दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरा समाप्त कर मिस्र के लिए रवाना हो चुके हैं। इससे पहले अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी को AI लिखी टी-शर्ट गिफ्ट दी। इस पर लिखा है- The Future is AI, यानी AI भविष्य है। साथ ही इसके नीचे अंग्रेजी में अमेरिका और इंडिया लिखा है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका की बहुत विशेष यात्रा का समापन, दोनों देशों के बीच परस्पर रिश्तों की एक नई और गौरवशाली यात्रा आरंभ हुई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान कई कार्यकमों के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित विभिन्न नेताओं और व्यवसायियों से बातचीत का अवसर मिला। दोनों देश भविष्य में एक- दूसरे के साथ मिलकर काम करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा से हमारे लोगों को लाभ होगा। मैं राष्ट्रपति बाइडेन और अमेरिकी लोगों को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं।
आपको बता दें कि एक दिन पहले पीएम मोदी ने अमेरिकी संसद में भारत और अमेरिका के रिश्तों पर बोलते हुए कहा था कि- AI का मतलब है, अमेरिका और इंडिया। यानी भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती को आगे बढ़ाना हमारी प्रतिबद्धता है। पिछले कुछ वर्षों में, AI- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में काफी प्रगति हुई है। साथ ही, दूसरे AI- अमेरिका और इंडिया में और भी महत्वपूर्ण विकास हुए हैं।
जो बाइडेन के इस गिफ्ट को उनकी स्पीच से जोड़कर देखा रहा है। जब राष्ट्रपति बाइडेन ने मोदी को यह टी-शर्ट गिफ्ट की, उस समय माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, एपल के CEO टिम कुक और विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई कंपनियों के CEOs मौजूद थे। ये सभी शुक्रवार देर रात व्हाइट हाउस में प्रेसिडेंट जो बाइडेन के साथ हाईटैक हैंडशेक प्रोग्राम में शामिल हुए।
पीएम मोदी ने ट्विटर पर गिफ्ट की तस्वीर साझा की और लिखा, ‘भविष्य एआई का है, चाहे वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हो या अमेरिका-भारत।’ प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा कि जब हम एक साथ मिलकर काम करते हैं तो हमारे राष्ट्र मजबूत होते हैं। साथ ही पूरी दुनिया को फायदा पहुंचता है।
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…