Subscribe for notification
गैजेट्स

भारत सहित 180 देशों में अवेलेबल हुआ गूगल का ‘बार्ड’, ChatGPT को देगा कॉम्पिटिशन

दिल्लीः मशहूर टेक कंपनी गूगल ने अपने फीचर्स को बेहतर बनाने की दिशा में एक और कदम उठाया है। गूगल ने बुधवार रात को अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए अपने सबसे बड़े इवेंट ‘Google I/O 2023’ में AI चैटबॉट ‘बार्ड’ को लॉन्च कर दिया है। इसके बाद बार्ड अब भारत सहित 180 देशों में अवेलेबल हो गया है। इससे पहले यह सिर्फ यूके और अमेरिका में अवेलेबल था। गूगल का ये चैटबॉट ओपन एआई के ChatGPT को कॉम्पिटिशन देगा।

बार्ड को पहले सिर्फ टेक्स्ट के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन अब गूगल ने इसमें बेहतर रिस्पॉन्स के लिए विजुअल्स को भी जोड़ा है। उदाहरण के लिए, मान लीजिए कोई यूजर मुंबई ट्रैवल कर रहा है और वह ‘मुंबई में मुझे कहां यात्रा करनी चाहिए?’ प्रॉम्प्ट का उपयोग करता है, तो बार्ड अपने रिस्पॉन्स में टेक्स्ट के अनुरूप विजुअल्स को भी शामिल करेगा।

कैसे करें गूगल का नया चैटबॉट इस्तेमालः

  • इसके लिए सबसे पहले https://bard.google.com पर जाकर अपने गूगल अकाउंट में लॉग इन करें
  • अब जो नया पेज ओपन होगा उसमें नीचे की तरफ दाएं कोने पर ‘ट्राय मी’ ऑप्शन क्लिक करें
  • इसके बाद पेज के बॉटम में ‘आई अग्री’ पर क्लिक करके बार्ड की प्राइवेसी पॉलिसी एक्सेप्ट करें

सबसे ज्यादा पॉपुलर है बार्ड पर कोडिंगः  आपको बता दें कि गूगल ने हाल ही में बार्ड को PaLM 2 में शिफ्ट किया है, जो ज्यादा सक्षम और बड़ा लैंगवेज मॉडल है। पाम 2 पर शिफ्ट होने से बार्ड की एडवान्स्ड मैथ्स, रीजनिंग स्किल और कोडिंग कैपिसिटी बढ़ गई है। पिछले कुछ हफ्तों में बार्ड, कोडिंग सबसे ज्यादा पॉपुलर चीजों में से एक बन गई है। लोग इसका खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। बार्ड में गूगल लेंस को भी ऐड किया किया गया है। इससे इमेज को देखकर बार्ड डिटेल्स देगा।

एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए गूगल बार्ड को डॉक्स, ड्राइव, जीमेल, मैप्स और अन्य प्रोडक्ट के साथ इंटीग्रेट करेगा। यानी डॉक्स, ड्राइव, जीमेल में भी आप बार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा एडोब फाइरफ्लाई जैसी बाहरी पार्टनर्स के एक्सटेंशन के साथ भी बार्ड इंटीग्रेट हो सकेगा। इससे आप आसानी से और जल्दी से अपने क्रिएटिव आइडिया को हाई-क्वालिटी इमेजेज में बदल सकेंगे।

आपको सिर्फ लिखकर बताना होगा कि आप किस तरह की इमेज चाहते हैं और वैसी इमेज AI जनरेट कर देगा

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बदलेगा फ्यूचरः इवेंट की शुरुआत कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने ‘बार्ड’ और गूगल के कई अपकमिंग फीचर्स की डिटेल्स शेयर की। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बात की और बताया कि यह फ्यूचर को कैसे बदलने वाला है। पिचाई ने बताया कि आने वाले समय में किस तरह से गूगल सर्च में जनेरेटिव AI का इस्तेमाल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आप केवल गूगल सर्च बार में अपनी इमैजिनेशन के बारे में लिखे और AI की मदद से गूगल सर्च आपको बेस्ट रिजल्ट देगा। वहीं चैटबॉट BARD हिंदी, बांग्ला सहित 40 लैंग्वेज में काम करेगा। हालांकि अभी ये केवल इंग्लिश, जैपनीज और कोरियन भाषा में काम करता है। इसमें यूजर्स विजुअल के माध्यम से भी सवाल पूछ सकेंगे।

गूगल शीट में मिलेगा AI सपोर्टः अब गूगल शीट में prompt डालकर AI की मदद से शीट तैयार कर सकेंगे। आपको अगर एक ऐसी शीट चाहिए, जिसमें एम्पलॉइज की सारी डिटेल हो तो इसके लिए आप शीट के सर्च बॉक्स में prompt दे देगें तो शीट तैयार हो जाएगी। गूगल ने AI बेस्ड चैटबॉट ‘बार्ड’ में नए टूल्स का सपोर्ट देने का ऐलान किया है। बार्ड यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी का ख्याल रखेगा।

Duet AI से रियल टाइम कोड जनरेट होगाः गूगल ने क्लाउड के लिए Duet AI का भी ऐलान किया है। ये एप्लिकेशन डेवलपर्स और डेटा इंजीनियरों जैसे क्लाउड यूजर्स के लिए एआई-ड्रिवन कोड असिस्टेंस प्रदान करता है। यह रियल टाइम में टाइप करते ही कोड रिकमेंडेशन देता है। पूरे फंक्शन और कोड ब्लॉक जनरेट करता है और फिक्सेज सजेस्ट करते हुए कोड में एरर की पहचान करता है।

गूगल फोटोज में मिलेगा AI सपोर्टः पिचाई ने बताया कि इस साल के अंत में गूगल फोटोज में AI पावर्ड एडिटिंग टूल्स मिलेंगे। इन टूल्स की मदद से फोटो एडिट आसान हो जाएगा। मैजिक इरेजर टूल AI की मदद से बैकग्राउंड को इफेक्ट किए बिना किसी भी ऑब्जेक्ट को इरेज कर देगा। इसके साथ ही गूगल फोटोज में मैजिक टूल मिलेगा, जो फोटो में ऑबजेक्ट को मूव करने (री-पोजिशनिंग) पर ब्लैंक एरिया को रीक्रीएट करेगा। नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं।

General Desk

Recent Posts

महज एक लाख रुपये में घर लाएं Maruti WagonR, पढ़िए इस कार के बारे में सबकुछ

दिल्लीः भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की वैगनआर ने धूम मचा रखी है। Maruti WagonR ने फरवरी 2025 में तो…

1 day ago

म्यांमार में तबाही के मंजरः विनाशकारी भूकंप के 24 घंटे बाद भी मलबे से निकाले जा रहे हैं शव, अब तक 1,644 की मौत

नेपीदाः म्यांमार में भूंकप से मची तबाही का मंजर दिल दहला रहे है। यहां विनाशकारी भूकंप के झटके महसूस किये…

1 day ago

Chaitra Navratri 2025: कलश स्थापना के हैं दो शुभ मुहूर्त, जानें पूजा विधि

दिल्ली:  आज चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा है। आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। देशभर…

1 day ago

Chaitra Navratri 2025ः तीस मार्च से छह अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि, जाने कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

दिल्लीः इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रहा है और छह अप्रैल के नवमी के साथ इसका…

2 days ago

2025 का पहला सूर्यग्रहण आज, इन-इन देशों में देगा दिखाई, बरतें ये सावधानियां

दिल्लीः आज 29 मार्च है और आज 2025 का पहला सूर्य ग्रहण लग रह है, जो आंशिक होगा। अमेरिकी अंतरिक्ष…

2 days ago

म्यांमार-थाईलैंड में विनाशकारी भूकंपः 150 से ज्यादा की मौत, मलबे में तब्दील हुई बैंकॉक में 30 मंजिला इमारत

नेपीदाः म्यांमार और थाईलैंड में विनाशकारी भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिर्फ म्यांमार में ही…

2 days ago