Subscribe for notification
ट्रेंड्स

दिल्ली -एनसीआर में तेज बारिश, ओले भी गिरे, मई में क्यों हो रहा है ऐसा मौसम

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बुधवार को तेज बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। देश के कई राज्यों में मई का आगाज बारिश से हुआ है। इस वजह से लोगों को मई के महीने में ठंड का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने आज भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था। दिल्ली-एनसीआर में आज जमकर बारिश हुई भी है। उधर, खराब मौसम को देखते हुए उत्तराखंड स्थित केदारनाथ में यात्रा को रोका गया है।वहीं,  राजस्थान के अधिकांश इलाकों में जोरदार बारिश के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी 05 मई बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। देशभर के मौसम से जुड़ी अपडेट जानिए।

दिल्ली से लेकर नोएडा तक झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 8 मई तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश की भविष्यवाणी है। मई के पहले हफ्ते में ऐसा मौसम देखकर लोग भी दंग हैं। आम तौर पर मई के पहले हफ्ते में भीषण गर्मी होती है।

दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम सुहाना हो गया है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद जैसे शहरों में इंद्र देवता ने जमकर मेहरबानी दिखाई है और खूब बारिश हुई है। ये तस्वीर फरीदाबाद की है। जहां झमाझम बारिश हुई है। राष्ट्रीय राजधानी के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मौसम खुशनुमा बना हुआ है। आज भी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि सुबह से ही नोएडा और दिल्ली के कई इलाकों में धूप खिल रही है। मौसम विभाग का कहना है कि 4 मई से मौसम में सुधार होगा। लेकिन 7 और 8 मई को भी इन इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम में आए अनपेक्षित उतार चढ़ाव को देखते हुए उत्‍तराखंड प्रशासन ने 3 मई तक के लिए चारधाम यात्रा के रज‍िस्‍ट्रेशन पर भी रोक लगा दी है। खराब मौसम के चलते केदरानाथ यात्रा को आज तक के लिए रोका गया है। मौसम विभाग के मुताबिग अगले कुछ दिन तक मौसम में सुधार की कोई उम्मीद नहीं है। खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने यात्रियों को जहां हैं वहीं रहने की सलाह दी है।

बारिश ने पूरे उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले लिया है। यूपी उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने 5 मई तक उत्‍तर भारत के हिस्‍सों में बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्‍ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्‍तराखंड और उत्‍तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक यही हालात बने रहेंगे। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने जम्‍मू-कश्‍मीर, उत्‍तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तो बारिश के साथ बर्फ गिरने का भी अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते अधिकांश इलाकों में आगामी तीन दिन तक आंधी और वज्रपात की संभावना जताई है। विभाग ने अगले तीन दिनों तक राज्य के अधिकांश इलाकों में आंधी और वज्रपात के यलो अलर्ट के साथ चेतावनी जारी की है। वहीं मंगलवार को सुबह से शाम तक कई जगहों में बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया। जिन इलाकों में बारिश हुई उनमें भीलवाड़ा, धौलपुर, बांसवाड़ा, बाड़मेर शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक मौसम की मिजाज ऐसा ही रहेगा।

मध्य प्रदेश में पिछले 5 दिनों से बारिश हो रही है। मंगलवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, छिंदवाड़ा, मुरैना, सिवनी समेत कई इलाकों में तेज बारिश हुई। कई जगहों पर बारिश के साथ ही ओले भी गिरे। बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। अधिकांश शहरों में लोगों को ठंडक महसूस हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो आज भी मौसम में सुधार होने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। जबलपुर शहडोल संभाग के जिलों में और खरगोन नर्मदा पुरम रायसेन और बेतूल जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश होगी और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।

उधर, उत्तराखंड के केदारनाथ में पिछले 24 घंटों से लगातार बर्फबारी जारी है। इस बीच उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा ‘हमने आज की यात्रा को पूरी तरह से रोक दिया है। जो यात्री कल यहां आए थे उनमें से अधिकांश लोग यहां से प्रस्थान कर चुके थे और जो बच गए थे वो आज प्रस्थान कर रहे है क्योंकि यहां की स्थिति अच्छी नहीं है कि यहां यात्री रुक सके। यात्री कल के लिए भी हमारे एडवाइजरी की प्रतीक्षा करें फिर अपनी यात्रा शुरू करे।

General Desk

Recent Posts

अमेरिका और चीन में ट्रेड वार की संभावनाः  चीन ने कहा… ट्रेड वॉर हुआ, तो हम तैयार हैं, डोनाल्ड ट्रम्प ने दी है 50% एक्स्ट्रा टैरिफ की धमकी

बीजिंगः टैरिफ को लेकर अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर की संभावना बढ़ गई है। अमेरिका ने चीन पर…

18 hours ago

शेयर बाजार में तेजीः सेंसेक्स 1200 से ज्यादा अंक चढ़ा, निफ्टी में 400 अंक की तेजी

मुंबईः घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख देखने को मिल रहा है। कल की बड़ी गिरावट के बाद संभलकर…

19 hours ago

PM मोदी ने रामेश्वरम में एशिया के पहले वर्टिकल लिफ्ट रेलवे ब्रिज किया उद्घाटन, 5 मिनट में 22 मीटर ऊपर उठेगा नया पम्बन ब्रिज

रामेश्वरः तमिलनाडु के रामेश्वरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एशिया के पहले वर्टिकल लिफ्ट स्पैन रेलवे ब्रिज (नए…

2 days ago

वक्फ को नियंत्रित करना नहीं, इसे प्रबंधित करने वाले कानून के दायरे में काम करें, बस इनता चाहती है सरकारः नड्डा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा है कि सरकार वक्फ बोर्ड को नियंत्रित…

3 days ago

राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कानून बना वक्फ बिल, लागू होने की तारीख तय करेगी केंद्र सरकार

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः संसद से पारित हुए वक्फ संशोधन विधेयक ने कानून का रूप ले लिया है। राष्ट्रपति…

3 days ago

क्या है वक्फ संशोधन बिल, क्या सुप्रीम कोर्ट इसे पलट सकता है, पढ़िये ऐसा मामलों में शीर्ष अदालत के अब तक के फैसले

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षर के बाद वक्फ संशोधन विधेयक ने कानून का रूप ले…

3 days ago