दिल्ली: अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय वायु सेना (IAF) ने फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) शाखा में रिक्तियों को भरने के लिए वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट 2 (AFCAT 2) 2023 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आपको बता दें कि चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को जुलाई 2024 कोर्स के लिए प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा IAF ने NCC स्पेशल एंट्री स्कीम (फ्लाइंग ब्रांच) के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.indianairforce.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) शाखा में भर्ती के लिए आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है। छात्रों को सलाह है कि वे आवेदन नोटिफिकेशन पढ़कर ही करें। क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म विभाग की तरफ से एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। साथ ही एयरफोर्स की तरफ से आखिरी तारीख के बाद भी किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
इससे पहले IAF ने मार्च 2023 में वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट 1 (AFCAT 1) के परिणाम जारी किए थे। AFCAT 2 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून है। AFCAT परीक्षा 25, 26 और 27 अगस्त को होगी। प्रवेश पत्र 10 अगस्त को जारी किया जाएगा। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
भारतीय वायु सेना भर्ती 2023 की आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक भर्ती के जरिए कुल 276 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, एनसीसी अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
कौन कर सकता है आवेदन: नोटिफिकेशन के मुताबिक न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, अभ्यर्थियों ग्रेजुएट होना भी जरूरी है। ग्रेजुएशन में कम से कम 60% अंक होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक किया जा सकता है।
ऐसे करें आवेदन:
दिल्लीः उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर…
कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के…
मुंबईः 80-90 के दशक में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू की…
दिल्लीः देश के उत्तरी राज्यों में सर्दी का सितन जारी है। सर्दी और घना कोहरे की वजह से लोगों को…
दिल्लीः आज 22 दिसंबर है और आज उस महान भारतीय गणितज्ञ का जन्म दिन है, जिसकी याद में भारत में…