Aaj ka Rashifal

Aaj Ka Rashifal 02 May 2023: आज दिन मंगलवार तथा दिनांक 02  मई 2023 है। आइए जानते हैं कि न्याय के देवता शनिदेव के दिन सभी 12 राशियों के जातकों के लिए कैसा रहेगा। किसे मिलेगा लाभ और किन्हें करना पड़ेगा मुसीबतों का सामना। किस राशि के जातक करेंगे मौज-मस्ती और किन राशियों के जातकों को मायूसी लगेगी हाथ। तो चलिए जानते हैं सभी राशियों के ग्रहों की स्थिति और उसका क्या प्रभाव पड़ेगा।

ग्रहों की दशाः आज मंगलवार का दिन कुछ राशि वालों के लिए शुभ तो कुछ राशि वालों के लिए सामान्य रहेगा। सूर्य, बुध, गुरु और राहु मेष राशि में, जहां पर बुध वक्रीय है, शुक्र वृषभ राशि में, मंगल मिथुन राशि में, केतु तुला राशि में, शनि कुंभ राशि के गोचर में चल रहे हैं और चंद्रमा कन्या राशि में विराजमान है।

मेषः आज के दिन आपका व्यापार रुक-रुक कर चलता रहेगा. आपके लिए समय अभी अनुकूल नहीं है, इसलिए किसी भी तरह का निवेश अभी रोक कर रखें. आपका स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा. आपकी अपने प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी बनी रहेगी.

वृषभः आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय रहेगा. आपकी आय के नवीन मार्ग बनेंगे. आपके स्वास्थ्य में पहले से सुधार होगा. आपकी अपने प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी बनी रहेगी.

मिथुनः आज के दिन आप सितारों की तरह चमकेंगे. आपका समाजिक कद बढ़ेगा. आपको राजनैतिक लाभ मिलेगा. जिससे आपके कई काम बनेंगे. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति पहले से अच्छी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन नए व्यापार की शुरुआत न करें.

कर्कः आज के दिन आप खुद में ऊर्जा की कमी महसूस करेंगे. आपके स्वास्थ्य की स्थिति थोड़ी मध्यम रहेगी. आपके जीवन में शुभता की वृद्धि होगी. आपका व्यापार ठीक रहेगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा.

सिंहः आज के दिन आपकी आय में आशातीत बढ़ोतरी होगी. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. आपका स्वास्थ्य पहले से अच्छा रहेगा. आपकी अपने प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी बनी रहेगी.

कन्याः आज के दिन आपको कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय मिलने की सम्भावना है. आपको राजनीतिक लाभ मिलेगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. आपकी व्यवसायिक सफलता के योग बनेंगे. जिससे आपको आर्थिक लाभ मिलेगा.

तुलाः आज के दिन खर्च की अधिकता के कारण आपका मन परेशान रहेगा. आपका व्यापार ठीक रहेगा. लेकिन स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा.

वृश्चिकःआज के दिन आपको चोट-चपेट लग सकती है या आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. आपके व्यापार में शुभता बनी रहेगी.

धनुः आज के दिन आपको भूमि, भवन और वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. आपकी आय में आशातीत बढ़ोतरी होगी. आपके स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी. क्या न करें-आज के दिन गलत मार्ग से पैसे न कमाएं.

मकरः आज के दिन आपके शत्रु स्वयं नत्मस्तक होंगे. आपको बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. आप नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं. आपको प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन खर्च की अधिकता न करें.

कुंभः आज के दिन आपका स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा. आपके प्रेम में कलह होने की सम्भावना है. आप अपनी संतान की सेहत पर ध्यान दें. आपके व्यापार में शुभता बनी रहेगी. क्या न करें

मीनः आज के दिन आपके भूमि भवन और वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकती है. आपका व्यवसाय पहले से बेहतर रहेगा, लेकिन प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here