दिल्ली: राष्ट्रीय राजदानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को आज देशभर की खाप पंचायतों के प्रतिनिधि और प्रधान का भी समर्थन हासिल हो गया। आपको बता दें कि देश के नामी पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ प्राथमिंकी भी दर्ज कर ली है। बड़ी संख्या में इनके प्रतिनिधियों के धरनास्थल पर पहुंचने की खबर है। किसान नेता राकेश टिकैत भी जंतर-मंतर पर किसानों को समर्थन देने पहुंचे और कहा कि हमारा पहलवानों को पूरा समर्थन है। हम आज पहलवानों से मिलकर आगे की कार्रवाई पर चर्चा करेंगे। वहीं टिकैत के निशाने पर मोदी सरकार भी रही। टिकैत ने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करना चाहिए।
राकेश टिकैत ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर पहलवानों के साथ हैं। उन्होंने आगे कहा कि आखिर मोदी सरकार की आलोचना क्यों नहीं हो रही है? क्या इसपर अब हम राहुल गांधी की आलोचना होनी चाहिए। टिकैत ने सवाल किया कि ब्रजभूषण शरण सिंह अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुए? राकेश टिकैत ने आगे कहा कि इन सबका भूत उतारना पड़ेगा। इसे उतारने के लिए कभी-कभी मिर्ची का उपयोग करना पड़ता है। नहीं तो कभी कुछ और भी करना पड़ता है।
जंतर-मंतर पर पहलवानों से मिलने आए राकेश टिकैत ने उन्हें इंसाफ दिलाने की बात कही। टिकैत ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने देश का मान-सम्मान बढ़या है। ब्रजभूषण सिंह पर हमलावर राकेश टिकैत ने कहा कि अगर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है तो गिरफ्तार करें और अगर कर लिया है तो आगे की कार्रवाई करें। राकेश टिकैत ने आगे कहा कि वह इस मुद्दे पर पहलवानों के साथ हैं। आंदोलन के रोडमैप को लेकर बैठक जारी है। हम लोग चर्चा कर इसके आगे की रणनीति पर काम करेंगे।
दिल्लीः सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने न्यूज चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि हिन्दू संस्कृति…
हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…
दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से…