगा। इसके लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा, “जैसे भोजन के बाद स्वीट डिश मिलती है, वैसे ही आपसे बात करना एक मीठी डिश थी जिसे मैं खाकर जा रहा हूं।’ पीएम मोदी ने कहा कि बीते 3 दिनों में मैंने जो बाइडेन के साथ कई मुद्दों पर बात की। मैं अनुभव से कहता हूं कि बाइडेन एक सुलझे हुए अनुभवी नेता हैं।”
एक नजर डालते हैं पीएम मोदी के संबोधन की अहम बातों पर…
आपको बता दें कि पीएम मोदी के लिए शुक्रवार को अमेरिका में स्टेट लंच में आयोजित किया गया। इसे वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस ने होस्ट किया। लंच में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, विदेश विभाग के तमाम अधिकारी और भारत से आंनद महिद्रा, मुकेश अंबानी, सुंदर पिचाई जैसे कई गेस्ट शामिल हुए।
स्टेट लंच के PM मोदी के लिए समोसा, खिचड़ी, मसाला चाय, मैंगो हलवा जैसी डिश परोसी गईं। इसे भारतीय मूल के शेफ ने तैयार किया है।
स्टेट लंच के दौरान विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा- अमेरिका में, भारत हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा है। हम मिंडी कलिंग की कॉमेडी पर हंसते हैं और कोचेला में दिलजीत दोसांझ की धुन पर नाचते हैं। यह वास्तव में वॉशिंगटन की एक ऐतिहासिक यात्रा रही है। आज अमेरिका-भारत साझेदारी पहले से कहीं ज्यादा गहरी और गतिशील है।
उन्होंने कहा कि हमारी साझेदारी समुद्र से सितारों तक पहुंच गई है। अमेरिकियों को रोजगार देने वाली एयर इंडिया रिकॉर्ड संख्या में बोइंग विमान खरीद रही है। अमेरिका और भारत मानते हैं कि 21वीं सदी में हमारे लोगों की सदी है। उनकी क्षमता को ज्यादा से ज्यादा करने की कोशिश हमें अलग बनाती है।
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के संबोधन की अहम बातें..
वहीं पीएम मोदी ने कहा, “स्वागत के लिए शुक्रिया। तीन दिन मैंने मीटिंग्स में गुजारे। एक बात पर सब सहमत थे कि दोनों देशों की मधुर गीतमाला आगे बढ़नी चाहिए। जब कमला हैरिस की मां अमेरिका आईं तो उन्होंने पत्रों के जरिए भारत से संबंध बनाए रखे। दूरी हजारों मील की थी, लेकिन दिल जुड़े थे।”
आज कमला ने इन बातों को बुलंदियों तक पहुंचाया है। आप दुनिया की महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं। सेक्रेटरी ब्लिंकन को डिप्लोमैसी के लिए तो दुनिया जानती ही है, लेकिन आप म्यूजिक के मामले में भी बहुत टैलेंटेड हैं।
वहीं, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी से मिलने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। गूगल भारत के डिजिटलीकरण कोष में 10 अरब डॉलर का निवेश कर रहा है। हम GIFT सिटी, गुजरात में अपना वैश्विक फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलने की घोषणा कर रहे हैं। डिजिटल इंडिया के लिए प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण उनके समय से कहीं आगे है। मैं अब इसे एक ब्लूप्रिंट के रूप में देखता हूं जिसे अन्य देश करना चाह रहे हैं।
अमेजन के CEO एंडी जैसी ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की। मीटिंग के बाद उन्होंने कहा- अमेजन भारत में दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में से एक है। हमने अब तक 11 बिलियन डॉलर का निवेश किया है और 15 बिलियन डॉलर का और निवेश करने का इरादा है, जिससे कुल राशि 26 बिलियन हो जाएगी।
इससे पहले PM मोदी ने कैनेडी सेंटर में यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा- आप लोग अमेरिका की विकास यात्रा के मजबूत स्तंभ हैं। आप अमेरिका के सपनों का हिस्सा हैं। इन 4 दिनों में मैंने कई लोगों से मुलाकात की। यहां मुझे अमेरिका और भारत की साझेदारी ने आत्मविश्वास दिया है। मैं दावे से कह रहा हूं, हमारी पार्टनरशिप 21वीं सदी की दुनिया का भाग्य बदल सकती है।
दिल्लीः उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर…
कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के…
मुंबईः 80-90 के दशक में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू की…
दिल्लीः देश के उत्तरी राज्यों में सर्दी का सितन जारी है। सर्दी और घना कोहरे की वजह से लोगों को…
दिल्लीः आज 22 दिसंबर है और आज उस महान भारतीय गणितज्ञ का जन्म दिन है, जिसकी याद में भारत में…