Subscribe for notification
गैजेट्स

भारत सहित 180 देशों में अवेलेबल हुआ गूगल का ‘बार्ड’, ChatGPT को देगा कॉम्पिटिशन

दिल्लीः मशहूर टेक कंपनी गूगल ने अपने फीचर्स को बेहतर बनाने की दिशा में एक और कदम उठाया है। गूगल ने बुधवार रात को अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए अपने सबसे बड़े इवेंट ‘Google I/O 2023’ में AI चैटबॉट ‘बार्ड’ को लॉन्च कर दिया है। इसके बाद बार्ड अब भारत सहित 180 देशों में अवेलेबल हो गया है। इससे पहले यह सिर्फ यूके और अमेरिका में अवेलेबल था। गूगल का ये चैटबॉट ओपन एआई के ChatGPT को कॉम्पिटिशन देगा।

बार्ड को पहले सिर्फ टेक्स्ट के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन अब गूगल ने इसमें बेहतर रिस्पॉन्स के लिए विजुअल्स को भी जोड़ा है। उदाहरण के लिए, मान लीजिए कोई यूजर मुंबई ट्रैवल कर रहा है और वह ‘मुंबई में मुझे कहां यात्रा करनी चाहिए?’ प्रॉम्प्ट का उपयोग करता है, तो बार्ड अपने रिस्पॉन्स में टेक्स्ट के अनुरूप विजुअल्स को भी शामिल करेगा।

कैसे करें गूगल का नया चैटबॉट इस्तेमालः

  • इसके लिए सबसे पहले https://bard.google.com पर जाकर अपने गूगल अकाउंट में लॉग इन करें
  • अब जो नया पेज ओपन होगा उसमें नीचे की तरफ दाएं कोने पर ‘ट्राय मी’ ऑप्शन क्लिक करें
  • इसके बाद पेज के बॉटम में ‘आई अग्री’ पर क्लिक करके बार्ड की प्राइवेसी पॉलिसी एक्सेप्ट करें

सबसे ज्यादा पॉपुलर है बार्ड पर कोडिंगः  आपको बता दें कि गूगल ने हाल ही में बार्ड को PaLM 2 में शिफ्ट किया है, जो ज्यादा सक्षम और बड़ा लैंगवेज मॉडल है। पाम 2 पर शिफ्ट होने से बार्ड की एडवान्स्ड मैथ्स, रीजनिंग स्किल और कोडिंग कैपिसिटी बढ़ गई है। पिछले कुछ हफ्तों में बार्ड, कोडिंग सबसे ज्यादा पॉपुलर चीजों में से एक बन गई है। लोग इसका खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। बार्ड में गूगल लेंस को भी ऐड किया किया गया है। इससे इमेज को देखकर बार्ड डिटेल्स देगा।

एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए गूगल बार्ड को डॉक्स, ड्राइव, जीमेल, मैप्स और अन्य प्रोडक्ट के साथ इंटीग्रेट करेगा। यानी डॉक्स, ड्राइव, जीमेल में भी आप बार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा एडोब फाइरफ्लाई जैसी बाहरी पार्टनर्स के एक्सटेंशन के साथ भी बार्ड इंटीग्रेट हो सकेगा। इससे आप आसानी से और जल्दी से अपने क्रिएटिव आइडिया को हाई-क्वालिटी इमेजेज में बदल सकेंगे।

आपको सिर्फ लिखकर बताना होगा कि आप किस तरह की इमेज चाहते हैं और वैसी इमेज AI जनरेट कर देगा

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बदलेगा फ्यूचरः इवेंट की शुरुआत कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने ‘बार्ड’ और गूगल के कई अपकमिंग फीचर्स की डिटेल्स शेयर की। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बात की और बताया कि यह फ्यूचर को कैसे बदलने वाला है। पिचाई ने बताया कि आने वाले समय में किस तरह से गूगल सर्च में जनेरेटिव AI का इस्तेमाल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आप केवल गूगल सर्च बार में अपनी इमैजिनेशन के बारे में लिखे और AI की मदद से गूगल सर्च आपको बेस्ट रिजल्ट देगा। वहीं चैटबॉट BARD हिंदी, बांग्ला सहित 40 लैंग्वेज में काम करेगा। हालांकि अभी ये केवल इंग्लिश, जैपनीज और कोरियन भाषा में काम करता है। इसमें यूजर्स विजुअल के माध्यम से भी सवाल पूछ सकेंगे।

गूगल शीट में मिलेगा AI सपोर्टः अब गूगल शीट में prompt डालकर AI की मदद से शीट तैयार कर सकेंगे। आपको अगर एक ऐसी शीट चाहिए, जिसमें एम्पलॉइज की सारी डिटेल हो तो इसके लिए आप शीट के सर्च बॉक्स में prompt दे देगें तो शीट तैयार हो जाएगी। गूगल ने AI बेस्ड चैटबॉट ‘बार्ड’ में नए टूल्स का सपोर्ट देने का ऐलान किया है। बार्ड यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी का ख्याल रखेगा।

Duet AI से रियल टाइम कोड जनरेट होगाः गूगल ने क्लाउड के लिए Duet AI का भी ऐलान किया है। ये एप्लिकेशन डेवलपर्स और डेटा इंजीनियरों जैसे क्लाउड यूजर्स के लिए एआई-ड्रिवन कोड असिस्टेंस प्रदान करता है। यह रियल टाइम में टाइप करते ही कोड रिकमेंडेशन देता है। पूरे फंक्शन और कोड ब्लॉक जनरेट करता है और फिक्सेज सजेस्ट करते हुए कोड में एरर की पहचान करता है।

गूगल फोटोज में मिलेगा AI सपोर्टः पिचाई ने बताया कि इस साल के अंत में गूगल फोटोज में AI पावर्ड एडिटिंग टूल्स मिलेंगे। इन टूल्स की मदद से फोटो एडिट आसान हो जाएगा। मैजिक इरेजर टूल AI की मदद से बैकग्राउंड को इफेक्ट किए बिना किसी भी ऑब्जेक्ट को इरेज कर देगा। इसके साथ ही गूगल फोटोज में मैजिक टूल मिलेगा, जो फोटो में ऑबजेक्ट को मूव करने (री-पोजिशनिंग) पर ब्लैंक एरिया को रीक्रीएट करेगा। नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं।

General Desk

Recent Posts

पंजाब में फगवाड़ा के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 28 और 29 दिसंबर को आयोजित होगा भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के…

5 hours ago

केजरीवाल झूठ और भ्रम की राजनीति के शातिर खिलाड़ी हैंः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व…

5 hours ago

दिल्ली के बुजुर्गों को केजरीवाल बताएं कि क्या क्या संजीवनी पंजीकृत सरकारी स्वास्थ योजना हैः प्रवीण

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली : दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद…

5 hours ago

कोरोना ने वर्क फ्रॉम होम, तो केजरीवाल ने दिया वर्क फ्रॉम जेल का मॉडलः अनुराग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः  पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अनुराग सिंह ठाकुर ने…

6 hours ago

उत्तराखंड के बद्रीनाथ में झरना जमा, तापमान माइनस 10º, श्रीनगर की डल झील पर आधा इंच बर्फ, MP में ओले, तो राजस्थान में बारिश के आसार

दिल्लीः उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर…

16 hours ago

कुवैत के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित हुए PM मोदी, ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर पाने वाले बने पहले भारतीय प्रधानमंत्री

कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…

1 day ago